इंडियन नेवी में SSR पदों पर नौकरी कैसे पाए (Indian Navy SSR Naukri Kaise Paye in Hindi) नौसेना एसएसआर भर्ती के लिए योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
नेवी में एसएसआर पदों पर नौकरी कैसे पाए (Navy SSR Naukri Kaise Paye in Hindi)
आज के समय में, इंडियन नेवी की नौकरी कई लोगों की पसंदीदा नौकरियों में से एक है. निश्चित रूप से हजारों-लाखों छात्र नेवी में नौकरी पाने के लिए तैयारी भी करते होंगे. क्योंकि यह नौकरी अच्छा वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है. इसके अलावा, नेवी में नौकरी पाने वाले व्यक्ति को समाज में अच्छा सम्मान भी मिलता है. वैसे, सरकारी कर्मचारियों के प्रति लोगों का देखने का नज़रिया अलग होता है, लोग उन्हें प्रतिष्ठित लोगों में गिनते हैं.
यदि आप नौसेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर पहले ही कुछ लेख लिखे जा चुके हैं, आप उन लेखों को भी पढ़ सकते हैं. यकीनन वह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे. आज हम इस लेख में इंडियन नेवी में एसएसआर पदों पर नौकरी कैसे पाए (Indian Navy SSR Naukri Kaise Paye in Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप भारतीय नौसेना में एसएसआर पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
नौसेना में एसएसआर पदों की भर्ती के बारे में जानकारी (Indian Navy SSR Job Profile)
बता दें कि हर साल भारतीय नौसेना में एसएसआर पदों पर भर्ती होती है, हर साल भारतीय नौसेना एसएसआर पदों पर भर्ती करती है, आप कभी कभी इसकी भर्ती अधिसूचना भी देखते होंगे. भर्ती की अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र, रोजगार वेबसाइटों पर भी प्रदर्शित की जाती हैं. कई लोग एसएसआर क्या हैं? इस बारे में जानना चाहते होंगे, जानकारी के लिए उन्हें बता दें कि एसएसआर (SSR) यानी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (Senior Secondary Recruit) है, जिसे एसएसआर के नाम से जाना जाता है.
एसएसआर पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न टीमों में बाँटा जाता है, जो विभिन्न प्रकार के कार्य करते है. जैसे रडार, सोनार या स्प्रेषण उपस्करों के ऑपरेशन का कार्य या हथियारों की फायरिंग, जैसे- मिसाइल, गन या रॉकेट छोड़ना, आदि, कई तरह के कार्य करते है. इन सभी कार्यों के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को पहले प्रशिक्षण दिया जाता है, उसके बाद उन्हें काम सौंपा जाता है.
नेवी एसएसआर पदों पर नौकरी के लिए योग्यता (Job Eligibility for Navy SSR Positions)
- उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए.
- वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
- पुरुषों के लिए छाती का आकार 77 सेमी होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए.
- वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12 कक्षाओं में पढ़ा होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को आँखों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for Navy SSR)
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित या भौतिकी में से किसी एक और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान में से किसी एक विषय में 10 + 2 पास होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit for Navy SSR)
भारतीय नौसेना में एसएसआर (Indian Navy SSR) पदों पर नौकरी पाने के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
नेवी एसएसआर पदों की चयन प्रक्रिया (Navy SSR Selection Process)
- इसमें उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होता है.
- इंडियन नेवी एसएसआर (Indian Navy SSR) की लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- बता दें कि मैथ, इंग्लिश, जीके और साइंस विषय से लिखित परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं.
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है.
- परीक्षा की अवधि एक घंटे की होती है.
- परीक्षा पास करने के लिए अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- उसके बाद, योग्य उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट किया जाता है.
- इस टेस्ट में 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट, 20 उठक बैठक और 10 पुश-अप्स पूरी करनी होती है.
- उसके बाद, योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है.
- लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में अच्छे अंको के साथ पास होने वाले उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की जाती है.
- उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को कुछ महीनो के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही उम्मीदवारों को काम सौंपा जाता है.
नेवी एसएसआर पदों पर वेतन (Navy SSR Salary)
भारतीय नौसेना में एसएसआर यानी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (Senior Secondary Recruit) पदों के लिए सरकार की ओर से काफी अच्छा वेतनमान निर्धारित है. बता दें कि सातवे वेतन आयोग के अनुसार नेवी में एसएसआर पदों के लिए लगभग 30,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अन्य सुविधाए भी दी जाती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Indian Navy SSR Naukri Kaise Paye in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: इंडियन नेवी में SSR पदों पर नौकरी कैसे पाए (Indian Navy SSR Naukri Kaise Paye in Hindi) नौसेना एसएसआर भर्ती के लिए योग्यता.
Indian navy ssr bharti kab hoti hai, kya har sal hoti hai.
Indian navy ssr naukari ki vacancy har sal aati hai kya?
हां, इंडियन नेवी SSR भर्ती हर साल होती है.
Sir Navy ssr me kitne percentage par admit card aata hai.
Minimum aggregate marks required for SSR is around 60%.
Math m 39 marks hi navy SSR m bhrti dekh skte hi
Nahi, aap form nahi bhar sakte hai. vaise totel percentage kitne hai?