Tags: internet kya hai in hindi, hindi me internet kya hai, what is internet in hindi, about internet in hindi, internet information in hindi, इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास
अगर आप जानना चाहते है कि इंटरनेट क्या है (Internet kya hai), इंटरनेट की विशेषताएं और इंटरनेट का इतिहास, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम इंटरनेट क्या है इन हिंदी (Internet kya hai in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
इंटरनेट (Internet) यह शब्द अब किसी के लिए नया नहीं है क्योंकि यह इंटरनेट का युग है. इस समय आप हर जगह इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं. स्कूल, कॉलेज, बैंक, अस्पताल, रेस्टोरेंट, पत्रकारिता विभाग, रेलवे, सरकारी और निजी कार्यालयों आदि हर जगह इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल हो रहा है.
इंटरनेट (Internet) आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, इस समय कई सारे कार्य इंटरनेट पर निर्भर है. केवल कार्य ही नहीं, अगर कहा जाए कि आज इंसान भी इंटरनेट (Internet) पर निर्भर है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस समय इंटरनेट इंसान की बुनियादी जरूरत बन गया है, जिसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.
इंटरनेट (Internet) के उपयोगकर्ताओं की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है, लेकिन उनमे से बहुतों को यह नहीं पता है कि इंटरनेट क्या है (What is internet in hindi), यही कारण है कि इस लेख में हम इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की विशेषताएं और इंटरनेट का इतिहास इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है.
इन्टरनेट क्या है – Internet kya hai in hindi
(इंटरनेट की परिभाषा) इंटरनेट को हिंदी में अन्तरजाल (Antarjaal) के नाम से जाना जाता है. “Internet” यह शब्द Inter और Net इन दो शब्दों से बना हुआ है. Inter का मतलब “अन्तर” और Net का मतलब “जाल” होता है. यह एक ऐसा जाल है जो सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ है, जहां सभी नेटवर्क एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
इसे आप एक महाजाल या विशाल जाल भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके जाल में संपूर्ण विश्व फंसा हुआ है. यही कारण है कि सभी नेटवर्क आपस में जुड़े हुए रहते हैं और यह सभी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए मानकीकृत संचार प्रोटोकॉल (Standardized communication protocols) का उपयोग करते हैं.
इस अन्तरजाल (Internet) के कारण दुनिया भर के कंप्यूटर, नेटवर्क एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं और दुनिया भर में डेटा और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं, इसलिए इसे ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क (Global computer network) भी कहा जाता है.
इंटरनेट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) की सबसे आधुनिक प्रणाली है, जो क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें आपका जो डिवाइस (कंप्यूटर या मोबाइल या अन्य) इंटरनेट पर जानकारी का उपयोग कर रहा है उसे “क्लाइंट” कहा जाता है और जहां इस जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है, उसे “सर्वर” कहा जाता है.
इंटरनेट के कुछ पार्ट्स – Internet kya hai in hindi
- सर्वर क्या है?
- वेब क्या है?
- डोमिन क्या है?
- होस्टिंग क्या है?
- ब्राउज़र क्या है?
- यूआरएल क्या है?
- ट्रांसमिशन मीडिया क्या है?
- इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) क्या है?
- आईपी एड्रेस क्या है?
- क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर क्या है?
सर्वर क्या है – What is server
कंप्यूटर के क्षेत्र में, सर्वर क्लाइंट की सेवा के लिए डिज़ाइन किए गए हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर का एक संयोजन है. इसे हम नेटवर्क पर कंप्यूटर का एक हिस्सा मान सकते है, जो नेटवर्क संसाधनों का प्रबंधन करता है.
वेब क्या है – Web kya hai
वेब ऑनलाइन जान्करिरों का एक नेटवर्क है. इंटरनेट और वेब का आपस में गहरा संम्बंध है. हालांकि “इंटरनेट और वेब” इन दोनों में बहुत अंतर है. क्योंकि वेब इंटरनेट पर बनाया गया एक प्रोग्राम है.
डोमेन क्या है – What is domain
डोमेन एक वेब एड्रेस है, जो किसी वेबसाइट का नाम होता है जिससे इंटरनेट पर उस वेबसाइट को पहचान मिलती है. जैसे abletricks.com यह एक डोमेन नाम है.
