नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका, पीएफ निकासी के लिए क्या करे? नौकरी के दौरान पीएफ निकासी के लिए क्या शर्तें हैं? पीएफ निकासी के लिए किन बातो का ख्याल रखना चाहिए? आइये आगे जानते है इस बारे में पूरी जानकारी. Easy way to remove PF during the job.
नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका
नमस्ते दोस्तों Abletricks.Com में आप सभी का स्वागत है. आज हम आपको इस लेख में पीएफ निकासी के आसान तरीके के बारे में जानकरी देने जा रहे है. पीएफ का पैसा कैसे और कब तक निकलेगा. पीएफ निकासी की क्या प्रक्रिया और क्या शर्ते है? यह सब जानकारी जानने के लिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
पीएफ निकासी कैसे करे, जाने क्या है तरीका – How to PF clearance
दोस्तों पीएफ निकासी यह निधि उन लोगो के लिए है जो सरकारी कर्मचारी तथा निजी कर्मचारी है. यह उनकी भविष्य निर्वाह निधि है. कुछ साल पहले Pf clearance के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. कर्मचारियों को पीएफ का पैसा निकालने के लिए Pf office के कई चक्कर लगाने पड़ते थे और इस तरह उनके पैसे निकालने में कई महीने गुजर जाते थे. आम तौर पर यह माना जाता है कि पहले कर्मचारी को इस फंड में जमा धन का उपयोग करने के लिए Retire होने तक इंतजार करना पड़ता था. अपने Pf खाते का Uan नंबर कैसे प्राप्त करे
लेकिन अब कोर्ट के आदेश के अनुसार कर्मचारी को पीएफ का पैसा निकालना आसान हो गया है. नए फैसले के अनुसार सभी कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन मिलेगी. नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए यह Provident Fund बहुत ही उपयोगी है. यह निधि उन कर्मचारियों की बुढापे की जीविका होती है. यदि लंबे समय के लिए भविष्य निधि के रूप में पैसा बचाया जाता है, तो यह भविष्य में कर्मचारियों के लिए और Retirement के बाद की जरूरतों के लिए बहुत ही मददगार हो जाती है. भविष्य निधि का उपयोग समय-समय पर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है. Uan number activate कैसे करे
पीएफ निकासी का आसान तरीका – Easy Way to PF Evacuation
- कर्मचारी को Pf web portal पर अपने Uan नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा.
- उसके बाद Online service विकल्प में जाकर Claim पे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद वहां पे अपने बैंक खाते के अंतिम चार आंकड़े डालना है, जहाँ बैंक खाते की जानकारी होती है वहां.
- उसके बाद नीचे दिए गये Proceed विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना है.
- फिर क्लेम का विकल्प चुनकर फॉर्म चुनना है. (31, 19, 10c इन में से)
- उसके बाद EPFO की नियम और शर्तें स्वीकार करने के लिए उसके दिए गये चेक बॉक्स पर क्लिक करना है.
- कर्मचारी के “UIDAI database” में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है.
- ओटीपी नंबर सबमिट करने के बाद, Claim form जमा किया जाता है.
- पीएफ निकासी की प्रक्रिया शुरू होती है.
- क्लेम प्रक्रिया के बाद, निकासी राशि कर्मचारी के Registered bank account में डाल दी जाती है.
पीएफ निकासी के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए
- कर्मचारी के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है, तो EPF Office में जाना अनिवार्य नहीं है.
- कर्मचारियों का Aadhar Card और EPF Office में केवल एक ही Mobile number registered होना चाहिए.
- ईपीएफओ के माध्यम से कर्मचारी के लिए एक “Universal account number” जारी किया जाता है और यह नंबर एक सक्रीय होने पर तब तक निष्क्रिय नहीं होता जब तक नौकरी बदलते समय पीएफ का पैसा निकाल न ले.
- कर्मचारी का मोबाइल नंबर UAN database में Registered होना चाहिए.
- EPFO की वेबसाइट पर कर्मचारी के Aadhar Card की जानकारी अनिवार्य है.
- कर्मचारी के Bank account की जानकारी UAN में दर्ज होनी चाहिए.
- कर्मचारी का पैन कार्ड EPFO database में होना चाहिए.
पीएफ निकासी के लिए कितना समय लगेगा?
- यदि कर्मचारी का आधार नंबर EPFO से लिंक है, तो प्रक्रिया का समय मिलाकर कम से कम 4 से 5 दिन लगेगा.
- EPFO और अधिक तेजी से समझौता करने की तैयारी कर रहा है.
- आवेदन करने के कुछ ही घंटों के भीतर पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है.
- इसलिए जरुरी है कि कर्मचारी के PF account का KYC पूरा होना चाहिए.
Related keyword: नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका, पीएफ निकासी के लिए क्या करे? नौकरी के दौरान पीएफ निकासी के लिए क्या शर्तें हैं.
Author: Rajesh Kumar
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड
- नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- यदि सस्ते में लोन चाहिए तों बनवाये यह कार्ड
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Thanks you sir, aaj maine aapka bataya gaya tarika apnaya. bahut achche se guide kiye aapne
Thanks too u Vinay ji. ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए वेबसाइट पे विज़िट करे..