SSC GK Question Answer in Hindi – अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एसएससी (SSC) के बारे में जरूर पता होना चाहिए. एसएससी जिसे कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के नाम से जाना जाता है. यह भारत सरकार की एक भर्ती एजेंसी है, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए कर्मचारियों की भर्ती करती है.
यदि आप एसएससी परीक्षा (SSC Exam) के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में आपको एसएससी जीके प्रश्न उत्तर हिंदी में (SSC GK Question Answer in Hindi) पढ़ने को मिलेंगे, जिससे आपका एसएससी जीके (SSC GK) काफी अच्छा होगा, जो एसएससी परीक्षा पास करने में आपके लिए मददगार साबित होगा.
एसएससी जनरल अवेयरनेस (SSC General Awareness) या एसएससी सामान्य ज्ञान (SSC General Knowledge) बढ़ाने के लिए यह लेख प्रस्तुत है, इससे आपका एसएससी जीके (SSC GK) बहुत ही अच्छा होगा.
एसएससी जीके प्रश्न उत्तर (SSC GK Question Answer in Hindi)
SSC GK Question Answer 1 to 10
Question: हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है.
Answer: खनिज
Question: मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया.
Answer: ताँबा
Question: आयुर्वेद के वैद्य चिकित्सा का भगवान किसे मानते हैं.
Answer: धन्वन्तरि
Question: कैंसर किसकी कमी से होता है.
Answer: एक शोध में सामने आया कि शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण कैंसर की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
Question: प्रथम राजीव गाँधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था.
Answer: मदर टेरेसा
Question: मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है.
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक
Question: पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था.
Answer: श्रीगुप्त
Question: कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है.
Answer: लगभग 24 घंटे
Question: बृहस्पति के कितने प्राकृतिक उपग्रह है.
Answer: 79 उपग्रह
Question: भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है.
Answer: जोग प्रपात
SSC GK Question Answer 11 to 20
Question: किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है.
Answer: किसी देश का आर्थिक विकास प्राकृतिक संसाधान, पूंजी निर्माण तथा बाजार का आकार इन तीनों कारकों पर निर्भर करता है.
Question: पहला उपग्रह सफल रूप से कब छोड़ा गया था.
Answer: 19 मार्च, 1973
Question: गुप्त युग में कौन सा विश्वविध्यालय प्रसिद्ध हो गया था.
Answer: नालंदा विश्वविध्यालय
Question: भारतीय नेपोलियन की उपाधि किसे दी गई हैं.
Answer: समुद्रगुप्त
Question: रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया.
Answer: हूणों द्वारा
Question: डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ.
Answer: मेघालय
Question: फ्रिज में कौन-सी गैस होती है.
Answer: फ्रीऑन क्लोरोफ्लोरो कार्बन–सीएफसी
Question: जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है.
Answer: पश्चिम बंगाल
Question: कोयले का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है.
Answer: झारखण्ड
Question: डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है.
Answer: जेनेवा
SSC GK Question Answer 21 to 30
Question: भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था.
Answer: दादाभाई नौरोजी
Question: आर्यभट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किस युग के साथ सम्बंधित हैं.
Answer: गुप्तवंश
Question: कितने ग्रह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है.
Answer: दो
Question: किसी शहर में वाहन से वायु अत्यधिक प्रदूषित होती है-
Answer: लेड (सीसा) से
Question: ‘हाइड्रोजन बम्ब’ किस सिद्धांत पर आधारित है.
Answer: नाभिकीय विखंडन
Question: अलजाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.
Answer: मस्तिष्क
Question: भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है.
Answer: आंध्र प्रदेश
Question: चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था.
Answer: चन्द्रगुप्त
Question: सौर उर्जा के सैल किससे बने होते है.
Answer: सोल्डर
Question: कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं.
Answer: भारत एवं श्री लंका
SSC GK Question Answer 31 to 40
Question: इलाहाबाद के स्तंम्भ में किसकी उपलब्धिया उत्कीर्ण है.
