सिर्फ 50000 रुपए से शुरू करें ये बिजनेस होगी लाखो की कमाई, अगर आप हर महीने लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, तो 50 हजार से यह Business शुरू करें और बाकी पैसा सरकार देगी. आइये क्या है Scheme इसके बारे में जानते है पूरी जानकारी.
50 हजार रूपए से शुरू करे ये बिजनेस और लाखो रूपए कमाए हर महीने
दोस्तों, Business व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार मिलने के लिए कई सारी योजनाये बनाई है. कई योजनाओं के तहत, सरकार एक नया उद्योग शुरू करते समय आसान शर्तों पर Loan के साथ Subsidy भी प्रदान करती है. ऐसी योजनाओं की जानकारी के अभाव के कारण, कुछ युवा और बेरोजगार लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है.
आपको बता दें कि सरकार ने एक Scheme बनाई है इस Scheme का नाम “उद्यमी योजना” है, इस योजना का लाभ लेकर बेरोजगार व्यक्ति अपना खुद का Business शुरू कर सकता है. इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 40 प्रतिशत तक Subsidy भी मिलती है और कम ब्याज दर पर 55 प्रतिशत तक Loan भी मिलता है. लोन और सब्सिडी के साथ कुछ अन्य सुविधाएं प्रदान करती है. जिसकी जानकारी आपको आगे पढ़ने को मिलेगी.
उद्यमी योजना का महत्व
उद्यमी योजना का उद्देश्य बेरोजगार व्यक्ति को उद्योग प्रदान करना है. क्वॉयर बोर्ड छोटे बड़े और मध्यम वर्ग के उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है. यह योजना नारियल से बने उत्पादों को ही बढ़ावा देती है. क्वॉयर बोर्ड के माध्यम से ही यह उद्यमी योजना (Entrepreneurial scheme) शुरू की गई है.
इस योजना में परियोजनाओं के लिए 10 लाख रुपये तक की Subsidy दी जाती है. यदि व्यवसाय शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ 5 प्रतिशत राशि है, तो आप उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में आपका आवेदन पास होने के बाद, आपको बैंक से 7 साल के लिए 55% तक Loan मिलता है और 40% तक सब्सिडी क्वॉयर बोर्ड के तहत मिलती है.
उद्यमी योजना के लाभ
- इस योजना के तहत, सरकार Loan और Subsidy के साथ और अधिक सेवाएँ भी देती है.
- यह योजना क्वॉयर Business करने वाले व्यापारीयों को एक समूह के तहत एक साथ जोड़े रखती है और उन्हें Marketing support करती है.
- अगर व्यापारी Products Marketing के किसी भी प्रदर्शनी में जाते है तो उन्हें क्वॉयर बोर्ड के तहत उसका पूरा खर्चा दिया जाता है.
- क्वॉयर बोर्ड शोरूम उत्पादन शुरू करने में व्यापारी की Financial help करता है, इसके अलावा भी बहुत कुछ सहायता की जाती है.
नारियल जटा से कौनसी चीजे बनती है?
- नारियल के जटा से फ्लोर मेट्स, डोर मेट्स, ब्रश, मैट्रेस (गद्दे), फ्लोर टाइल, फोम मैट्रेस, आदि, चीजे बनती है.
- कुछ कपड़े बनाने के लिए भी नारियल के जटा का उपयोग किया जा रहा है.
- नारियल के जटा से Cooler की खस और रस्सी भी बनाई जाती है.
- फैंसी और डिजाइन की रचनात्मक वस्तुएं भी नारियल के जटा से बनाई जा रही हैं.
आवेदन कौन कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति, कंपनी, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठन, समाज, सहकारी समिति, संयुक्त समूह, धर्मार्थ ट्रस्ट, आदि, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आप जिस जगह पर ये Business शुरू करना चाहते है उस जगह की फोटोकॉपी.
- क्वॉयर बिजनेस से जुड़े जरूरी दस्तावेज जरुरी है.
- पहचान प्रमाणपत्र, पत्ता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो.
- बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट प्लान कॉपी.
आवेदन कैसे करे?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को क्वॉयर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद वहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना और उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
- उसके बाद इस फॉर्म कों क्वॉयर बोर्ड ऑफिस, जिला उद्योग केंद्र या क्वॉयर प्रोजेक्ट ऑफिस में जमा करना होगा.
- आवेदनकर्ता क्वॉयर बोर्ड ऑफिस, जिला उद्योग केंद्र, क्वॉयर प्रोजेक्ट ऑफिस, ग्राम पंचायत या नोडल एजेंसी में भी आवेदन कर सकते है.
Author: Rajesh Kumar
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड
- नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- यदि सस्ते में लोन चाहिए तों बनवाये यह कार्ड
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Sirf 50000 me shuru kare ye business, Sirf 50000 lagaye lakho ki kamaye.
इस लेख को शेयर करने के लिए धन्यवाद.
Keep visiting Rakesh Ji.