सेना में करियर कैसे बनाये (Sena me career kaise banaye tips in Hindi) सेना में अपना करियर बनाने या नौकरी पाने के लिए क्या करे? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आज के समय में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं, सेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह लेख आपके लिए है. आज हम इस लेख में सेना में करियर कैसे बनाये (Sena me career kaise banaye) सेना में करियर बनाने के लिए क्या करे? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. यकीनन यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा.
सेना में नौकरी पाने से जुड़ी जानकारी (Sena me career kaise banaye tips in Hindi)
दिल में देशसेवा का जज्बा रखने वालों के लिए सबसे अच्छी फील्ड यानी सेना है. अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते हैं या सेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि इस लेख में “सेना में करियर कैसे बनाये” (Sena me career kaise banaye) से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से दी जा रही है.
बता दें कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स इन तीनों विंगों में जाने के कई तरीके हैं. आज हम यहां सेना के इन तीनों विंगो में नौकरी पाने के तरीके से संबंधित एवं सेना में करियर बनाने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा कर रहे हैं. आइए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और “सेना में अपना करियर कैसे बनाये (How to make a career in the sena) से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
सेना में करियर की संभावनाए (Sena me career ki sambhavnaye)
देशसेवा करने के इच्छुक लोगों के लिए सेना में भर्ती होकर देशसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान करना यह सबसे बेहतर तरीका है. इतना ही नहीं, इसमें आप अपना करियर भी बना सकते है. देश में कई सैन्य बल है जिनमे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स यह प्रमुख बल है. जिनमे अलग अलग पदों पर भर्ती होती है. इन तीनों विंग के सैनिकों को अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाती हैं.
इन तीनों विंगों में यानी थलसेना, नौसेना और वायु सेना में हर साल हजारों पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाती है, इसलिए सेना में करियर की संभावना बढ़ जाती है. इन तीनों विंग में आवेदकों का चयन एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षाओं के तहत किया जाता है. जिसके लिए शैक्षिक और शारीरिक योग्यता महत्वपूर्ण होती है.
सेना में भर्ती होने के लिए क्या करें (Sena me bharti hone ke liye kya kare)
एनडीए के लिए पात्रता (Eligibility for NDA)
- आवेदकों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 12 वी कक्षा पास होना चाहिए.
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
- उम्मीदवार की उम्र 16 1/2 से 19 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- आर्मी के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से 12 वी पास है तो भी वह पात्र है.
- नेवी के लिए उम्मीदवार 12 वीं में सायंस में भौतिकी और गणित में पास होना चाहिए.
- एयरफोर्स के लिए उम्मीदवार 12 वीं में सायंस में भौतिकी और गणित में पास होना चाहिए.
- एनडीए के पात्रता की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सीडीएस के लिए पात्रता (Eligibility for CDS)
- आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक पास होना चाहिए.
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
- उम्मीदवार की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- आर्मी के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट पास होना चाहिए.
- नेवी के लिए उम्मीदवार भौतिकी और गणित विषय में बीएससी पास या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- एयरफोर्स के लिए उम्मीदवार भौतिकी और गणित विषय में बीएससी पास या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- सीडीएस के पात्रता की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सेना में करियर कैसे बनाये (Sena me career kaise banaye tips in Hindi)
अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं, तो आप सेना में अपना करियर बना सकते हैं. सेना में भर्ती होने के लिए हर साल हजारों-लाखो लोग आवेदन करते हैं. लेकिन उनमें से केवल कुछ ही लोगों को सेना में नौकरी मिलती है. क्योंकि आज के समय में सेना में भी बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है. बता दें कि शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों को ही सेना में नौकरी मिलती है.
अगर आप सेना में नौकरी पाना या करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ शार्ट टिप्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए. यकीनन वह टिप्स बेहद उपयोगी साबित होंगे.
सेना में करियर बनाने के लिए शार्ट टिप्स (Short tips for making career in Sena)
- सबसे पहले, आप तय करें कि आप आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में से कौन से विंग में नौकरी पाना चाहते हैं.