होस्टिंग क्या है – What is hosting
वेब होस्टिंग सेवा एक इंटरनेट सेवा है जिसकी सहायता से किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है. आम भाषा में कहे तो होस्टिंग किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह देती है.
ब्राउज़र क्या है – What is browser
ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसकी सहायता से आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट कर सकते है. ब्राउज़र का इस्तेमाल इंटरनेट को ओपन करने के लिए और उस पर मौजद चीजो को (लेख, इमेज, विडियो, सॉफ्टवेयर) देखने के इस्तेमाल किया जाता है.
URL क्या है – What is URL Internet kya hai
यूआरएल (URL) किसी वेबसाइट या ब्लॉग वेब एड्रेस है. जैसे https://abletricks.com इस ब्लॉग का वेब एड्रेस है. इससे ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट पर पहचान मिलती है.
ट्रांसमिशन मीडिया क्या है – What is transmission media
ट्रांसमिशन मीडिया एक ऐसा मार्ग है जो प्रेषक से रिसीवर तक सूचना पहुंचाता है. हम डेटा संचारित करने के लिए विभिन्न प्रकार के केबल या तरंगों का उपयोग करते हैं, डेटा सामान्य रूप से विद्युत या विद्युत चुम्बकीय संकेतों के माध्यम से प्रेषित होता है. मोबाइल डेटा और वाईफाई ट्रांसमिशन मीडिया के उदाहरण हैं.
इन्टरनेट प्रोटोकॉल – Internet protocol
अंतरजाल नियमावली यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल (जिसे अक्सर टीसीपी/आईपी के रूप में जाना जाता है) इसका उपयोग करते हुए एक नेटवर्क पर या इंटरकनेक्टेड नेटवर्क के बीच संदेशों के आदान-प्रदान किया जाता है. डेटा संचार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है. साथ ही इंटरनेट पर सिस्टम के बीच डेटा ट्रांसफर करने का काम करता है. इस कारण से, इंटरनेट से जुड़े सिस्टम के बीच कनेक्शन को अक्सर “टीसीपी/आईपी” कनेक्शन के रूप में संदर्भित किया जाता है.
आईपी एड्रेस क्या है – What is ip address
इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस यानि आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े डिवाइसो की पहचान करने के लिए किया जाता है, क्योंकि प्रत्येक डिवाइस का अपना एक अलग आईपी एड्रेस होता है, उसी से डिवाइसो की पहचान होती है.
क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर क्या है – What is client server architecture
क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर मॉडल या क्लाइंट सर्वर नेटवर्क के रूप में भी जाना जाता है. क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर कंप्यूटर के एक समूह के रूप में कार्य करता है, जिसे आमतौर पर वर्कस्टेशन कहा जाता है. क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर का उपयोग अक्सर कॉर्पोरेट डेटाबेस बनाने के लिए किया जाता है.
इन्टरनेट की विशेषताएं – Internet kya hai in hindi
- इलेक्ट्रॉनिकमेल ई-मेल (Electronic mail E-mail)
- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (File transfer protocol – FTP)
- इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़पेपर (Electronic newspaper)
- विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग (Video Conferencing)
- ऑनलाइन शिक्षण (Online learning)
- ऑनलाइन शॉपिंग (Online shoping)
- रोजगार का नया साधन (New opportunities)
1. इलेक्ट्रॉनिकमेल ई-मेल – Electronic mail E-mail
ई-मेल के माध्यम से कोई भी उपयोगकर्ता किसी अन्य व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संदेश भेज और प्राप्त कर सकता है. ई-मेल भेजने के लिए उपयोगकर्ता के पास एक ई-मेल होना बहुत जरुरी है. उपयोगकर्ता द्वारा ई-मेल सेवा का उपयोग दुनिया में कहीं से भी किसी भी समय किया जा सकता है. उपयोगकर्ता केवल अपने पासवर्ड की सहायता से ई-मेल में लॉग इन कर सकता है और अपनी प्रोफ़ाइल का प्रबंधन कर सकता है.
