पोस्ट ऑफिसर कैसे बने? (Post Officer Kaise Bane in Hindi) पोस्ट में ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए? (Post Officer ki Naukri kaise paye) डाक अधिकारी की भर्ती पात्रता.
आज हम इस आर्टिकल में डाक अधिकारी यानी पोस्ट ऑफिसर कैसे बने? (Post Officer Kaise Bane in Hindi) पोस्ट ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानने वाले है. बहुत से लोग डाकघरों में अधिकारीयों की भर्ती कैसे होती है? इसके बारे में जानना चाहते होंगे. इसी उदेश्य से यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
डाक अधिकारी कैसे बने (Post Officer Kaise Bane Details in Hindi)
हर साल डाक विभाग में भर्ती होती है. नौकरी पाने के लिए आपको बहुत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है. डाक विभाग में अधिकारी बनने के लिए, आपका स्नातक होना आवश्यक है. इसके अलावा, आपको संबंधित लिखित परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी. लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद ही आप इस नौकरी के लिए योग्य होते हैं. आइए अब आगे जानते है कि पोस्ट ऑफिसर (Dak adhikari) बनने के लिए और क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे जुडी जानकारी.
पोस्ट ऑफिसर के लिए आवेदन करने की पात्रता (Eligibility to apply for post officer)
- पोस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदक स्नातक होना आवश्यक है.
- आवेदक का कंप्यूटर में MSCIT या CCC कोर्स होना आवश्यक है.
- पदों के अनुसार आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए.
पोस्ट ऑफिसर के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for Post officer)
आप, पोस्ट ऑफिसर (Dak adhikari) की भर्ती के अनुसार, आप संबंधित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट (Graduation Certificate).
- लिविंग सर्टिफिकेट (Leaving Certificate).
- आधार कार्ड (Aadhar Card).
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
आप इन दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वैसे, भर्ती अधिसूचना में किस वेबसाइट पर आवेदन करना है? आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? और सभी जरुरी पात्रता की जानकारी दी गई होती है. आपको उस जानकारी का पालन करना चाहिए.
परीक्षा की तैयारी (Competition Preparation)
परीक्षा उतीर्ण करने के लिए, आपको परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप “पोस्टल रिक्रूटमेंट बुक्स” खरीदकर भी सेल्फ स्टडी कर सकते हैं. आपको इससे बहुत फायदा होगा.
इसके अलावा आपको डाक भर्ती के पुराने प्रश्न पत्र जमा करने चाहिए. जिससे आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न की अच्छी जानकारी हो जाएगी. जिससे आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.
पढ़ाई कैसे करें (How to study)
हमें अध्ययन करते समय शांत वातावरण की आवश्यकता होती है. हम बहुत शोर सराबे में अध्ययन नहीं कर सकते. इसके अलावा, हमें अपने निजी जीवन में आने वाली समस्याओं को भूलकर पढ़ाई में ध्यान लगाना होगा. यदि संभव हो, तो आप अपने दिमाग को शांत और खुश रखने के लिए योगा करे. निश्चित रूप से आप बहुत अच्छी तरह से अध्ययन करने में सक्षम होंगे.
अध्ययन का समय निर्धारित करें (Schedule the study)
आपको अध्ययन करने के लिए समय को विभाजित करने की आवश्यकता है. आप एक टाइम टेबल बनाये और उसी के आधार पर आप अध्ययन शुरू करे. आपको दिन में 24 घंटे मिलते हैं, आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार वह 24 घंटे बिताते हैं. इसमें से आपको अध्ययन के लिए केवल 2-3 घंटे की आवश्यकता है. आप इस समय को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.
ऐसा माना जाता है कि सुबह का समय अध्ययन के लिए बहुत अच्छा होता है. क्योंकि इस समय आसपास का वातावरण भी शांत होता है और इस समय आप मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं.