- सेना में नौकरी पाने के लिए छात्रों को दसवीं कक्षा से ही तैयारी में जुट जाना चाहिए.
- 10 वीं, 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए.
- संभव हो तो 10 वीं, 12 वीं सायंस फैकल्टी में भौतिकी और गणित में पास करना चाहिए.
- यदि आप एनडीए के तहत सेना में भर्ती होना चाहते है तो आपको 12 वीं के बाद एनडीए की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
- वैसे, छात्र एनडीए और सीडीएस परीक्षा की तैयारी घर पर भी कर सकते है.
- लेकिन अगर आपके पास पैसे का बजेट है तो आप इसके लिए कोचिंग भी लगा सकते है.
- आप घर पर “सेना भर्ती परीक्षा” की किताबों का अध्ययन करके परीक्षा की तैयारी कर सकते है.
- परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न समझने के लिए संबंधित परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र जमा करे.
- सेना में नौकरी पाने के लिए अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास होना बहुत जरूरी है. इसलिए परीक्षा की तैयारी करना आवश्यक है.
- सेना में नौकरी पाने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट की भी तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि अधिकांश छात्र इस टेस्ट से ही बाहर हो जाते है.
- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दौरान अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करे.
- अधिक अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. जिसमे चयनित आवेदकों के नाम शामिल होते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Sena me career kaise banaye tips in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके आलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: सेना में करियर कैसे बनाये (Sena me career kaise banaye tips in Hindi) सेना में अपना करियर बनाने या नौकरी पाने के लिए क्या करे?
Mujhe sena me career banana hai. mai desh ki sewa karta chahta hu. I love my country.
hello sir mai kaushal mai 12th art strim se pass ho aur parcentej 53.4 hai aur sir maine NDA ii 2019 me army post ke liye apply kiya hai to sir mera admit card aayga
हां आपका एडमिट कार्ड आएगा. आर्ट वाले आर्मी के लिए आवेदन कर सकते है.
Hello sir mai kaushal sir indian army solder tredsman me mess keper post pe apply karne ke liye 8th ki marksheet pe kisi adhikari ke signture hona chaiye
हां ज़ेरॉक्स कॉपी को अटेस्टेड करा लीजिये.
Hello sir to 8th ki marksheet ko ateshted kha se karwaye sir
कुछ लोगों कों ये अथोर्टी होती है कि वे दस्तावेजो attested कर सकते है. आप अपने गाव के सरपंच, नगराध्यक्ष से जाकर इसके बारे में पूछ सकते है कि आपके गाव में इसकी अथोर्टी किसके पास है.
Hello sir mai 10th pass aur total parcentej mark 52.3 hai but mai maths subject me fell ho to kya mai army solder tredsman ka 10th level se apply kar sakta ho
हां दसवीं पास आवेदन कर सकते है.
Sir army gd me 12th pass ab apply nhi kar sakte kya
कर सकते है.. क्यों क्या हुआ?
Sir army gd ki qualifiction me badlao hua hai 2019 me
नहीं ऐसा कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है, 12वीं पास इसके लिए योग्य है.
Sir meri 8th ki marksheet pe pradhana charya ke sine aur mohar lgi hai to tredsman ka apply ho jayga na sir aur apply karne ke liye kya 8th ka roll no chahiya hota hai kya
हां अप्लाई हो जाएगा. रोल नंबर जरुरी नहीं.
Kanpur nagar 2019 me army rally ki date kya hai
इसकी जानकारी आप गूगल में सर्च करके प्राप्त कर सकते है.
Hello sir NDA ki ssb me kya pocha jata hai aur ssb kya sir hindi layngvej me de sakte hai
सेना से जुड़े तथा जनरली सवाल पूछे जाते है, हां दे सकते है.
Hello sir 10th me agar ek subject me fell walo ka navy mr ka admitcard kya aata hai
Sir mai rohit
Mai ne art se 10 vi pass ki hai kya mai cisf ya bsf mai ja sakta hu
>> CISF में नौकरी कैसे पाये
>> BSF में नौकरी कैसे पाये
यह दोनों आर्टिकल पढ़े..