आप ईमेल आईडी को इस तरह से समझ सकते हैं- आपका नाम या आपके व्यवसाय का नाम, उसके बाद @ लगा होना, इसे ही ईमेल आईडी कहा जाता है. उदाहरण के लिए, ईमेल आईडी abletricks@gmail.com हैं. यहां @ के बाद gmail.com इसलिए लगा क्योंकि ये ईमेल आयडी gmail.com से बनी है.
2. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल – File transfer protocol (FTP
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल को संक्षेप में FTP कहा जाता है. एफ़टीपी एक पुरानी विधि है जिसका उपयोग मुख्य रूप से इंटरनेट पर फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है. इसके माध्यम से हम फाइल को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर और वेब सर्वर में शेयर कर सकते हैं.
3. इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़पेपर – Electronic newspaper
दिन-ब-दिन समाचारों का यह माध्यम बहुत प्रसिद्ध होते जा है, क्योंकि अब इंसान ऑनलाइन समाचार पत्र पढ़ना पसंद करता हैं. जैसे हम ऑफलाइन समाचार पत्र पढ़ते हैं, वैसे ही हम इंटरनेट पर ऑनलाइन समाचार पढ़ सकते हैं. ऑनलाइन समाचार, यह समाचार वेबसाइटो पर लिखा जाता है, जिसके माध्यम से हम समाचार ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.
4. विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग – Video Conferencing
आज इंटरनेट के कारण हमारे आम जीवन में बहुत कुछ बदल गया है. उन्हीं में से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति से दूर रहते हुए भी आमने-सामने बातचीत कर सकता है. लॉकडाउन के चलते आजकल ज्यादातर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन क्लासेज, साथ ही सेमिनार के लिए किया जा रहा है. हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी कक्षाओं में भाग ले सकते हैं, इसके लिए हमें एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या मोबाइल फोन और अच्छे कैमरा की जरुरत होती है.
5. ऑनलाइन शिक्षण – Online learning
लॉकडाउन के चलते इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हो रहा है. इंटरनेट के माध्यम से आप आपके मोबाइल या कंप्यूटर से youtube या google पर पढ़ाई कर सकते हैं. ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है, आज हम इसके जरिए घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और घर बैठे ऑफिस का काम भी कम कर सकते हैं. यह सब इंटरनेट की वजह से संभव हुआ है.
6. ऑनलाइन शॉपिंग – Online shoping
यह इंटरनेट का युग है. हर कोई अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है. इससे युवा पीढ़ी खुश है. आज के 90 प्रतिशत लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग एक बहुत बड़ी सुविधा है. जिसके माध्यम से हम अपने मन के अनुसार किसी भी प्रकार का सामान ऑनलाइन मंगवा सकते है.
7. रोजगार का नया साधन – New opportunities
आज इंटरनेट रोजगार का एक बहुत बड़ा साधन है, यह हमें कई तरह के रोजगार दे सकता है, इंटरनेट के माध्यम से हम अपने दस्तावेज उन कंपनियों को भेज सकते हैं जहां हम नौकरी करना चाहते हैं. इसके माध्यम से हम आपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं, जैसे- ब्लॉग, ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर, यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, फ्रीलांसिंग करके, अपना खुद का एप्लिकेशन बनाकर आदि. यहीं वजह है कि इंटरनेट रोजगार का एक बहुत बड़ा स्रोत है.
इन्टरनेट का इतिहास – History of internet in hindi
इंटरनेट का नाम सुनते ही आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इंटरनेट का आविष्कार किसने किया या इन्टरनेट का इतिहास क्या है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दूँ कि यह लंबे समय से चली आ रही घटना है.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने 1969 में यू.सी.एल.ए और स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के कंप्यूटरों को नेटवर्किंग करके इंटरनेट बनाया था. उसके बाद 1969 में ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस ने पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बनाया, जिसके इस्तेमाल से नई तकनीक पेश की गई. फिर इसके बाद कंप्यूटर तकनीक में बहुत तेजी से विकास शुरू हुआ.
फिर 1980 में, बिल गेट्स की कंपनी Microsoft ने IBM के कंप्यूटरों पर अपना ऑपरेटिंग सिस्टम स्थापित करने का निर्णय लिया. उसके बाद साल 1984 में Apple कंपनी ने ग्राफिक्स, फाइल्स और फोल्डर, ड्रॉप डाउन मेन्यू, माउस आदि से कंप्यूटर बनाया और उस दौर का सबसे अच्छा सफल कंप्यूटर बनाया.
