लॉ में करियर कैसे बनाये? (Law me Career Kaise Banaye) वकालत में करियर (Career in Law) सायबर लॉ में करियर कैसे बनाये? आगे पढ़े.
Career in Law: आज हम इस लेख में लॉ में करियर कैसे बनाये (Law me Career Kaise Banaye) वकालत में करियर कैसे बनाये? इसके बारे में जानने वाले है. लॉ का मतलब कानून होता है, यानी हम इस लेख में कानून में करियर बनाने के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं. जो लोग इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं वे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े. यकीनन यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा.
लॉ में करियर कैसे बनाये (Law me Career kaise banaye? info in Hindi)
12 वीं पास करने के बाद, अधिकांश छात्र एक अच्छी नौकरी या अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं और उसी के अनुसार आगे की पढ़ाई भी करते हैं, ताकि वे जीवन में सफल हो सकें. लेकिन क्या सिर्फ पढाई करने से ही सफलता प्राप्त हो जाती है? जी नहीं. सफलता किसी को भी इतनी आसानी से नहीं मिलती है, बल्कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
सफलता पाने के लिए कई असफलताओं का सामना करना पड़ता है. अपने लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को कठिन संघर्ष करना पड़ता है. तभी सफलता मिलती है. यदि आप सफलता के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो सफल लोगों की कहानियों को पढ़ें. निश्चित रूप से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
आज हम यहां पर लॉ में सफल करियर बनाने की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि लॉ में करियर बनाना इतना आसान नहीं है. बल्कि, इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए, आपको बहुत कुछ सीखने और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. कानून में करियर बनाने के लिए, आपको सबसे पहले कानून की पढ़ाई करनी होगी. अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास या ग्रेजुएट है, तो भी आप कानून की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए देश में कई कोर्स उपलब्ध है.
कानून के पाठ्यक्रम (Law Courses)
12 वीं के बाद किये जाने वाले कोर्स
- B.A. LL.B – 5 years.
- B.Sc. LL.B – 5 years.
- BBA LLB – 5 years.
- B.Com LL.B – 5 years.
यदि आप कक्षा 12 के बाद लॉ का अध्ययन करना चाहते हैं, तो आपको 5 वर्षों के लिए लॉ का अध्ययन करना होगा. यदि आप लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कक्षा 12 वीं के बाद ही लॉ में प्रवेश करना चाहिए. 5 साल में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हालांकि, इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सीखते ही रहना है, कहने का मतलब, आप जितना भी सिखोंगे कम ही है. इसलिए अगर आप 12 वीं के बाद लॉ में प्रवेश लेते हैं, तो यह बहुत अच्छा रहेगा.
ग्रेजुएशन के बाद किये जाने वाले कोर्स
- Bachelor of Laws (LL.B) – 3 years.
आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार इस कोर्स को चुन सकते हैं. यदि आपने बीए, बीकॉम या बीएससी की पढ़ाई की है, तो भी आप यह कोर्स कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद आपको 3 साल तक इस कोर्स की पढ़ाई करनी होगी. इन 3 साल में आपको मन लगाकर पढाई करनी होगी. ताकि अगर आपको आगे किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो आप पीछे न हटें.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप इसमें मास्टर ऑफ लॉ (Master of Laws) भी कर सकते हैं और पीएचडी (Doctor of Philosophy in law) भी कर सकते हैं. मास्टर ऑफ लॉ कोर्स एक या दो साल का होता है और पीएचडी कोर्स भी 2 साल का है.
- Master of Laws (LL.M) One/two years.
- PhD (Law) Two years.
लॉ करने के प्रकार (Types of law)
लॉ में करियर बनाने के लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आपको लॉ के किस क्षेत्र में करियर बनाना है. क्योंकि लॉ भी विभिन्न प्रकार होते हैं, जो इस प्रकार हैं-
- कर क़ानून (tax law)
- साइबर कानून (Cyber law)
- कंपनी कानून (corporate law)
- पेटेंट अटॉर्नी (Patent attorney)
- बैंकिंग कानून (Banking law)
- फौजदारी कानून (criminal law)
कर क़ानून (Tax law)
कर कानून कानूनी क्षेत्र में एक बहुत अच्छा क्षेत्र है. टैक्स वकील का काम टैक्स से जुड़ी दुविधा में फंसे लोगों को निकालना है. यह सभी कर संबंधी कार्यों जैसे आयकर, सेवा कर, सेल टैक्स से राहत दिलाता है. कर कानून के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए, आपको एलएलबी में टैक्स लॉ का अध्ययन करना होगा.
साइबर कानून (Cyber law)
साइबर कानून इंटरनेट क्षेत्र से जुड़ा है. साइबर वकील का काम साइबर अपराध के बारे में जानकारी रखना और साइबर से संबंधित अपराधियों को साइबर से छेड़छाड़ करने के लिए उचित रूप से दंड दिलवाना है.
