Kya Disabled Person IAS Ban Sakte Hai? Kya Viklang vyakti ias exam de sakta hai? क्या अपंग व्यक्ति IAS के लिए पात्र है? क्या Handicapped Person, विकलांग व्यक्ति आईएएस बन सकता है? इससे जुड़े सवालो के जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
Kya Disabled Person IAS Ban Sakte Hai?
आज के समय में IAS बनने का सपना लगभग हर छात्र का होता है. लेकिन IAS बनना इतना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. अगर आप IAS बनने के लिए IAS exam की परफेक्ट तैयारी करते है और IAS exam pass कर लेते है तो आप IAS बन सकते है. लेकिन IAS exam pass करना अग्निपरीक्षा से गुजरना जैसा है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IAS के लिए UPSC द्वारा Exam conduct की जाती है. आईएएस बनने के लिए UPSC Civil Services Examination के तीनो चरणों को पास करना होता है, और यह सबके बस की बात नहीं होती है. क्योंकि UPSC द्वारा आयोजित Civil Services Examination देश की सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक है.
ग्रेजुएट से लेकर Doctor, engineer, scientist भी इस परीक्षा में भाग लेते हैं. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है- Prelims, Mains ओर Interview. इन तीन चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों का IAS Officer पद के लिए Selection किया जाता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि UPSC द्वारा आयोजित IAS Examination के लिए वह सभी व्यक्ति APPLY कर सकते है जो Graduation pass हो. चाहे वह Disabled person यानी विकलांग ही क्यों न हो. जीं हां, यह सत प्रतिशत सच है कि Disabled Person IAS बन सकते है.
आईएएस बनने के हेतु UPSC Civil Services Examination के लिए किसी Physical eligibility की आवश्यकता नहीं है. यही वजह है Disabled Person IAS बनने के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर Disabled Person IAS Exam को पास कर लेते है तो वह आईएएस बन सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि Disabled Persons को इसमें कुछ जगह छुट भी मिलती है- जैसे Age limit में छुट मिलती है, परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलते है.
IAS Exam Pattern information in Hindi
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है- पहला चरण- Preliminary Exam, दूसरा चरण- Mains Exam और तीसरा चरण- Interview. इन्ही तीन चरणों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है.
1. Preliminary Exam
- इस परीक्षा में 2 पेपर होते है, पहला पेपर- General Studies का, दुसरा पेपर- Civil Services Aptitude Test का.
- प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है. सभी प्रश्न Objective type होते हैं. यानी एक सवाल के जवाबों का चार विकल्प होते है, उन चारों विकल्प में से एक सही विकल्प चुनना होता है.
- पहले पेपर में 80 सवाल पूछे जाते है, और दुसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाते है. प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है, यानी दोनों पेपर कुल 400 अंको के होते है.
- प्रत्येक पेपर को हल करने के लिये आपको 2 घंटों का समय मिलता है. यानी दोनों पेपर को हल करने के लिए आपको कुल 4 घंटे का समय मिलता है.
- इस परीक्षा में Negative marking का प्रावधान है- प्रत्येक गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. इसलिए, इस बात का हमेशा ध्यान रखे.
- इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है, तभी आप मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे.
- प्रारंभिक परीक्षा के अंक Selection के समय नहीं जोड़े जाते है. केवल मेन एग्जाम में बैठने के लिए इस परीक्षा को पास करना जरुरी होता है.
2. Mains Exam
मेन एग्जाम में कुल 9 पेपर होते है, जिन्हें दो भागो में विभाजित किया गया है- क्वालिफाइंग पेपर और मेरिट पेपर के रूप में. और वे इस प्रकार होते है-
- 1st paper – Indian Languages का होता है. यह क्वालिफाइंग पेपर है, इसके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते है.
- 2nd paper – English Language का होता है. यह क्वालिफाइंग पेपर है, इसके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते है.
- 3rd paper – Essay Writing का होता है.
- 4th, 5th, 6th, 7th paper – ये सभी पेपर General Studies के होते है.
- 8th & 9th paper – ये दोनों पेपर Optional subject के होते है.
- Qualifying paper- इसमें 2 पेपर होते हैं, (1st & 2nd paper) दोनों पेपर 300-300 अंकों के होते हैं. इनके अंक चयन के समय नहीं जोड़े जाते है.
- Merit paper- इसमें 7 पेपर होते हैं, सभी 250-250 अंकों के होते हैं, यानी सभी पेपर कुल 1750 अंकों के होते हैं.
मेन एग्जाम पास करना सबसे कठिन काम होता है. प्रत्येक पेपर के लिये आपको तीन घंटों का समय दिया जाता है. इन सभी पेपरों का कुल योग करीबन 1750 अंकों का होता है. ध्यान दें कि इनमें से कुछ पेपर्स के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं.
3. Interview
बता दें कि Mains Exam पास करने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है. आप यह इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते है. यह सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. बता दें कि यह इंटरव्यू कुल 750 अंकों का होता है.
- Merit list- मेन एग्जाम परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को परीक्षा की मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और आपकी रैंक उसी के अनुसार निर्धारित की जाती है. बता दें कि जिनके नाम मेरिट सूची में शामिल होते है, उन्ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
IAS Training Period
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को कुल 21 महीने के ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना पड़ता है. आईएएस ट्रेनिंग में- 4 महीने की बेसिक ट्रेनिंग, 2 महीने की व्यावसायिक ट्रेनिंग, 12 महीने की जिला ट्रेनिंग और फिर से मसूरी में 3 महीने की व्यावसायिक ट्रेनिंग शामिल है.
यह भी पढ़े: आईएएस अधिकारी बनने के लिए क्या करे
यह भी पढ़े: आईएएस से डीएम कितने दिन में बनते है
अंतिम शब्द Kya Disabled Person IAS Ban Sakte Hai? के बारे में
आईएएस बनने के लिए ऐसी कोई Physical Eligibility की शर्त नहीं है, कोई भी विकलांग व्यक्ति IAS बन सकता है. इसके अलावा बहुत से छात्रों के इस तरह के सवाल होते है कि, क्या 40% Disabled Person IAS बन सकते है? कितने प्रतिशत Disabled Person IAS बन सकते है? क्या नेत्रहीन Disabled Person IAS बन सकते है? क्या बहरा व्यक्ति आईएएस बन सकता है? – इसका जवाब है- हां, नेत्रहीन और बहरा व्यक्ति भी आईएएस बन सकता है. केवल 40 प्रतिशत ही नहीं, बल्कि 60 प्रतिशत तक के विकलांग व्यक्ति IAS बन सकते है.
- इरा सिंघल (IAS) 60% के करीब विकलांग है.
- प्रांजल पाटिल (IAS) नेत्रहीन है.
- मनीराम शर्मा (IAS) 100% बहरे है.. इनके अलावा और भी कई सारे लोग विकलांग है, और वो IAS बने है. इन तीन लोगों की जानकारी केवल उदहारण के लिए दी गई है.
दोस्तों इस लेख में हमने, क्या विकलांग व्यक्ति IAS बन सकते है? Kya Disabled Person IAS Ban Sakte Hai? इसके बारे में जरुरी जानकारी दी है, हमें पूरी उम्मीद है कि यहं लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी पढ़े
- 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12वीं पास के लिए नौकरियां
- 12वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Ha sir viklang log ias ban sakte hai. mere ek dost ke uncle ias bane hai. aapne kafi useful information post ki hai. thanks.
Stay connected with us. Thanks Gurumit ji.
Sir jiski 50% hai wo hindi me btana
Ha 50% viklang bhi ias ban sakte hai.
Agar kisi ko heart problem h to Kya bo bhi ye exam de sakta h
साक्षात्कार में शामिल होने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट / परीक्षा से गुजरना पड़ता है. अगर उम्मीदवार उस टेस्ट मे गंबीर बीमारी से ग्रस्त पाया गया तो उसे वापस किया जा सकता है. हालाँकि यह पूरी तरह कन्फर्म नहीं है. हम जल्द ही इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस कमेंट के नीचे देंगे.
Thank You Give The Information