भारतीय नौसेना में कैसे शामिल हों? (Indian Navy Kaise Join Kare) इंडियन नेवी ज्वाइन करने के टिप्स, नौसेना की तैयारी के टिप्स.
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज हम इस आर्टिकल में नौसेना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. नौसेना, जिसे हम अंग्रेजी में नेवी फोर्स (Navy Force) कहते हैं, आज हम आपको नेवी में शामिल होने की जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं. बहुत से छात्र इन्टरनेट पर, इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे? (Indian Navy Kaise Join Kare) इसके बारे में जानकारी खोजते रहते है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
इंडियन नेवी ज्वाइन कैसे ज्वाइन करे (Indian Navy Kaise Join Kare? in Hindi)
आज, युवाओं की पसंदीदा नौकरी में नौसेना की बहुत सराहना की जा रही है. हर साल हजारों छात्र इसमें शामिल होने का फैसला करते हैं. क्योंकि, समाज में नौसेना कर्मचारी को काफी मान सम्मान मिलता है. साथ ही, इस नौकरी पर कार्यरत कर्मचारी को अच्छा वेतन और कई सारी सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. जिसे देखकर आज के युवा इस नौकरी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
हालाँकि, नौसेना में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. नौसेना में शामिल होने के लिए आपको बहुत सारी तैयारी करनी होगी. क्योंकि इसमें पढ़ाई के अलावा, आपकी शारीरिक फिटनेस का भी परीक्षण किया जाता है. जो उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होते हैं, उन्हें ही नौसेना में नौकरी के लिए चुना जाता है. तो आइए, इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे? (Indian Navy Kaise Join Kare) इस संदर्भ में, हम आगे विस्तार से जानते हैं.
नौसेना ज्वाइन करने के लिए तैयारी कैसे करे? (How do you prepare for the Navy)
नौसेना में कई पद होते हैं, उनमे से जिस पद के लिए आपको आवेदन करना है, उसकी योग्यता की जानकारी आपको प्राप्त करना होगी. उसी पद के अनुसार, आपको आगे की तैयारी करनी होगी. नौसेना परीक्षा से संबंधित पुस्तकों का संग्रह करना होगा. आपको उन पुस्तकों का अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा. आगे पढ़े, नौसेना में शामिल होने के लिए तैयारी कैसे करे? इससे जुड़ी जरुरी जानकारी.
1. परीक्षा का सिलेबस (Exam syllabus)
यदि आप नौसेना की लिखित परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो आपको नौसेना की लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए. तभी आप परीक्षा में पास होने के लिए अच्छी तरह से अध्ययन कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा की तैयारी सिलेबस के जानकारी के बिना नहीं की जा सकती है.
2. परीक्षा का पैटर्न (Exam pattern)
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए, आपको उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. ताकि आप परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपना अध्ययन अच्छे से कर सकें. अध्ययन कैसे करें? यह परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही तय किया जाना चाहिए. तभी, परीक्षा की तैयारी अच्छे से की जा सकती है.
3. प्रश्न पत्रिका (Question Paper)
भारतीय नौसेना में अब तक ली गई सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जमा करें और उनमें से अधिकांश पूछे गए प्रश्नों की एक सूची बनाएं और उन सभी का अच्छी तरह अध्ययन करें. सभी प्रश्न पत्रों को बार-बार हल करने का प्रयास करते रहें. पुराने प्रश्न पत्रों को देखकर, आप परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को भी अच्छे से समझेंगे. इससे आपको नौसेना परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी.
4. कोचिंग लगाए (Join Coaching)
आप परीक्षा की तैयारी के लिए उचित कोचिंग भी लगा सकते हैं, यहां पर आपका अध्ययन बहुत ही अच्छा होगा. कोचिंग में परीक्षा से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी दी जाती है, जरुरी अध्ययन कराया जाता है. आज के समय में, हमारे देश में कई कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू हो चुके हैं, जो नौसेना की तैयारी के लिए अच्छा प्रशिक्षण देते हैं, छात्रों को नौकरी पाने योग्य बनाते है.
5. इंग्लिश और गणित (English and Mathematics)
अंग्रेजी और गणित (English and Mathematics) सबसे महत्वपूर्ण विषय है, इनका अध्ययन भी बहुत जरूरी है. आप अंग्रेजी और गणित का अध्ययन किए बिना परीक्षा पास नहीं कर सकते. इसलिए, इन विषयों की अच्छी तरह से तैयारी करना जरुरी है. यह आपको 10 वीं, 12 वीं के पढाई के दौरान ही करना चाहिए. यह तैयारी आपको परीक्षा को पास करने में आधारशिला के रूप में मदद करती है. यहीं नहीं, अंग्रेजी विषयों के साथ-साथ, अंग्रेजी बोलने और लिखने में भी अपनी कमांड को मजबूत करना बहुत जरुरी है.
6. जनरल नॉलेज (General Knowledge)
सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में बहुत मददगार साबित होता है. आप शौकिया तौर पर जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ सकते हैं. इसलिए आपको इन किताबों को पहले ही इकट्टा कर लेना चाहिए, ताकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में आपको जनरल नॉलेज से संबंधित मदद मिल सके.
7. वर्तमान मामले (Current Affairs)
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अधिकतर वर्तमान मामलो (Current Affairs) के बारे में प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए यह जरूरी है कि आपको दैनिक अखबार रोजाना पढना और न्यूज़ के नए नए अपडेट्स देखते रहना भी आवश्यक है. अक्सर देखा गया है कि परीक्षा में एक चौथाई प्रश्न वर्तमान हलचल के बारे में आते है और व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान भी चुनाव अधिकारी इसके बारे में ही अधिक सवाल करते हैं. इसलिए आपको करंट अफेयर्स के बारे में भी जानना बेहद आवश्यक हो जाता है.
8. सक्रिय रहें (Remain Active)
अगर आप नौसेना में शामिल होना चाहते हैं तो सक्रिय (Active) रहना बहुत जरुरी है. यह सक्रियता परीक्षा के दौरान और व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान काम आती है. चुनाव अधिकारी आपकी सक्रियता का परीक्षण भी करते हैं. जब आप इसे पास कर लेते है तों आप नोसेना में सम्मिलित हो जाते है.
9. शारीरिक फिटनेस (Physical fitness)
भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए, आपको शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा. क्योंकि आपका शारीरिक परीक्षण भी किया जाता है जहाँ आपको पास होना चाहिए. इसलिए यह ज़रूरी है कि आप योग और व्यायाम लगातार करते रहें, इससे शरीर में फुर्ती आती है और आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहते है.
एनडीए के तहत- इंडियन नेवी के लिए योग्यता (Qualification for Indian Navy)
- सबसे पहले, आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने महत्वपूर्ण है.
- नेवी के लिए पीसीएम विषय से 12 वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास होना जरुरी है.
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 16 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए.
- उम्मीदवारों को कोई भी आतारिक समस्या नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी गंभीर से बीमारी ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
- यहीं नहीं, उम्मीदवार को आखों की किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- यानी कि, उम्मीदवारों को कोई रंग या अंधापन नहीं होना चाहिए.
- भारतीय नौसेना में पुरुषो की हाइट कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.
- इसमें, महिलाओ के लिए हाइट 152 सेंटीमीटर होना जरूरी है.
- आवेदक की बिना फुलाए छाती 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.
नौसेना (Navy) की तैयारी से जुड़ी जरुरी जानकारी
- जॉब वैकेंसी आने पर आवेदक को नेशनल डिफेन्स एकेडमी की परीक्षा देनी होगी.
- नेशनल डिफेन्स अकादमी परीक्षा यानी एनडीए की परीक्षा वर्ष में दो बार होती है.
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी कोचिंग क्लास लगाये.
- साथ ही सेल्फ स्टडी भी जरुर करे, इसके लिए उपरोक्त जानकारी को फॉलो करे.
- साथ ही, गणित, भौतिकशास्त्र और रसायनशास्त्र इन विषयों को भी मजबूत करे.
- शरीर को स्वस्थ बनाए रखे, यह बहुत जरुरी है, इसके लिए रोजाना व्यायाम करे.
- सही योजना बनाये और परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Indian Navy Kaise Join Kare? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: भारतीय नौसेना में कैसे शामिल हों? (Indian Navy Kaise Join Kare) इंडियन नेवी ज्वाइन करने के टिप्स, नौसेना की तैयारी के टिप्स.
Navy ke liye PCM Subject jaruri hai kya? ya art-commerce wale bhi navy join kar sakte hai.
हां नैना जी, 12 वीं में PCM जरुरी है.
Mera B.B.A Runing me chal rhaa he or mujhe Navee me bhrti hona he to mujhe Kya krna hoga
आपने 12वीं में किस स्ट्रीम से, किस विषय पढाई की है?