आज के समय में जो लोग इंटरनेट वेबसाइटों का उपयोग करते हैं, उनके लिए वेब पेजों का आविष्कार “टिम बर्नर ली” द्वारा किया गया था. यह इंटरनेट की दुनिया का एक महान आविष्कार था. टिम बर्नर ली ने इंटरनेट के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए ब्राउज़र, पेज और लिंक का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब का निर्माण किया. Google ने 1996 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक शोध परियोजना शुरू की, जिसने दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया, जिसके बाद डॉ. स्टीफन वोल्फ्राम ने 2009 में “वोल्फ्राम अल्फा” लॉन्च किया. इसके अविष्कार के पीछे कई लोगों का हाथ है.
Internet का कोई मालिक नहीं है
इन्टरनेट आज के समय में हमारे जीवन का एक विभिन्न अंग बन गया है. आज पूरी दुनिया इंटरनेट के जरिए आपस में जुड़ी हुई है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं हो रहा हो, इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर या फोन में कई सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है. एक साथ बनाए गए हज़ारों नेटवर्क इसके जरिये काम करते है. यह बहुत गतिशील और लोकप्रिय है.
इंटरनेट पर किसी सरकार का नियंत्रण नहीं है. यह एक बहुत बड़ी स्वतंत्र सहकारी संस्था है. यद्यपि कोई एक व्यक्ति, कंपनी, संगठन या सरकारी एजेंसी इसका स्वामित्व या नियंत्रण नहीं करती है, कुछ एजेंसियों ने सलाह प्रदान करके, मानक निर्धारित करके और अन्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान करके इसकी सफलता में योगदान दिया है. वह समूह जो इंटरनेट के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मानक और दिशानिर्देश निर्धारित करता है और अनुसंधान करता है, जो वर्ल्ड वाइड वेब कहलाता है.
इंटरनेट और वेब में अंतर – Difference between internet and web
दोस्तों, आपने ऊपर इंटरनेट क्या है (Internet kya hai) इसके बारे में जाना है, लेकिन क्या आप “इंटरनेट और वेब में क्या अंतर है” यह जानते है. क्योंकि यह दोनों अलग है, लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि “इंटरनेट और वेब” यह दोनों एक ही है, लेकिन ऐसा नहीं है. हालाँकि दोनों शब्दों का उपयोग अक्सर एक-दूसरे के लिए ही किया जाता है. लेकिन दोनों शब्दों के बीच कई सूक्ष्म अंतर हैं.
- इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है जिसमें कंप्यूटर शामिल हैं.
- इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जिससे कोई भी व्यक्ति वेब के माध्यम से किसी भी निहित जानकारी तक पहुंच सकता है.
- वर्ल्ड वाइड वेब ऑनलाइन उपयोग किया जाने वाला एक अत्यंत सामान्य अनुप्रयोग है और यह विभिन्न वेबसाइटों को नेविगेट करने के लिए हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल या एचटीटीपी का उपयोग किया जाता है.
- वर्ल्ड वाइड वेब वह प्रणाली है जिसका उपयोग हम इंटरनेट तक पहुँचने के लिए करते हैं.
- वेब एकमात्र प्रणाली नहीं है, बल्कि यह सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली प्रणाली है.
- आमतौर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स जैसे ब्राउज़रों के माध्यम से वेब का उपयोग किया जाता है. इस तरह के ब्राउज़रों का उपयोग करके, आप विभिन्न वेब साइटों पर जा सकते हैं और अन्य ऑनलाइन सामग्री देख सकते हैं.
इंटरनेट मानव जीवन का अहम हिस्सा – Internet important part of human life
इंटरनेट आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है. आज इंसान किसी भी चीज के बारे में जानना चाहता है, तो वह सबसे पहले उस चीज के बारे में इंटरनेट पर सर्च करता है.
इंटरनेट पर दिन-ब-दिन कुछ न कुछ नया आते रहता है, जिससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. यदि यह कहा जाए कि जो ज्ञान पुस्तकों से प्राप्त नहीं किया जा सकता, वह इंटरनेट से प्राप्त किया जा सकता है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा.
