.
How to remove all facebook messages at once – www.abletricks.com फेसबुक की एक बेहतरीन ट्रिक लेकर आया है। इस ट्रिक में हम जानेंगे की एक ही क्लिक में फेसबुक अकाउंट पर आये सभी सन्देश एक साथ कैसे हटाये।
यह ट्रिक उनके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी जिनके बहुत सारे दोस्त है तथा जो लोग अपने फेसबुक अकाउंट के सभी संदेस हटाना चाहते है।
फेसबुक संदेश हटाने की वजह – Reasons to remove Facebook messages.
कभी कभी ऐसा करना जरुरी हो जाता है क्योकि हमें डर सा रहता है की अपने मैसेज कोई पढ़ ना पाए, इसीलिए एक साथ सभी संदेस हटाना जरुरी हो जाता है।
फेसबुक पर सभी Chat संदेस एक साथ Delete करने का कोई विकल्प नहीं है, इसीलिए हमें हर एक दोस्त के संदेस एक – एक करके हटाने पड़ते है, इस प्रक्रिया में हमारा काफी समय बेकार हो जाता है।
लेकिन अब हमें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि हमारे पास एक बेहतरीन ट्रिक है। इस ट्रिक से घंटो का काम मिनटो में हो जाएगा।
इस ट्रिक से हम सभी प्रकार के मैसेज जैसे – आये हुए और भेजे गए सभी संदेस, फोटोज, विडियो एक साथ Delete कर सकते है।
यह ट्रिक बहुत ही सरल ट्रिक है, इस ट्रिक को कोई भी आसानी से प्रयोग कर सकता है। यह ट्रिक कंप्यूटर पर ही काम करती है, जिसके लिए कंप्यूटर में Crome Browser इंस्टाल होना बहुत जरुरी है। आगे जानते ट्रिक के बारे में …
फेसबुक के सभी संदेस एक साथ कैसे हटाये – Delete all Facebook message in one click.
Follow Step :-
- सबसे पहले Click Here यहाँ क्लिक करे और अपने कंप्यूटर के Chrome Browser में Delete All Message एक्सटेंशन इंस्टाल करे।
- अब अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे।
- अब उस एक्सटेंशन आइकॉन पे क्लिक करे जिस एक्सटेंशन को हमने क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल किया था।
- अब हम जैसे ही एक्सटेंशन आइकॉन पे क्लिक करेंगे वैसे ही एक पॉपअप सन्देश दिखने लगेगा की “क्या आप अपने सभी सन्देश एक साथ हटाना चाहते है ” तब Yes पे क्लिक करे।
- अब Yes विकल्प पे क्लिक करते ही हमारे सभी सन्देश एक ही क्लीक में Delete हो जायेंगे।
- Uc union की सभी जानकारी हिंदी में
- 1 करोड़ रुपये कमाये, सिर्फ १५० रुपये लगाकर.
- Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. monthly.
दोस्तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे। और इस लेख के विषय में अगर आपका कोई भी सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।