आईएएस क्या है? (IAS information in Hindi)
- IAS full form in English – Indian Administrative Service
- IAS full information in Hindi – भारतीय प्रशासनिक सेवा
एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) का देश और समाज में बहुत सम्मानित स्थान होता है. इसलिए हर साल लाखों छात्र आईएएस बनने के लिए आवेदन करते हैं.
आईएएस यानी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” (Indian Administrative Service). यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, इसके अधिकारी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.
IAS बनने के लिए कौन से Subject में Graduation करना चाहिए?
आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) में बैठना और उसे पास करना होता है.
इस परीक्षा के लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. कहने का मतलब यह है कि आईएएस परीक्षा (UPSC ias exam) के लिए किसी भी स्ट्रीम से, किसी भी विषय से पढाई कर चूका ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है.
लेकिन यह IAS बनने के लिए कौन से Subject में Graduation करना चाहिए? इस प्रश्न का सही जवाब नहीं है. तो आइये आपको इस बारे में आवश्यक जानकारी से परिचित कराते है.
दोस्तों, मानविकी (Humanities) या सामाजिक विज्ञान (Social science) एक ऐसा विषय है जिसकी पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार सबसे ज्यादा मात्रा में आईएएस की परीक्षा पास करते है और आईएएस बनते है. इसलिए हमारे ख्याल से IAS के लिए इस विषय की पढ़ाई करना बेहतर होगा.
दुसरे नंबर जो शिक्षा आती है वो है इंजीनियरिंग (Engineering), जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि पिछले कुछ वर्षों के IAS exam के परीणामो को देखकर यह स्पष्ट होता हैं कि इंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी काफी मात्रा में आईएएस की परीक्षा पास कर रहे है और आईएएस बन रहे है.
तीसरे नंबर जो शिक्षा आती है वो है विज्ञान (Science), इस विषय से भी पढाई करने वाले छात्र IAS बन रहे है, पर उपरोक्त दोनों विषय की तुलना में कम ही है.
इसके अलावा मेडिकल, बीकॉम, एमबीए, बीबीए, सीए, सीएस या सीएफए की पढाई करने वाले छात्र भी IAS बन रहे है, पर उपरोक्त विषय की तुलना में कम ही है.
दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको IAS के लिए कौन से विषय में ग्रेजुएशन करना बेहतर होगा? या आईएएस बनने के किस सब्जेक्ट की पढाई करे? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
- यह पढ़े – IAS ऑफिसर कैसे बने
संबंधित सवाल
- क्या 12 वीं Arts के स्टूडेंट्स Software engineer बन सकते हैं
- क्या हम BCA के बाद Journalism course कर सकते हैं
- क्या कॉमर्स के छात्र वायुसेना ज्वाइन कर सकते हैं
- क्या हम डिप्लोमा के बाद BCA कर सकते हैं
- क्या BCA के स्टूडेंट्स Air Force Join कर सकते हैं
- BA के बाद Navy में कैसे जाएं
- क्या Arts के स्टूडेंट्स बिना गणित के BCA कर सकते हैं
- क्या Biology के स्टूडेंट्स Navy के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- क्या Arts के स्टूडेंट्स RTO के लिए अप्लाई कर सकते है
- क्या 12वीं पास स्टूडेंट्स BDO के लिए आवेदन कर सकते हैं
- क्या BA के छात्र RTO के लिए आवेदन कर सकते हैं
- क्या B.Com के स्टूडेंट RTO के लिए Apply कर सकते हैं
- क्या Arts के स्टूडेंट्स Air Force में जा सकते हैं
- क्या BA के स्टूडेंट्स Air Force में जा सकते हैं
- क्या B.Com के स्टूडेंट्स Air Force में जा सकते हैं
- क्या Commerce के स्टूडेंट्स Navy में जा सकते हैं
- क्या BCA के स्टूडेंट्स को Google में नौकरी मिल सकती है
Topic of this article: IAS banne ke liye konse Subject me Graduation karna chahiye information in Hindi
सर मुझे आईएस बनाएं टिप्स की जानकारी दी
IAS ke liye 12ke baad mujhe konsa graduation complete krna hoga?? Kyuki Maine D pharmacy kiya hai to kyaa Mai IAS ke liye apply kar skti hu??
D pharma के बाद आप IAS के लिए अप्लाई नहीं कर सकती, इसके लिए ग्रेजुएशन जरुरी है. आप D pharma के बाद B pharma या अन्य ग्रेजुएशन कोर्स करके IAS के लिए अप्लाई कर सकते है.
Maine b. Com general lekar graduation complete kiya h, kya mai IAS, IPS ka exam mai beth sakte hun
हां IAS, IPS Exam के लिए पात्र है.
Sir kya ham high school se kar sakte hain kya
ग्रेजुएशन जरुरी है.
Kya ias banne ke liye ba shi rhega graduation me
हाँ कर सकते है.