क्या PCS से IAS बन सकते है? PCS से IAS कैसे बनते है? क्या एक PCS अफसर आईएएस अधिकारी बन सकता है? एक PCS कब IAS बनता है? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya pcs se ias ban sakte hai

PCS क्या है?

  • PCS Full Form in English – Provincial Civil Service
  • Full Form in Hindi – प्रांतीय सिविल सेवा

उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यकारी शाखा की प्रशासनिक सिविल सेवा है पीसीएस. पीसीएस अफसर (PCS Officer) यानी प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी, जो उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित PCS exam उतीर्ण करते है, उन्हें PCS Officer के रूप में नियुक्त किया जाता है. जितने भी PCS Officer नियुक्त किये जाते है वह सभी राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है.

PCS Officer की नियुक्ति कानून व्यवस्था और राजस्व प्रशासन के रखरखाव के लिए, विभिन्न स्तरों जैसे जिला, मंडल और उप-मंडल में पदों को संभालने के लिए की जाती है.

PCS की परीक्षा हर साल राज्य लोक सेवा आयोग ((Uttar Pradesh Public Service Commission) ) द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को विभिन्न पदों पर जैसे- एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति मिलती है.

 

IAS क्या है?

  • IAS full form in English – Indian Administrative Service
  • IAS full information in Hindi – भारतीय प्रशासनिक सेवा

एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) का देश और समाज में बहुत सम्मानित स्थान होता है. इसलिए हर साल लाखों छात्र आईएएस बनने के लिए आवेदन करते हैं.

आईएएस यानी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” (Indian Administrative Service). यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, इसके अधिकारी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

 

क्या PCS से IAS बन सकते है? PCS से IAS कैसे बनते है?

अगर आप जानना चाहते है कि क्या PCS से IAS बन सकते है? तो इसका जवाब ‘हाँ है. जी हाँ एक PCS अफसर IAS अधिकारी बन सकता है. लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी धीमी होती है, क्योंकि एक PCS को IAS बनने के लिए विभिन्न पदोन्नतियों से गुजरना पड़ता है.

एक PCS को IAS अधिकारी के रूप में प्रमोशन होने में 15-20 साल लगते हैं. केवल यहीं नहीं, इसके लिए अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड की जाँच भी होती है कि वे IAS अधिकारी बनने के लायक है या नहीं. जैसे- सेवाकाल के दौरान उसके खिलाफ कोई आरोप पत्र दाखिल नहीं होना चाहिए, चयन के समय उसकी उम्र 54 वर्ष से कम होनी चाहिए, आदि.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या PCS से IAS बन सकते है? PCS से IAS कैसे बनते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya PCS se IAS ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *