क्या BA के स्टूडेंट्स Patwari बन सकते है? क्या Arts से Graduation करके Patwari के लिए Apply कर सकते है? पटवारी के लिए क्या Qualification होनी चाहिए? जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya BA ke Students Patwari ban sakte hai

Patwari क्या होता है?

पटवारी (Patwari) जिन्हें आज के समय में “लेखपाल” के नाम से जाना जाता है. यह राजस्व विभाग (Revenue Department) का एक अधिकारी होता है, जो State government का एक कर्मचारी होता है.

यह (Patwari) कई प्रकार के कार्यों के लिए जिम्मेदार है. जैसे- खेती किसानी, जमीन नक्शा रिकॉर्ड, भूमि का क्रय-विक्रय, भूमि का हस्तांतरण, राजस्व अभिलेखों से संबंधित कई प्रकार के कार्य एवं आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण प्रमाण पत्र, इसके अलावा पटवारी को कई प्रकार के कार्य को सौपे गए है, जिन्हें पूरा करना पटवारी का उत्तरदायित्व होता है.

अन्य सरकारी पदों की तरह Patwari भी एक प्रतिष्ठित पद है. समाज में इसे अच्छा सम्मान मिलता है. साथ ही इस पद पर कार्यरत अधिकारी को अच्छा वेतन भी मिलता है.

यदि आप Patwari बनना चाहते है, तो आपमें जरुरी योग्यता (Age Limit, Educational qualification) होनी चाहिए. यही यह है, तो उसके बाद आपको Patwari bharti परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और उसे पास करना होगा.

यह भर्ती परीक्षा 2 चरणों (Written Exam, Interview) में आयोजित की जाती है. जो उम्मीदवार परीक्षा पास करते है, उन्हें Patwari के रूप में नियुक्ति मिलती है.

 

क्या BA के स्टूडेंट्स Patwari बन सकते है?

यदि आपने BA पास किया है या आप BA की पढाई कर रहे है और आप जानना चाहते है कि क्या आप Patwari के लिए Apply कर सकते है, तो मै आपको बता दूँ कि हाँ आप Patwari के लिए Apply कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) – जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री करने वाले उम्मीदवार Patwari के लिए Apply कर सकते है.

यानी BA, B.com, BSc, BCA, BBA, BSW, Bsc cs, BE, B.tech आदि सभी के स्टूडेंट्स Patwari के लिए Apply कर सकते है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए.

केवल यहीं नहीं, पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 1 वर्षीय Computer diploma भी आवश्यक है. यदि आपने कंप्यूटर से सबंधित पढाई की है, जैसे- BCA, Bsc cs आदि, तो उम्मीदवारों को Computer diploma की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

आयुसीमा (Age Limit) – कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 40 साल के बीच है, तो वे Patwari Bharti में अप्लाई करने के योग्य हैं. इसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या BA के स्टूडेंट्स Patwari बन सकते है? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya BA ke Students Patwari ban sakte hai information in Hindi

4 thoughts on “क्या BA के स्टूडेंट्स Patwari बन सकते है?”
  1. cloud hindi says:

    नमस्कार सर, हम आपके ब्लॉग से मेरे ब्लॉग के लिए बेकलिक लेना चाहते हैं इसके लिए क्या करना होगा

  2. आपको एक Guest post लिखना होगा, जो करीब 1000 + word का होना चाहिए. Guest post useful topic पर होना चाहिए.

  3. Vikram singh says:

    क्या बीटेक के बाद RAS बन सकते है।

  4. हाँ, B.TECH के बाद RAS बन सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *