आर्मी में बनाये करियर, इंडियन आर्मी में करियर कैसे बनाये? (Indian Army me Career Banaye in Hindi) इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करे? आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Indian Army me Career kaise banaye

इंडियन आर्मी में करियर बनाये (Indian Army me Career Banaye in Hindi)

Career in the Indian Army- देशभर्ती का जज्बा रखने वालों के लिए इंडियन आर्मी सबसे अच्छा जरिया है. अगर आप देशसेवा करना चाहते है या देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहते है तो आप इंडियन आर्मी में भर्ती होकर इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे सकते है. आज हम इस लेख में “इंडियन आर्मी में करियर कैसे बनाये” (Indian Army me Career kaise banaye) से संबंधित जानकारी देने जा रहे है, अगर आप इंडियन आर्मी में रूचि रखते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

देश के लाखों छात्र भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते है, सेना में अपना करियर बनाना चाहते है. अगर आप भी उनमे से एक है तो यह लेख आपके लिए ही है. बता दें कि सेना में भर्ती होने के लिए आपमें चुनौतियों से जूझने और देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए तथा मुश्किलों का सामना हिम्मत से करने की क्षमता होनी चाहिए. तभी आप आर्मी में अपना एक बेहतर करियर बना सकते है.

 

इंडियन आर्मी में करियर की संभावनाएं (Career Ki Sambhavnaye)

आर्मी में भर्ती कई तरीकों से तथा कई पदों के लिए होती है. इसमें सबसे ज्यादा सिपाही, जनरल ड्यूटी, सिपाही क्लर्क, सिपाही टेक्नीशियन, सिपाही स्टोर कीपर, सिपाही ट्रेडमैन, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, आदि पदों के लिए “खुली सेना भर्ती रैली” के तहत भर्ती होती हैं. इसके अलावा एनडीए, सीडीएस, एनसीसी, आदि, कई टेक्निकल स्कीमो के तहत सिपाही से लेकर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती होती है. इसलिए इसमें रोजगार की संभावनाएं भी अधिक है. अगर आप इसमें करियर बनाने की सोच रहे है तो आप इसमें अपना एक अच्छा करियर बना सकते है.

 

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए योग्यता (Qualification for recruitment in Indian Army)

  • इंडियन आर्मी के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.
  • सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 81 सेमी होना चाहिए.
  • वजन 50 किलोग्राम से कम होना चाहिए.
  • आँखों की नज़र 6/6 होनी चाहिए.
  • आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता पद एवं एंट्री स्कीम के अनुसार होनी चाहिए.

 

इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करे (Indian Army Join Kaise Kare)

भारतीय सेना में भर्ती होने के कई तरीके है, जिनके लिए आवश्यक शिक्षा और अन्य योग्यता की आवश्यकता होती है. आइये हम यहां पर “इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करे” (Indian Army Join Kaise Kare) इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है.

 

एनडीए (NDA)

एनडीए (National Defense Academy) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, इसका आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करता है. इसके लिए उम्मीद्वार कम से कम 12 वी कक्षा पास होना चाहिए और उम्मीदवार की उम्र साढ़े 16 वर्ष से साढ़े 19½ साल तक होनी चाहिए.

 

सीडीएस (CDS)

सीडीएस (Combined Defence Service) परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसका आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करता है. इस परीक्षा के लिए केवल ग्रेजुएट आवेदक ही आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा के तहत इंडियन आर्मी में ऑफिसर पदों पर जा सकते है. इसके लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए.

 

एनसीसी स्पेशल एंट्री

एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भी आर्मी में जा सकते है. इसके लिए उम्मीदवार के पास एनसीसी का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके लिए अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष तक है. एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत बिना लिखित परीक्षा के उम्मीदवार सीधे एसएसबी के जरिये आर्मी में एंट्री ले सकते है.

 

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम

यदि उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ 12 वीं पास है और उसने 70 फीसदी अंक प्राप्त किये है तो वे उम्मीदवार 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत आर्मी में एंट्री ले सकते है. इसके लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 16 वर्ष से साढ़े 19½ वर्ष तक ही होनी चाहिए.

 

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स यानी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स कोर्स के तहत इंडियन आर्मी में एंट्री ले सकते है. इस एंट्री स्कीम को “इंडियन आर्मी टीजीसी” के रूप में जाना जाता है. आर्मी टीजीसी की भर्ती साल में दो बार होती है. इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए.

इसके अलावा, इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल रिक्रूटमेंट, इंडियन आर्मी लॉ ग्रेजुएट रिक्रूटमेंट, यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम, आदि एंट्री स्कीम के तहत भारतीय सेना में एंट्री ले सकते है.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों इस लेख में हमने Indian Army me Career Banaye in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

Author: Nilesh

यह भी जरुर पढ़े

Tags: आर्मी में बनाये करियर, इंडियन आर्मी में करियर कैसे बनाये? (Indian Army me Career Banaye) इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करे?

3 thoughts on “इंडियन आर्मी में करियर बनाये – Indian Army me Career Banaye in Hindi”
  1. Vilash patle says:

    Mai 12 art se hu. Meri height, wight sab thik hai par mai pepar me hi fail ho jata hu. koi tarika bataye ki mai pas ho jau.

  2. आप NDA की कोचिंग का सहारा ले सकते है.

  3. Rajesh Raut says:

    Indian army me career banane ki jankari share karne ke liye thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *