स्काईवॉटर मशीन जो हवा से पानी बनाती है, यह मशीन हवा से पानी कैसे बनाती है, स्काईवॉटर मशीन से जुड़ी जानकारी, अब दुर्लभ इलाकों में भी मिट सकता है जल संकट. Sky Water machines in Hindi.
स्काईवॉटर मशीन (Sky Water machines) जो हवा से पानी बनाती है, कैसे काम करती है यह मशीन?
पानी को हिंदी में जल, संस्कृत में नीर, अंग्रेजी में वॉटर (water) तो वैज्ञानिक शब्दावली में एचटूओ (H20) कहते हैं. पानी हाइड्रोजन और आक्सीजन के मिलने से बनता है. हवा मे मौजूद आक्सीजन और हाइड्रोजन के सहारे पानी बनता हैं.
स्काईवॉटर मशीन को हवा से पानी में बदलने के लिए चार चरणों से गुज़रना पड़ता है. सबसे पहले मशीन में मौजूद कंडेंसर वातावरण की नमी को यंत्र में फिल्टरों तक पहुंचाता है. फिल्टरों से गुज़र कर हवा कंडेंसर में लगी ठंडी ओज़ोन क्वाइल से टकराती है. क्वाइल से टकराव के बाद नमी युक्त हवा पानी की बूंदों में बदल जाती है. इसके बाद पानी की बूंदे कंडेंसर से सटी पानी की टंकी में पाइप के माध्यम से पहुंच जाती है.
इस मशीन मे नमी से पानी सोखने वाले कंडेंसर बहुत तेज़ी से काम करते हैं. इससे कम समय में अधिक मात्रा में पानी इकट्ठा किया जा सकता है. यह उपकरण लगाकर आप मिनरल वॉटर (Mineral water) बेचने का एक उद्योग भी शुरू कर सकते हैं.
भारत में उत्तर प्रदेश, मेघालय और कर्नाटक राज्यों में 100 से अधिक संयंत्र लग चुके है. उत्तर प्रदेश में स्काईवॉटर पानी जनरेटर मशीन (Skywater water generator machine) का पहला संयंत्र लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान (एसजीपीजीआई) में लगाया गया है.
इसका निरिक्षण कर चुकी डॉक्टरों की टीम ने इस संयंत्र के प्रयोग को लोगों के स्वास्थ के लिए लाभकारी और सुरक्षित बताया है. उत्तर प्रदेश के अलावा भारत में मेघालय और कर्नाटक राज्यों में ऐसे 100 संयंत्रों को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है.
बाज़ार में स्काईवॉटर मशीन के 100 लीटर, 250 लीटर, 5000 लीटर और 1,0000 लीटर के मॉडल उप्लब्ध हैं. यह हर दिन 300 गैलन पानी अर्थात् 1,000 लीटर प्रतिदिन पानी बड़े आराम से उप्लब्ध कराती है. इस मशीन की कीमत तीन लाख से लेकर बारह लाख रुपए तक है.
चार स्टेज में काम करती है यह मशीन – (Sky Water machines in Hindi)
- यह मशिन सबसे पहले हवा को साफ करती है, जिससे प्रदूषक तत्व पानी में न जाये.
- हवा की नमी का पानी में बदलाव होता है. हवा में कम से कम 60 प्रतिशत नमी जरूरी है.
- पानी को कार्बन और ओजोन फिल्टरेशन के माध्यम से साफ किया जाता है.
- अंत मे पानी के स्वाद को बदलने के लिए कुछ मिनरल्स मिलाये जाते है.
किस प्रकार से फायदेमंद है यह मशिन – (Sky Water machines in Hindi)
- यह मशीन बॉर्डर पर जवानों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराती है.
- निर्जल क्षेत्र मे इस मशिन के उपयोग से वहाॅॅ का जलसंकट पुरी तरह से मिट जायेगा.
- कृषी उपज मे इसका अच्छा फायदा होगा.
- यह मशिन रेगिस्तान में भी पानी बना सकती है.
- यह पाणी पुरी तरह से शुद्ध रहता है, प्रदूषण रहित पानी बन जाता है.
- यदि हवा में नमी अधिक है, तो यह मशीन रोजाना दो हजार लीटर पानी देगी.
- कम नमी वाले मौसम में, यह मशीन दिन में 500 लीटर तक पानी देगी.
यकीनन दोस्तों यह मशीन काफी उपयोगी है. आपने देखा होगा कि देश के कई राज्यों में पानी की कमी के कारण किसानों, उद्यमियों और आम लोगों को कितना नुकसान होता है. कई बार तो पीने के पानी के लिए भी बहुत भागदौड़ करनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में, आप खुद समझ सकते हैं कि यह मशीन कितनी उपयोगी हो सकती है.