इतना ही नहीं, आज के समय में इंटरनेट पर लगभग हर समस्या का समाधान मौजूद है, यही कारण है कि इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक एक समय ऐसा भी आएगा कि उस समय हर इंसान इंटरनेट यूजर् होगा.
आज इंटरनेट मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. आज के समय में इस दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें इंटरनेट के बारे में पता नहीं होगा. इस समय हर व्यक्ति इंटरनेट के प्रति जागरूक होता जा रहा है.
Internet Popular होने के पीछे गूगल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स
इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय होने के पीछे गूगल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सबसे बड़ा हाथ है. इस समय इंसान गूगल पर अपनी समस्या का समाधान खोजने के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी अपना काफी समय बिताता है.
आज के समय में अगर कहा जाए कि इंटरनेट पर गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक की सभी चीजे उपलब्ध है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. यही वजह है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इंटरनेट क्रांति का मानव जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है, जिससे मनुष्य नई-नई जानकारियों के प्रति जागरूक होता जा रहा है, जिससे मनुष्य दिन-ब-दिन विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है.
इस समय रोटी, कपड़ा और मकान के बाद “इंटरनेट” इंसान की बुनियादी जरूरत बनते जा रहा है, क्योंकि इस समय इंसान इंटरनेट पर निर्भर होता जा रहा है. यहीं कारण है कि इस समय इंटरनेट मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है.
इंटरनेट के फायदे और नुक्सान – Advantages and disadvantages of internet
इन्टरनेट के फायदे (Advantages of internet in hindi) – इन्टरनेट का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है तेज संचार (Faster Communication), आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बिना किसी शुल्क के केवल इन्टरनेट डाटा के हेल्प से बाते (communicate) कर सकते हैं. जब हमारे पास इंटरनेट नहीं था तो हमें दूर बैठे व्यक्ति को समाचार भेजने के लिए एक पत्र लिखना पड़ता था. लेकिन जब से इंटरनेट हमारे जीवन में आ गया है, हम किसी भी व्यक्ति से कभी भी बात कर सकते हैं.
हम इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन, अध्ययन, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन वर्क, ऑनलाइन रिचार्ज, टिकेट बुकिंग, ऑनलाइन हेल्प, आदि हजारो कार्यो के लिए कर सकते है, यहीं कारण है कि इंटरनेट से मनुष्यों को हजारो फायदे मिलते है.
इन्टरनेट के नुकसान (Disadvantages of internet in hindi) – इंटरनेट के जितने फायदे हैं उतने ही इसके नुकसान भी हैं. देखा गया है कि आजकल लोग जरूरत से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जहां वे अपना काफी सारा समय बर्बाद कर देते है, यहीं इंटरनेट से मनुष्य को सबसे बड़ा नुक्सान होता है. समय बहुत ही मूल्यवान है, इसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए.
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर समय बिताते हैं. सोशल नेटवर्किंग पर समय बिताना गलत नहीं है, लेकिन जरूरत से ज्यादा समय बिताना गलत है. बहुत से लोग सोशल नेटवर्किंग के आदी भी हो गए हैं.
अंतिम शब्द – Last word
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. तो दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इंटरनेट क्या है? (Internet kya hai) इंटरनेट की विशेषताएं और इंटरनेट का इतिहास, इससे जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़े
- इंडिया का फुल फॉर्म क्या है
- ग्रेजुएशन क्या है इन हिंदी
- कंप्यूटर क्या है इन हिंदी
- CUIMS क्या है, जाने यहां
- वास्तुशाश्त्र क्या है, जाने यहां
- ISRO क्या है, जाने यहां
हमारे साथ जुड़े रहें
- हमारे “Earn Money Online” टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
- हमारे “Tips & Tricks” टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
- हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें
- हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें
aapane bahut badhiya jankari di hai
Thank you JAYDEEP Ji..
Thanks Aatish ji
What is Internet in Hindi? You have given detailed information in this article. Thank you for publishing this article.
Thanks Gautam ji
Internet ke bare me jankari post karne ke liye dhanywad
Thanks Vaishu ji