Answer: समुद्रगुप्त
Question: इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है.
Answer: सेरेब्रम
Question: पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था.
Answer: हिरोशिमा
Question: कवी कालिदास किसके राजकवि थे.
Answer: चन्द्रगुप्त
Question: कोकरोच (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है.
Answer: सफ़ेद
Question: गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था.
Answer: श्रीगुप्त
Question: दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है.
Answer: गुजरात
Question: लीमा किस देश की राजधानी है.
Answer: पेरू की
Question: महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था.
Answer: गोपालकृष्ण गोखले
Question: गुप्त राजवंश किसके लिए प्रसिद्ध था.
Answer: कला और स्थापत्य
SSC GK Question Answer 41 to 50
Question: कौन से भारतीय राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी.
Answer: डॉ जाकिर हुसैन
Question: ओजोन परत कहाँ पाई जाती है.
Answer: समतापमंडल
Question: चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है.
Answer: रावी नदी
Question: साइना नेहवाल कौन सा खेल खेलती है.
Answer: बैंडमिन्टन
Question: डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है.
Answer: ध्वनि
Question: वह अंतरिक्ष शटल कौन सा था, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने पर कल्पना चावला की मृत्यु हुई.
Answer: कोलम्बिया
Question: अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी.
Answer: चम्पा
Question: गुप्त शासन के दौरान ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान गणितज्ञ था.
Answer: आर्यभट
Question: भारत में सबसे लंबा बांध कौन सा है.
Answer: टिहरी बांध उत्तराखंड (260.5 m)
Question: किसे भारतेन्दु के नाम से पुकारा जाता है.
Answer: हरिश्चन्द्र को
SSC GK Question Answer 51 to 60
Question: शांत घाटी किस राज्य में स्थित है.
Answer: केरल
Question: गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी, वह था-
Answer: चन्द्रगुप्त 2
Question: गुप्त शासकों की सरकारी भाषा कौन सी थी.
Answer: संस्कृत
Question: चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है.
Answer: हिमाचल प्रदेश
Question: विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है.
Answer: जिंगपिंग 1 बांध, चीन (305 m)
Question: ओलम्पिक ध्वज में कितने वलय रंग है.
Answer: पाँच
Question: सुनामी का मुख्य कारण क्या है.
Answer: समुद्री सतह पर भूकम्प
Question: रस्किन बॉण्ड किस रूप में जाना जाता है.
Answer: लेखक के रूप में
Question: भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.
Answer: लखनऊ
Question: गुप्त संवत किसके द्वारा स्थापित किया गया था.
Answer: चंद्रगुप्त प्रथम
SSC GK Question Answer 61 to 70
Question: किस तत्व को सामान्यत फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है.
Answer: सोडियम बेन्जोएट
Question: मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था.
Answer: महबूब-उल-हक
Question: गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गये.
Answer: सोना
Question: गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका.
Answer: चन्द्रगुप्त 2
Question: किस ग्रह को सुबह का तारा और शाम का तारा कहा जाता है.
Answer: शुक्र
Question: वायुदाब मापने वाला यंत्र है.
Answer: बैरोमीटर
68. Question: सी. आर. दास किस नाम से विख्यात है.
Answer: देशबन्धु के नाम से
69. Question: कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है.
Answer: एग्मार्क
Question: हिन्दी फिल्म ‘इकबाल’ में कौन से क्रिकेट खिलाड़ी ने स्वयं को पेश किया.
Answer: कपिल देव ने
Question: भारत में ‘न्यूनतम मजदूरी अधिनियम’ किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था.
Answer: 1948 में
SSC GK Question Answer 71 to 80
Question: किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं.
Answer: गुप्तों के
Question: बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे.
Answer: हर्षवर्धन
Question: मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है-
Answer: राज्य के राज्यपाल के द्वारा
Question: चन्द्रगुप्त 2 और किस नाम से जाना जाता था.
Answer: विक्रमादित्य
Question: कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है.
Answer: लैक्टो मीटर
Question: भू-दिवस किस दिन मनाया जाता है.
Answer: 22 अप्रैल को
Question: इंसुलिन का आविष्कार किसने किया.
Answer: एफ बांटिंग
Question: हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था.
Answer: प्रयाग में
Question: अमरीका की खोज किसने की.
Answer: कोलंबस
Question: एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था.
Answer: बाणभट्ट
SSC GK Question Answer 81 to 90
Question: संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है.
Answer: नील
Question: एन. आर. आई श्री एल.एन. मित्तल किसके व्यापारी है.
Answer: स्टील के
Question: नासिक किस नदी के किनारे स्थित है.
Answer: गोदावरी
Question: मौसम की भविष्यवाणी में किसकी सहायता की जाती है.
Answer: भू-स्थिरीय उपग्रह
Question: महाभारत में भीष्म किसके पुत्र थे.
Answer: गंगा के
Question: हर्षवर्धन के दरबारी कवि बाणभट्ट ने अपनी जीवनी हर्षचरित कौन सी भाषा में लिखी थी.
Answer: संस्कृत
Question: सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है-
Answer: उत्तर प्रदेश
Question: अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था.
Answer: करनाल में
Question: पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है.
Answer: फफूंद
Question: हर्ष द्वारा ओजित कन्नौज सभा किसके सम्मान में की गई थी.
Answer: हुऐनत्सांग
SSC GK Question Answer 91 to 100
Question: प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है.
Answer: दुरी की
Question: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है-
Answer: 65 वर्ष
Question: पित्त का स्त्रोत क्या है.
Answer: यकृत
Question: वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है.
Answer: बैरोमीटर
Question: केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है.
Answer: महाराष्ट्र व गुजरात के बीच
Question: अलफांसो आम का घऱ कौन सा है.
Answer: रत्नागिरी
Question: कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है.
Answer: त्रिशूल
Question: अमीबा में कुल कितने शैल कोशिका होते है.
Answer: एक
Question: केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है.
Answer: सिलवासा
Question: भारत में प्रथम स्वचालित सिग्नल प्रणाली रेलवे में कब प्रारम्भ हुई.
Answer: 1928 में
SSC GK Question Answer 101 to 100
Question: किस देश में विक्रम संवत आधिकारिक कैलेंडर है.
Answer: नेपाल
Question: नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना.
Answer: 1963 में
Question: दमन गंगा नदी कहाँ बहती है.
Answer: दादर नगर हवेली
Question: नोबेल पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ.
Answer: 1901 में
Question: गाँधीजी द्वारा सन् 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम क्या था.
Answer: यंग इण्डिया
Question: उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
Answer: मालीगांव
Question: अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है.
Answer: सैडल चोटी
Question: गन्ने में चीनी का कितना प्रतिशत होता है.
Answer: 10 प्रतिशत
Question: ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी.
Answer: गोपालकृष्ण गोखले
Question: मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है.
Answer: राज्यपाल
SSC GK Question Answer 111 to 120
Question: विश्व रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है.
Answer: 8 मई
Question: अन्धी गुड़ाई से संबन्धित फसल है-
Answer: गन्ना
Question: अंग्रेजों द्वारा सबसे पहले किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी.
Answer: खुदीराम बोस
Question: रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है.
Answer: फ्रीआन
Question: भारत में प्रतिवर्ष अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है.
Answer: 5 सितम्बर
Question: भारतीय पशु चिकत्सा अनुसंधान संस्थान स्थित है.
Answer: बरेली में
Question: ‘मोती मस्जिद’ किस नगर में स्थित है.
Answer: आगरा
Question: इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं-
Answer: जे.जे.थॉमसन
Question: कन्हैयालाल सेठिया का सम्बन्ध है-
Answer: राजस्थानी साहित्य से
Question: भारतीय हरित क्रांति की जन्म स्थली है-
Answer: पंतनगर
SSC GK Question Answer 121 to 130
Question: सूर्योदय का देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है.
