साइंस में करियर कैसे बनाये (Science me Career kaise banaye? in Hindi) साइंस करियर टिप्स, साइंस में रोजगार के अवसर, साइंस के बाद करियर विकल्प (How to make a career in science) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आज हम इस लेख में विज्ञान में करियर कैसे बनाये? (Science me Career kaise banaye? in Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि साइंस विषय चुनने के बाद, आपके पास किन क्षेत्रों में नौकरी के विकल्प हैं? और कौन कौनसी नौकरियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं? इससे जुड़ी जानकारी.
साइंस में करियर कैसे बनाये (Science me Career kaise banaye? in Hindi)
भारत में, अधिकांश छात्रों को 10 वीं पास करने के बाद 11 वी और 12 वी की पढ़ाई के लिए साइंस विकल्प का चयन करने के लिए कहा जाता हैं. लेकिन 12 वी पास करने के बाद कुछ छात्र स्पर्धापरिक्षा की तैयारी करते है और कुछ छात्र डिग्री की पढाई करते है. जिसमे बीएससी, बीए या बी.कॉम का चयन करते है.
इनमे से कई छात्र “बीएससी साइंस” चुनते है और कुछ छात्र बीए या बी.कॉम चुनते है. सामान्य तौर पर देखा जाए तो साइंस चुनने वाले छात्र ज्यादातर इंजीनियर, डॉक्टर या सेना में करियर बनाते है और इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं भी ज्यादा होती है.
आपको बता दे कि, विज्ञान ने दुनिया के हर क्षेत्र में अपना नाम बनाया है. उदाहरण के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम. इन्होंने कड़ी मेहनत के बाद महान वैज्ञानिक का पद हासिल किया है. साइंस क्षेत्र में ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं जिन्होंने विज्ञान के माध्यम से आसमान को छू लिया है. अगर आप साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको भी कड़ी मेहनत करनी होगी.
साइंस के बाद करियर की संभावनाएं (Science ke bad Career ki Sambhavnaye)
आपको बता दें, 12 वीं विज्ञान या बीएससी विज्ञान की डिग्री प्राप्त करने के बाद, छात्रों के पास सरकारी नौकरी पाने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई विकल्प होते हैं. ज्यादातर छात्र सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं. जो लोग नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत सारी नौकरियां हैं, नौकरी के विकल्पों में डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी बनने की संभावना है, इन विकल्पों के अलावा, अन्य करियर विकल्प भी मौजूद हैं, जिनके बारे में हम आगे जानने वाले है.
साइंस के बाद करियर विकल्प (Career Options After Science)
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र एमएससी, पीजी, पीएचडी, डी.फार्म और बीएससी कृषि आदि कई तरह की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
- अगर आपने साइंस में पीसीएम या सीबीझेड से स्नातक किया है तो आप मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी या नर्सिंग जैसे क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं.
- साइंस में मैनेजमेंट क्षेत्र से एमबीए करके हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लेबोरेट्री मैनेजमेंट या आईटी मैनेजमेंट में नौकरी पा सकते है.
- बारवीं साइंस के बाद छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश ले सकते है और इंजीनियरिंग में करियर बना सकते है.
- साइंस में स्नातक के बाद यूपीएससी के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- साइंस के माध्यम से बीएससी सीएस, आईटी, बीसीए करके आईटी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- बता दें कि साइंस की पढाई करने के बाद छात्र बैंकिंग और कृषि क्षेत्र में भी नौकरी पा सकते है.
- जो छात्र सेना में नौकरी पाना चाहते है वे नेवी, एयर फोर्स या आर्मी में नौकरी पा सकते है.
- साइंस की पढाई करने वाले छात्र सड़क परिवहन, रेलवे विभाग या एयरपोर्ट में कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- साइंस में स्नातक पास करने के बाद छात्र वन विभाग में कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- विज्ञान की पढाई करने वाले छात्र बिजली विभाग, डाक विभाग या अन्य सभी सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है.
यह भी पढ़े (Also read)
बता दे कि, साइंस में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों के लिए नौकरी के कई विकल्प उपलब्ध होते है. इसके अलावा जो साइंस के छात्र इन्टरनेट में रूचि रखते है वे भी इन्टरनेट के माध्यम से रोजगार पा सकते है. कई फ्रीलांस वेबसाइटे ऑनलाइन जॉब देती है. जिसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
साइंस अध्ययन के बाद अच्छी नौकरी के लिए इन बातों का ध्यान रखें
यदि आपको साइंस में रूचि है और उसके माध्यम से आप अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान देना आवश्यक है.
- विज्ञान का अध्ययन करते समय, सभी विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
- विज्ञान के सभी विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
- नौकरी के लिए जो परीक्षा होती है, उस परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करे.
- क्योंकि नौकरी के लिए केवल उच्च स्कोरिंग छात्रों का चयन किया जाता है.
- इसलिए परीक्षा में अधिक अंक पाने के लिए परीक्षा की पूर्व तैयारी करना बेहद अनिवार्य है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Science me Career kaise banaye? in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: साइंस में करियर कैसे बनाये (Science me Career kaise banaye? in Hindi) साइंस करियर टिप्स, साइंस में रोजगार के अवसर, साइंस के बाद करियर विकल्प (How to make a career in science)
kya bsc ke forest me naukri pa sakte hai? agar pa sakte hai to kaise?
आप नीचे दिए गए लिंक चेक करे..
>> फ़ॉरेस्ट में नौकरी कैसे पाए
>> फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने
>> फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
Career in science ke bare me upyogi jankari mili h thanks.