धनु राशि के अनुसार लड़कियों के नाम (Names of girls of Sagittarius, Dhanu Rashi Ke Ladkiyo Ke Nam), ध- से शुरू होने वाले नाम, भ- से शुरू होने वाले नाम, फ- से शुरू होने वाले नाम.
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
इस राशि का स्वामी बृहस्पति है, और यह राशिचक्र में नववीं राशि है. इन जातकों की खासियत यह होती है कि ये विपरीत परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. ये जातक बहुत अधिक सोचते हैं, इस कारण निर्णय करने में देरी भी करते हैं, लेकिन एक बार जिस निर्णय पर पहुंच जाए उससे डिगते नहीं हैं.
इस राशि के लिए ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या धनु राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
धनु राशि की लड़कियों के नाम (Names of Girls of Sagittarius)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म धनु राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“ध” से शुरू होने वाले नाम,
“भ” से शुरू होने वाले नाम
“फ” से शुरू होनेवाले नाम
“य” से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे
DOB 11/01/2021
TIME 02:05 PM
PLACE BADAUN (U.P.)
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि धनु है.