डाक विभाग में पदों की भर्ती (Recruitment of posts in Postal Department)
डाक विभाग भारत का सबसे पुराना सरकारी विभाग है. इसका दायरा आज देश के हर कोने में बिखरा हुआ है. शहरी विभाग में पोस्ट मास्टर और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं. लेकिन ग्रामीण विभाग में, केवल एक डाक अधिकारी और उसके दो सहायक कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं.
परीक्षा का सिलेबस (Examination Syllabus)
- इंग्लिश ग्रामर (English grammar)
- जनरल नॉलेज (General knowledge)
- गणित (The Mathematics)
- करंट अफेयर्स (Current Affairs)
आपको इन चार विषयों के आधार पर परीक्षा का सिलेबस मिलता है. यह इतना कठिन भी नहीं है. अगर आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से करते हैं तो यकीनन आप इस परीक्षा को पास करके नौकरी पा सकते हैं. बता दें कि हर साल कई लोगों को डाक विभाग में संबंधित पदों पर नौकरियां मिलती हैं, आपको भी मिल सकती है.
पोस्ट ऑफिसर की चयन प्रक्रिया (Post Officer’s Selection Process)
सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जो उम्मीदवार अच्छे अंकों के साथ डाक परीक्षा पास हो जाते है, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. जो इस प्रकार है-
- पहले दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाता है.
- उसके बाद कौशल परीक्षण किया जाता है.
- उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार किया जाता है.
- यहीं से योग्य उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है.
इस तरह से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को उनके काम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है और फिर कुछ दिनों बाद नौकरी सौंप दी जाती है.
पोस्ट ऑफिसर का काम (Post Officer’s work)
बता दें कि पोस्ट ऑफिस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य के लिए पोस्ट ऑफिसर जिम्मेदार होता है. यह एक बहुत ही जिम्मेदार पोस्ट है. पोस्ट ऑफिसर को दस्तावेजों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य करना होता है. उदाहरण के लिए, डाक संबंधी सभी कार्य उनके माध्यम से ही किए जाते हैं.
पोस्ट ऑफिस से जुड़ी कुछ बातें (The Post Office)
डाकघर एक सुविधा है, जो पत्रों को एकत्र करने, पोस्ट करने, छांटने, पत्र पहुंचाने आदि का कार्य करता है. यह पोस्टल सिस्टम के तहत काम करता है. देश के सबसे व्यस्त कार्यालयों में इसका उल्लेख है. यह केंद्र सरकार के अधीन काम करता है.
- लॉर्ड क्लाइव ने 1766 में भारत में पहली डाक प्रणाली की स्थापना की थी.
- रेल पोस्ट सेवा 1863 में शुरू की गई थी.
- पोस्टकार्ड की शुरुआत 1879 में हुई थी.
- मनीआर्डर सेवा 1880 में शुरू की गयी थी.
- पिन कोड 1972 में शुरू किया गया था.
- डाक जीवन बीमा 1984 में शुरू किया गया था.
- स्पीड पोस्ट (EME) सेवा 1986 में शुरू की गई थी.
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा 1995 में शुरू किया गया था.
- बिजनेस पोस्ट सेवा 1997 को प्रारंभ किया गया था.
- इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सर्विस (EFT) 2001 से शुरू की गई थी.
नौकरी से जुड़ी कुछ बातें (Some job related things)
दोस्तों, बढ़ती बेरोजगारी के अनुसार, जब भी नौकरी का नोटीफिकेशन आता है तो बहुत सारे आवेदन किए जाते हैं. इसलिए हमें प्रतियोगिता का सामना करने के लिए परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करनी होगी. इस लेख में, हमने आपको पोस्ट ऑफिसर कैसे बने? पोस्ट में ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए? के बारे में जानकारी दी है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Post Officer Kaise Bane in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: पोस्ट ऑफिसर कैसे बने? (Post Officer Kaise Bane in Hindi) पोस्ट में ऑफिसर की नौकरी कैसे पाए? (Post Officer ki Naukri kaise paye) डाक अधिकारी की भर्ती पात्रता.