कॉर्पोरेट कानून (Corporate law)
कॉर्पोरेट कानून बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि नई कंपनियों को कई कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है. उस समय कॉर्पोरेट वकील आपकी कंपनी के लिए सभी कानूनी कार्य और कंपनी की प्रगति के लिए सभी कानूनी कार्रवाई करता है.
पेटेंट अटॉर्नी (Patent attorney)
पेटेंट अटॉर्नी द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का किसी भी चीज पर अधिकार है. लेकिन उसकी सहमति के बिना कोई दूसरा उस चीज पर कब्जा नहीं कर सकता. क्योंकि इससे संबंधित सभी दस्तावेज पेटेंट अटॉर्नी द्वारा ऑडिट किए जाते हैं.
बैंकिंग कानून (Banking law)
बैंकिंग कानून एक बहुत अच्छा और महत्वपूर्ण है. बैंकिंग वकील का काम आरबीआई (RBI) से संबंधित सभी जानकारी और कानूनी दस्तावेज तैयार करना है. ताकि, आपातकाल के समय में, बैंक को उचित सलाह दी जा सके.
फौजेदारी कानून (Criminal law)
आपराधिक कानून यह क़ानूनी के अध्ययन का पहला कदम है. इसे हर छात्र को कानून की डिग्री प्राप्त करने के लिए अध्ययन करना पड़ता है. यह लोकप्रिय कोर्स है. इस कोर्स को करने वाले व्यक्ति को कानूनी वर्गों के बारे में सभी जानकारी होती है.
टॉप 10 लॉ कॉलेज (Top 10 Law Colleges)
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु.
- फैकल्टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली.
- नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद.
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर.
- सिम्बिओसिस लॉ स्कूल, पुणे.
- फैकल्टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़.
- क्राइस्ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु.
- ILS लॉ कॉलेज, पुणे.
- भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज, पुणे.
- यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
लॉ में करियर बनाने से जुडी कुछ बातें
कानून (Law) में करियर बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. क्योंकि यह हर किसी के बस की बात नहीं है और यह इतना आसान भी नहीं है. हर कोई इस क्षेत्र में सफल करियर बनाने में सक्षम भी नहीं होता है. बता दें कि हर व्यक्ति में कुछ अलग खूबियां होती है, जो उसे सफल बनाने में मदद करती है. आइये आगे जानते है लॉ में करियर बनाने के लिए व्यक्ति में क्या खूबियां होनी चाहिए? इससे जुडी जानकारी.
- जो व्यक्ति लॉ में करियर बनाना चाहता है उसका दिमाग हमेशा सक्रीय होना चाहिए.
- वह बोलने में काफी माहिर होना चाहिए, व्यक्ति बुद्धिमान होना चाहिए.
- उसकी याददास्त बहुत ही तेज होनी चाहिए, भुलक्कड़ के लिए इसमें करियर नहीं है.
- व्यक्ति में त्वरित प्रतिक्रया देने का सामर्थ्य होना चाहिए.
- व्यक्ति को कानूनी पहलुओं की काफी अच्छी जानकारी होना चाहिए.
- ध्यान से बातें सुनने का धैर्य और बेहतर तरीके से जवाब देने का हुनर होना चाहिए.
- उसमें सही-गलत या सबूतों की खोज करने की क्षमता होनी चाहिए.
- व्यक्ति मुस्किलो का सामना हिम्मत से करने वाला होना चाहिए.
- उसमे सोचने-समजने की एवं सही-गलत को परखने की क्षमता होनी चाहिए.
- उसमें कानूनी ज्ञान हासिल करने की क्षमता होनी चाहिए और वह पढ़ाकू होना चाहिए.
लॉ में करियर बनाने के लिए, व्यक्ति में उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण गुण होने ही चाहिए, तभी व्यक्ति लॉ में सफल करियर बना सकता है, अन्यथा नहीं.
- पढ़े: 12 वीं के बाद वकील कैसे बने
- पढ़े: लॉ ऑफिसर कैसे बने
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने Law me Career kaise banaye? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: लॉ में करियर कैसे बनाये? (Law me Career Kaise Banaye) वकालत में करियर (Career in Law) सायबर लॉ में करियर कैसे बनाये?
लॉ में करियर कैसे बनाये? इसके बारे में काफी उपयोगी जानकारी शेयर की है आपने. थैंक्स सागर जी.
Thanks Bhakti ji..
sir, mai abhi 12th me hu, mujhe 12th me kitne mark chahiye law me admission lene ke liye.
जितने अधिक अंक होंगे उतना अच्छा ही है, लेकिन 50% से कम नहीं होने चाहिए.