Answer: जापान
Question: कहाँ का जंगल ‘साइलेंट वैली’ के नाम से जाना जाता है.
Answer: केरल का
Question: मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं.
Answer: 206
Question: रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा.
Answer: बांग्लादेश
Question: विटामिन ई का सबसे अच्छा स्रोत कौन सा है.
Answer: बादाम
Question: असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे.
Answer: आत्माराम शर्मा
Question: ‘अरब सागर की रानी’ किस नगर को कहा जाता है.
Answer: कोचीन
Question: तिरूनेलवेली शहर नदी के तट पर स्थित है.
Answer: तामिरबरनी
Question: उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी, भोजन में नहीं मिलता.
Answer: विटामिन D
Question: किस मुगल शासक ने भारत में तम्बाकू की पहचान कराई.
Answer: जहाँगीर
SSC GK Question Answer 131 to 140
Question: वाहनों के अग्र दीपों हेड लाइटों में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है.
Answer: परवलीय दर्पण
Question: लोहे पर जंग लगने से उसका भार-
Answer: बढ़ता है
Question: स्वतंत्र भारत का पहला राज्य कौन सा था.
Answer:आंध्र प्रदेश
Question: हीटर के तार किस चीज के बने होते है.
Answer: नाइक्रोम
Question: राजस्थान का राज्य पक्षी है-
Answer: गोडावन
Question: अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की.
Answer: गिरीशचन्द्र घोष ने
Question: पृथ्वी की सतह से तुल्यकाली उपग्रह की दूरी कितनी होती है.
Answer: 36,000 किमी
Question: विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली असम के किस जिले में स्थित है.
Answer: पातालपूरी
Question: किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है.
Answer: निक्रोम
Question: ध्वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है.
Answer: स्टील में
SSC GK Question Answer 141 to 150
Question: ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ कब मनाया जाता है.
Answer: 24 अक्टूबर
Question: राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला स्थित है-
Answer: नई दिल्ली में
Question: किस दिन को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
Answer: 14 दिसम्बर
Question: स्मट नामक बीमारी किस फसल को सबसे अधिक प्रभावित करती है.
Answer: बाजरा को
Question: सूर्य के सबसे निकट कौन सा ग्रह है.
Answer: बुध
Question: किसे ‘भविष्य की धातु’ कहा जाता है.
Answer: टाइटेनियम
Question: ‘मानव अधिकार दिवस’ मनाया जाता है.
Answer: 10 दिसम्बर को
Question: कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवस्था में पाया जाता है.
Answer: सल्फर
Question: विलास सिंचाई योजना का सम्बन्ध है-
Answer: झालावाड़
Question: किन लोगों को भारत का सबसे पुराना निवासी माना जाता है.
Answer: निग्रीटो को
SSC GK Question Answer 151 to 160
Question: पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किसे इस्तेमाल किया जाता है.
Answer: टेट्राएथिल सीसा
Question: ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है.
Answer: तमिलनाडु
Question: यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है.
Answer: न्यूट्रॉन
Question: दिल्ली की सुल्तान ‘रजिया सुल्तान’ किसकी पुत्री थी.
Answer: शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश
Question: 26 जुलाई को मनाया जाता है-
Answer: कारगिल विजय दिवस
Question: ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है-
Answer: 4 अक्टूबर को
Question: जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं.
Answer: यशदीकरण
Question: संसद मे दोनो सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षथा कौन करता है.
Answer: लोकसभाध्यक्ष
Question: राजनीति के उस पार नामक पुस्तक के लेखक है-
Answer: ए. बी. वाजपेयी
Question: तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
Answer: चीन
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े GK के प्रश्न उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े GK के प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री से संबंधित GK के प्रश्न उत्तर
- साइंस से संबंधित GK के प्रश्न उत्तर