पत्रकारिता में करियर बनाये (Journalism me Career Banaye in Hindi) जर्नलिज्म में करियर और रोजगार, पत्रकारिता (Patrakarita) में भविष्य.
Career In Journalism: “पत्रकारिता यानी मास कम्यूनिकेशन” यह भी युवाओं का पसंदीदा क्षेत्र है. आज के समय में युवा पत्रकारिता में काफी रूचि दिखा रहे है. क्योंकि इस क्षेत्र में मान सन्मान और अच्छी कमाई भी होती है. इसमें रिपोर्टिंग करना या रिपोर्टिंग का काम युवाओं का सबसे पसंदीदा काम है. अगर आप इस क्षेत्र में रूचि रखते है तो आप पत्रकारिता (Patrakarita) में अपना बहुत ही अच्छा करियर बना सकते है. आज हम इस लेख में इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं, इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
पत्रकारिता में अपना करियर बनाये (Journalism me Career Banaye in Hindi)
नई तकनीकों के कारण अब पत्रकारिता के कई मंच देखने को मिल रहे हैं. प्रिंट, रेडियो और टीवी के बाद पत्रकारिता का भविष्य अब वेब पर आ गया है. यदि आप समाचार, दुनिया में होने वाली घटनाओं और लेखन में रुचि रखते हैं, तो आप इस क्षेत्र में अपना लक आजमा सकते हैं.
दोस्तों, आप यह लेख पढ़ रहे है, इसका मतलब आप भी पत्रकारिता में रूचि रखते है. आप भी पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते है. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह काम इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए आपमें कुछ जरुरी पात्रता होनी चाहिए, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है.
पत्रकारिता में अपना करियर बनाने के लिए योग्यता (Eligibility For Journalism)
- न्यूज़ रिपोर्टर अर्थात पत्रकार-जर्नलिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार में कुछ निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए, जो इस प्रकार है-
- सोचने समजने की शक्ति होनी चाहिए.
- किसी उलझन को सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए.
- साहस और धैर्य होना बेहद अनिवार्य है.
- अपनी बात स्पष्ट रूप से साबित करने का हूनर होना चाहिए.
- मातृभाषा के अलावा हिंदी इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना भी बेहद अनिवार्य है.
- पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए.
- कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए.
पत्रकारिता में अपना करियर कैसे शुरू करें (How to start a career in journalism)
अगर आपकी पत्रकारिता में रुचि है तो 12 वीं के बाद आप पत्रकारिता में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद भी पत्रकारिता फील्ड में प्रवेश कर सकते है. हमारे देश में कई कोर्स और कई संस्थान उपलब्ध है जहाँ से आप इन कोर्सेस को कर सकते हैं. आइये अब आगे जानते है आप कौन कौन से पत्रकारिता कोर्स कर सकते हैं? इससे जुडी जानकारी.
12 के बाद किये जाने वाले पत्रकारिता कोर्सेस (After 12 Journalism course)
अगर आप 12 वीं के बाद पत्रकारिता कोर्स करना चाहते है तो आप निम्नलिखित में से कोई भी कोर्स करके इस फिल्ड में अपना करियर बना सकते है
- बैचलर ऑफ़ आर्ट – जर्नलिज्म (Bachelor of Art – JOURNALISM)
- बैचलर ऑफ़ साइंस – एनीमेशन & मल्टीमीडिया (B.Sc. (Animation & Multimedia)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Journalism and Mass Communication – B.J.M.C)
ग्रजुशन के बाद किये जाने वाले पत्रकारिता कोर्सेस (After Graduation Journalism course)
अगर आप ग्रजुशन के बाद पत्रकारिता कोर्स (Patrakarita Course) करना चाहते है तो आप निम्नलिखित से से कोई भी कोर्स कर इस फिल्ड में अपना करियर बना सकते है.
- Master of Art (Journalism)
- Master of Art (Mass Communication)
- Executive Diploma in Journalism
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication
- PG Diploma in Broadcast Journalism
- Sports Journalism
- Investigative Journalism
- Fashion Journalism
- Photo Journalism
- Business and Financial Journalism
- Editorial Writing
- Multimedia Journalism
- Print Journalism
- Broadcast Journalism
पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं (Journalism me Career ki Sambhavnaye)
वर्तमान समय में पत्रकारीता (Patrakarita) में करियर बहुत ही अधिक संभावनाए है. इस फिल्ड में आपको कई तरह के जॉब मिल सकते है, जैसे.. न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, कैमरा मैन, एंकर, फोटोग्राफर आदि और जैसे की हमने ऊपर बताया है की कुछ पदों पर सिर्फ आपके कुछ वर्षो के अनुभवों के आधार पर नौकरी मिलती है. उपरोक्त कोई भी कोर्सेस करने के बाद आपको किसी ना किसी जगह पर नौकरी मिल ही जायेगी बस आपको हमेशा एक्टिव रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा आप वेब पत्रकारीता में भी अपना लक आजमा सकते है, कई लोग वेब पत्रकारीता के जरिये लाखो रुपये कमा रहे है, आप भी कमा सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Journalism me Career Banaye in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: पत्रकारिता में करियर बनाये (Journalism me Career Banaye in Hindi) जर्नलिज्म में करियर और रोजगार, पत्रकारिता (Patrakarita) में भविष्य.
bahut achchi jankari di hai aapne nilesh sir ji
Patrkarita me career banane ke bare useful information share ki gai hai. Thanks.