क्या हम BCA के बाद Journalism कर सकते हैं? क्या मैं बीसीए के बाद Mass Comminication Course कर सकता हूं? क्या मैं BCA के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में जा सकता हूँ? आगे जानिए इन सवालों के जवाब:

 अंग्रेजी में पढ़े 

BCA क्या है? Bachelor of Computer Applications (BCA) यह एक तीन और चार साल का Undergraduate degree course है. यह कोर्स भारत में तीन साल और नेपाल में चार साल का है.

जो लोग Computer या Software में अपना Career बनाना चाहते हैं, वे इस कोर्स को कर सकते हैं. वर्तमान में यह कोर्स काफी लोकप्रिय हो रहा है, लोग BSc Computer Science या Software engineering करने के बजाय इस कोर्स को कर रहे हैं.

यह कोर्स 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जा सकता है. कुछ कॉलेजों में BCA degree course करने के लिए 12 वीं में मैथ्स होना जरूरी है, हालांकि कुछ कॉलेजों में मैथ्स जरूरी नहीं है.

 

क्या हम BCA के बाद Journalism कोर्स कर सकते हैं?

हां, हम BCA के बाद Journalism course कर सकते हैं. यदि आपने बीसीए किया है और आप Journalist बनना चाहते हैं या इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आप Journalism course कर सकते हैं.

आप BCA पूरा करने के बाद Master in Mass Communication कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप Journalism क्षेत्र में जा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं.

बीसीए की डिग्री पूरी करने के बाद आप Post Graduate Program in Mass Communication में दाखिला ले सकते हैं और Journalism का अध्ययन कर सकते हैं.

दोस्तों, अब मुझे पूरी उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि BCA के बाद Journalism course किया जा सकता है. धन्यवाद.


 

संबंधित सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *