ऑफिसर कैसे बने (Officer Kaise Bane in Hindi) अधिकारी बनने के लिए क्या करें (How to become an officer in Hindi) जानिये आप सरकारी अधिकारी कैसे बन सकते हैं? जानिए विस्तृत जानकारी.
आज के इस प्रतियोगिता के समय में एक अच्छी सी सरकारी नौकरी (Government Job) पाना बहुत मुश्किल है. और उसमे यदि बात एक अधिकारी (Officer) बनने के बारे में है, तो उसमे प्रतियोगिता और भी अधिक बढ़ जाती है.
आज हम इस लेख में आपको ऑफिसर कैसे बने (Officer Kaise Bane Details in Hindi), इसके बारे में जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. इसलिए, कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
आप ऑफिसर कैसे बने (Officer Kaise Bane info in Hindi)
बता दूँ कि, आप भी आईएएस, आईपीएस, वन अधिकारी, डीएम, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, एसडीओ अधिकारी बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने एवं दृढ़ता की आवश्यकता है.
प्रत्येक सरकारी नौकरी सरकार द्वारा एक या मुख्य कारण से बनाई जाती है. कई छात्र ऐसी उच्च रैंक वाली नौकरियां पाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है.
यह लेख उनकी मदद के लिए ही प्रकाशित किया जा रहा है. आइए आगे जानते हैं कि एक अधिकारी कैसे बनते है? अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी.
अधिकारी कैसे बनते है (How to become an officer in Hindi)
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है.
- उसके बाद आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
- आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- अंतिम चयन प्रक्रिया के तहत सीधी नियुक्ति की जाती है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और यह निरंतर अध्ययन से ही संभव है.
क्योंकि यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के तहत, केवल अधिकारी ही चुने जाते हैं. आइये अब आगे जानते हैं अध्ययन कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी.
अध्ययन कैसे करे (How to study)
यदि आप एक अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करना होगा. तभी आप परीक्षा में सफल हो सकते है, और एक सक्षम अधिकारी बन सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए कुछ बातों का ध्यान रखें.
- सबसे पहले, आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- उसके बाद पुराने प्रश्न पत्रों को इकट्टा करना होगा. (कम से कम 3-4 साल तक के प्रश्न पत्र इकट्टा करे)
- उसके बाद उन मुद्दों की एक विस्तृत सूची बनानी होगी, जिन पर अधिक प्रश्न पूछे गए हैं.
- आपको हर विषय को पढ़ना और समझना चाहिए और उसे लिखते रहना चाहिए.
- प्रत्येक पाठ्यक्रम के मिनी नोट्स तैयार करें.
- पुराने प्रश्नों की अच्छी फाइल बनाएं और उन्हें स्वयं हल करें.
- सभी प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करे.
- पढ़ाई करते समय अपने मन को भटकने न दें, एकाग्रता बनाने की कोशिश करे.
- पढ़ाई करते समय हमेशा धैर्य रखें, डरे नहीं, आत्मविश्वास बनाये रखे.
क्या आप तहसीलदार बनना चाहते हैं? (Do you want to be Tehsildar)
आप ग्रेजुएशन पूरा करके यूपीएससी की तैयारी करें. आपको तहसीलदार बनने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. आप अपने नित्य अध्ययन से ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकते हैं.
क्या आप वरिष्ठ अधिकारी बनना चाहते हैं? (Do you want to be senior officer)
आपको वरिष्ठ अधिकारी बनने के लिए आईएएस या आईपीएस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में यह सबसे कठिन परीक्षा है. यह परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आप एक वरिष्ट सरकारी अधिकारी कहलाते है.
ये लेख भी पढ़े
- रेलवे क्लास वन ऑफिसर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- पुलिस ऑफिसर कैसे बने
- एयर फोर्स ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- नेवी ऑफिसर कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
- प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Examination)
यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है. आईएएस, आईपीएस जैसे अधिकारी बनने के लिए इन तीन चरणों को पास करना आवश्यक होता है. तभी आप अधिकारी बन सकते हैं.
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
परीक्षा के पहले चरण में दो पेपर्स दिए जाते हैं. पहला सामान्य अध्ययन (General Studies) यह पेपर 200 अंको का होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते हैं. जिन्हें हल करने के लिये आपको कुल दो घंटों का समय दिया जाता है और दूसरा पेपर है सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) का दिया जाता है.
यह पेपर भी 200 अंको का होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप के होते हैं, जिन्हें हल करने के लिये आपको दो घंटों का समय दिया जाता है. यह परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाती है.
2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
मुख्य परीक्षा पास करना सबसे कठिन काम होता है. यहा आपको कुल 9 पेपर देने होते है. प्रत्येक पेपर के लिये आपको तीन घंटों का समय दिया जाता है.
इन सभी पेपरों का कुल योग करीबन 1750 अंकों का होता है. ध्यान दें कि इनमें से कुछ पेपर्स के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं. यह परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाती है.
3. साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण (Interview / Personality Test)
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. यह इस सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. साक्षात्कार कुल 750 अंकों का होता है. यह फरवरी से अप्रैल के मध्य में आयोजित किया जाता है.
परीक्षा में दिए जाने वाले अवसर (Opportunities offered in the examination)
यूपीएससी की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर श्रेणी के विद्यार्थी के लिए विभिन्न अवसर प्रदान किये गए है. जो इस प्रकार है-
- सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी लिए कुल 6 अवसर प्रदान किये जाते है.
- अन्य पिछड़ा वर्ग के श्रेणी के विद्यार्थी को 9 अवसर प्रदान किये जाते हैं.
- एससी / एसटी के छात्र आयु सीमा पूरी होने तक कितनी भी बार आवेदन कर सकते हैं.
- विकलांग विद्यार्थी भी अपनी उम्र सीमा खत्म होते तक वे कितनी बार भी आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा (Age limit for be a government officer)
अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 32 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक हैं. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्षों की छुट दी जाती है.
- OBC – 3 वर्ष
- ST/SC – 5 वर्ष
कुछ संक्षिप्त जानकारी (Some brief information)
अधिकरी बनने के लिए आपको स्नातक होना जरूरी है. उसके बाद आप यूपीएससी की तैयारी करे. आपको तीन चरणों से परीक्षा पास करनी होगी. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है.
इसमें आपको दो पेपर देने होते है. पहला सामान्य अध्ययन का और दूसरा सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट का होता है. दूसरे चरण में यानी मुख्य परीक्षा में आपको कुल 9 पेपर देने होते है.
जों की 1750 अंको का होता है और आखिर में आपको तीसरे चरण में साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपको अधिकारी के रूप में चुना जाता है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “ऑफिसर कैसे बने – Officer Kaise Bane info in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: ऑफिसर कैसे बने (Officer Kaise Bane in Hindi) अधिकारी बनने के लिए क्या करें (How to become an officer in Hindi) जानिये आप सरकारी अधिकारी कैसे बन सकते हैं?
UPSC ki pariksha pas karke officer ban sakte hai kya?
जीं हाँ बन सकते है.
Upsc exam dene ke liye koun koun se books pdhni pregi…
आपको UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करे ये लेख पढ़ना चाहिए.