* RAM क्या है? – What is RAM? *
RAM क्या है? और RAM का क्या उपयोग है? RAM का Full form क्या है? और यह कहां उपयोग किया किया जाता है? तथा RAM कितने प्रकार के होते है? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
जाने- रैम (RAM) क्या है? और रैम का क्या उपयोग है?
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊंगा कि RAM क्या है? और RAM का क्या उपयोग है? RAM का Full form क्या है? और यह कहां उपयोग किया किया जाता है? तथा RAM कितने प्रकार के होते है?
इससे संबंधित सभी जानकारी आप इस पोस्ट में जानने वाले है. तो यदि आप RAM के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. तो आइए अब बिना समय गवाएं रैम (RAM) क्या है? और रैम का क्या उपयोग है? इसके बारे में जानते हैं.
दोस्तों, आप देख रहे होंगे कि इस समय Technology लगातार बढ़ रही है, और इस समय हमें Technology का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है. अगर ऐसे में हमें Technology का जरा भी ज्ञान नहीं है, तो हमें अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
दोस्तों, वर्तमान में लगभग सभी के पास Smartphone आ चुके है, कई लोगों के पास Laptop और Computer भी उपलब्ध है. इन सभी में RAM का उपयोग होता है, इसी RAM के बारे में इस पोस्ट में मै आपको जानकारी देने जा रहां हूँ.
रैम क्या है? (What is RAM)
रैम (RAM) एक प्राइमरी मेमोरी है. इसे Main memory या प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं. RAM का उपयोग Mobile, laptop या Computer इत्यादि Electronic चीजों में किया जाता है.
–> RAM Full Form – रैम का फुल फॉर्म – Random Access Memory होता है.
रैम (RAM) का उपयोग
RAM किसी भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में लगा होता है. RAM से ही हमारा मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर चलता है. बिना RAM के हमारा Mobile, laptop या Computer काम ही नहीं करेगा.
जब आप कभी Mobile, laptop या Computer खरीदने गए होंगे, तो वहां आपने दूकानदार से RAM के बारे में जरुर सूना होगा कि RAM कितनी होनी चाहिए, आपको कितनी RAM की आवश्यकता है.
Mobile खरीदते समय दुकानदार इस बात पर ज्यादा फोकस नहीं करते है, लेकिन Laptop या Computer खरीदते समय इस बात पर जरुर फोकस किया जाता है कि RAM कितनी चाहिए.
तो आइये अब आगे जानते है- RAM के कार्यों के बारे में, RAM कैसे काम करता है, कैसे किसी App या Software को Run करने के लिए RAM आवश्यक है, RAM क्यों आवशयक है, आदि के बारे में.
RAM का कार्य
रैम (RAM) का मुख्य कार्य किसी System को Space देकर Run करना या किसी App या Software को Run करना है. आइए इसके बारे में हम आपको बेहतर तरीके से समझाते हैं, ताकि आप अच्छे से समझ सके.
मान लीजिए आप अपने Mobile, laptop या Computer में किसी Applications या Software को Install करते हैं, तो वह आपके Mobile, laptop या Computer के Storage में Store होता है.
उसके बाद जब आप उस App या Software को Run करते हैं, अथवा चालू करते हैं, तो वह RAM का सहांरा लेता है, और वह RAM के सहारे से App या Software हमारे System में चलता है.
जब आप App या Software को Run करते है, या सिस्टम को Off करते हैं, तो RAM में कोई भी Data store नहीं होता है, वह Data उसमें से Delete हो जाता है. RAM का उपयोग बस System और किसी App या Software को Run करना ही है.
RAM के प्रकार
रैम (RAM) मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
- SDRAM (DRAM)
- SRAM
इन दोनों RAM में क्या अंतर है?
SDRAM (DRAM) – इसका फुल फॉर्म Dynamic Random Access Memory, DRAM की स्पीड काफी खराब तथा धीमा होती है, DRAM सस्ता होता है, DRAM में 1 ट्रांजिस्टर लगा होता है, DRAM में बिजली की खपत अधिक होती है, DRAM आकार में काफी बड़ा होता है.
SRAM – इसका फुल फॉर्म Static Random Access Memory होता है, SRAM की स्पीड काफी अच्छी और तेज होती है, SRAM काफी महंगा होता है, SRAM में 6 ट्रांजिस्टर लगे होते है, SRAM में बिजली की खपत काफी कम होती है, SRAM आकार में काफी छोटा होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, आपने इस पोस्ट में जाना कि RAM क्या है? और RAM का क्या उपयोग है? RAM का Full form क्या है? और यह कहां उपयोग किया किया जाता है? तथा RAM कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों यदि आपको रैम (RAM) क्या है? और रैम का क्या उपयोग है? यह पोस्ट अच्छा लगे, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें, और ऐसे ही Technology से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे.