Tags: ok ka full from kya hai in hindi, hindi me ok ka full from kya hota hai, what is the full from of ok in hindi, ok ka kya matlab hota hai, what is the meaning of ok in hindi, ओके का फुल फॉर्म क्या है, ओके का मतलब क्या है
OK ka full form: अगर आप OK का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको OK का Full Form क्या है? इसके बारे में बताएंगे, साथ ही आपको OK से संबंधित अन्य जानकारी से भी परिचित कराएंगे. अगर आप OK का Full Form जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
दोस्तों OK इस शब्द को आपने हजारों बार बोला होगा, क्योंकि OK यह शब्द बार बार बोला जाने वाला शब्द है. वैसे OK इस शब्द का अर्थ “ठीक है” होता है, लेकिन “ठीक है” से ज्यादा हम लोग “OK” बोलना पसंद करते है. लेकिन क्या आप जानते है कि OK का Full Form क्या है? व्हाट इस द फुल फॉर्म ऑफ़ ओके इन हिंदी.
दोस्तों, आपने कई बार कई लोगों को OK की जगह Okey लिखते देखा होगा, क्या यह OK का Full Form हो सकता है, या फिर OK इस शब्द का कोई दूसरा Full Form है, या फिर इस शब्द का कोई Full Form है या नहीं, तो आइये इसके बारे में जानते है.
ओके का फुल फॉर्म क्या है – OK Ka Full Form in Hindi
दोस्तों OK शब्द दुनिया में सबसे ज्यादा और बार बार बोला जाने वाला शब्द है. OK शब्द का प्रयोग अधिकतर “हाँ” या फिर “ठीक है” इस उच्चारण के लिए किया जाता है. यदि OK के Full Form की बात करे तो इंटरनेट पर OK के कई सारे Full Form बताये गए है, तो आइये सबसे पहले उनके बारे में जानते है.
ओके के लोकप्रिय फुल फॉर्म – OK Ke Popular Full Form
- All Correct
- Objection Killed
- Objection Knock
- Okey
- All right
- All Clear
यह 6 Full Form इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रचलित है और इन्हें ही OK के Full Form के रूप में बताया जा रहा है. लेकिन इनमें OK का वास्तविक Full Form “All Correct” को बताया जा रहा है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि OK शब्द Oll Korrect या Ole Kurreck से लिया गया है, जो कि अमेरिकन अंग्रेजी से है. इसलिए All correct को OK का Full Form माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ‘All Correct’ शब्द को बदलकर “Oll Korrect” कर दिया गया है, इस वजह से यह शब्द AC की बजाय OK बन गया है. इस तरह OK का मतलब “All Correct” स्वीकार कर लिया गया है.
इसलिए “ठीक है” कि जगह OK यानी All Correct का Short Form इस्तेमाल किया जाता है. तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि OK का Full Form क्या है. लेकिन इसके अन्य Form Form भी है, जो ऊपर बताये गए है, जो लोगों के द्वारा बनाए गये है, जिनका मतलब भी “ठीक है” से मिलता जुलता ही है.
कुछ लोग Okey को OK का Full Form समझते है तो कुछ लोग All Correct का वास्तविक Short Form “Okay” को मानते है, क्योंकि कई लोगों का मानना है कि सही शब्द “Okay” है और लोग गलत तरीके से “Ok” का इस्तेमाल करते हैं.
ओके शब्द का इतिहास – History of OK in Hindi
OK शब्द का इतिहास काफी लंबा है. OK शब्द का प्रयोग मजाक या व्यंग्य के रूप में किया गया था. 1830 के दशक के दौरान, बोस्टन, मैसाचुसेट्स, यूएसए के समाचार पत्रों में किसी भी वाक्य खंड (वाक्यांश) के प्रारंभिक अक्षरों को छोटा करने और फिर उनके विवरण को PARENTHESIS में लिखने की एक अजीब प्रथा थी.
हांलाकि मान्यता के अनुसार OK शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग सन 1839 में Charles Gordon Greene के ऑफिस में मजाकिया अंदाज में किया गया. इसके अलावा इस शब्द का उपयोग बोस्टन मोर्निंग पोस्ट (Boston Morning Post) में 23 मार्च 1839 को एक आर्टिकल में हुआ था, जिसमें Objection killed शब्द का उपयोग किया गया. अमेरिका के आठवें राष्ट्रपति मार्टिन वैन ब्यूरन ने OK शब्द को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इस प्रकार OK शब्द अस्तित्व में आया, जो आज लगभग हर आम बोलचाल में प्रयोग किया जाता है. यह शब्द इतना लिकप्रिय हो गया है कि अब इस शब्द को रिमोट, मोबाइल आदि में भी प्रयोग किया जाता है.
ओके (OK) का उपयोग कैसे किया जाता है?
- सहमति बताने के लिए- ठीक है (OK), मैं वह काम कर लूंगा.
- किसी को अच्छा बताने के लिए- सलमान एकदम ठीक (OK) है.
इसी तरह OK का विभिन्न कार्यों और विभिन्न तरह से बार-बार प्रयोग किया जाता है. इस जमाने में हम सभी OK का उच्चारण दिन में कई बार करते है और करते रहेंगे.
ओके (OK) शब्द को अन्य देशों में क्या कहा जाता है?
- China: ouke`i
- Korean: OKE
- Latin: okejo
- English: OK
‘ठीक है’ इमोजी – Ok emoji
सोशल मीडिया पर चैट करते हुए कुछ लोग ओके टाइप करने के बजाय ओके इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लगभग सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म OK Emojis का उपयोग करने के लिए समर्थन प्रदान करते हैं, यह कई मैसेजिंग एप्लिकेशन या वेब प्लेटफॉर्म के साथ प्रीइंस्टॉल्ड भी आता है.
जब हम सोशल मीडिया पर बात करते हैं, तो ओके कहने के लिए ऊपर दिए गए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. यह शब्द इतना लोकप्रिय हुआ कि आज पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल किया जाता है. OK शब्द का प्रयोग किसी विशेष शब्द में नहीं, बल्कि सभी भाषाओं और सामान्य कार्यों में किया जाता है.
इन्टरनेट पर प्रचलित ओके के अन्य फुल फॉर्म
- Okey Kitty
- Organizactional Knowledge
- Older Kids
- Opportunity Knocking
- Old Kentucky
- Old Kinderhook
- Original Kaos
Are you OK” क्या है
इस शब्द (Are you ok) का अर्थ है “आप ठीक हो” यह शब्द वहां प्रयोग किया जाता है, जब आप किसी से यह पूछते है की आप ठीक तो है न, तो उससे आपको अंग्रेजी में पूछने के लिए Are you ok इस शब्द का उपयोग करना पड़ता है. यदि चोट, और खराब स्वास्थ्य जैसी कोई समस्या है, तो वहां आप “क्या आप ठीक हैं” (Are you ok) इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं.
ओके का शॉर्ट फॉर्म – Short from of ok
अब हमें OK का फुल फॉर्म पता चल गया है लेकिन सोशल मीडिया की वजह से हमें OK का शॉर्ट के बारे में भी सुनने को मिला है. आज के समय में लोग OK कहने के बजाय संक्षेप में K कहते हैं. इसलिए आने वाले समय में K को OK का Short form भी कहा जा सकता है.
ओके से रिलेटेड वाक्य – Sentences related to OK
- आप ठीक हो (Are you OK)
- राम ठीक होने जा रहा है (Ram is going to be OK)
- क्या यह ठीक है (Is it ok)
- ठीक है मै आ रहा रहा हु (OK i’m coming)
- मुझे खुशी है कि तुम ठीक हो (I’m glad you’re OK)
- क्या मेरा आना ठीक रहेगा (will it be OK for me to come)
- ठीक है जैसे मैंने कहा (OK like i said)
- क्या तुम ठीक महसूस कर रहे हो (are you feeling OK)
- ओके कोई बात नहीं (Ok, never mind)
- चिंता मत करो, तुम यहाँ ठीक हो जाओगे (Don’t worry you’ll be OK here)
इसी तरह OK से संबंधित अन्य कई वाक्य हैं. दोस्तों OK और Fine का अर्थ समान है, इसलिए हमने कई जगह Fine की जगह OK लगाया, जिससे आपको पढने में थोडा अटपटा लगा होगा, लेकिन वाक्य का अर्थ समान ही है.
अंतिम शब्द (OK ka full form)
दोस्तों इस लेख में हमने OK का Full Form क्या है, इससे जुड़ी जानकारी दी हैं, साथ ही इसमें हमने यह भी बताया कि OK का कैसे और कहा इस्तेमाल होता है. तो दोस्तों आशा करते है कि आपको हमारी लिखी यह पोस्ट (ओके का फुल फॉर्म क्या है) पसंद आई होगी. यदि हाँ तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे, और अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़े