होमगार्ड कैसे बने? (Home Guard Kaise Bane) क्या आप होम गार्ड बनना चाहते हैं? होम गार्ड भर्ती, योग्यता (Qualification for Home Guard) आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Home Guard Kaise Bane?

होमगार्ड कैसे बने (Home Guard Kaise Bane) योग्यता और वेतन

जिस तरह से पुलिस देश की सेवा करती है, जिस तरह से पुलिस का काम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है. उसी तरह होमगार्ड का काम भी होता है. होमगार्ड निजी और सरकारी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. इतना ही नहीं, बल्कि होमगार्ड की वर्दी भी पुलिस की वर्दी के समान ही होती है.

 

होमगार्ड का योगदान (Home Guard Contribution)

पुलिस एक सरकारी कर्मचारी है, उसी तरह होमगार्ड भी एक कर्मचारी है. उन्हें पुलिस के समान ही वर्दी दी जाती है. जहां पुलिस बल कम पड़ता है, वहां होमगार्ड नियुक्त किए जाते हैं. होमगार्ड सार्वजनिक सुरक्षा और सामाजिक समस्याओं को दूर करने में समान रूप से सक्षम हैं. होमगार्ड भारत के सबसे बड़े सैन्य “पुलिस एनजीओ” में से एक है. यह एक होमगार्ड बल है जो भारतीय पुलिस बल की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता है.

 

होमगार्ड के लिए योग्यता (Eligibility for Home Guard)

होम गार्ड (Home Guard) बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार को भारत के किसी भी राज्य के मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए.

 

होमगार्ड के लिए आयु सीमा (Age limit for Home Guard)

बता दें कि महिला और पुरुष दोनों ही होमगार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आयु सीमा किसी भी सरकारी प्रक्रिया से बहुत अधिक है और यह इस प्रकार है-

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 47 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

 

होमगार्ड के लिए ऊंचाई (Height for Home Guard)

होमगार्ड के लिए शरीर की हाइट की सीमा भी तय की गई है. पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों का चयन इसके अनुसार ही किया जाता है. जो इस प्रकार है-

  • पुरुष- सामान्य श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की ऊंचाई 162 सेमी निर्धारित की गई है.
  • अन्य सभी वर्गों के लिए उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी निर्धारित की गई है.
  • इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 148 सेमी निर्धारित की गई है.

 

अन्य योग्यता (Other Qualification)

  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य का निवासी होना चाहिए, तब वे पात्र होंगे.
  • आवेदन करने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए.
  • उम्मीदवारों के शरीर का वजन उम्र और ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को आँखों की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए.

 

होमगार्ड की चयन प्रक्रिया (Home Guard Selection Process)

  • राज्यों में स्थापित केन्द्रीय सिविल डिफेन्स प्रशिक्षण केन्द्र (Central Civil Defense Training Center) द्वारा होमगार्ड की चयन प्रक्रिया की जाती है. 
  • सिविल डिफेंस ट्रेनिंग ऑफिसर (Civil Defense Training Officer) सभी योग्य उम्मीदवारों को अपनी सहमति तभी देते हैं जब उनका चयन किया जाता है.
  • होमगार्ड की लिखित परीक्षा राज्य सरकार (State government) द्वारा ली जाती है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक दक्षता (Physical efficiency) पास करनी होती है.
  • उम्मीदवार की अंतिम चयन प्रक्रिया व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान की जाती है.

 

होमगार्ड का वेतन (Home Guard Salary)
  • बता दें कि होमगार्ड का वेतन लगभग 15000 से 18000 तक होता है.
  • इसके अलावा, उन्हें कुछ विशेष कार्यों के लिए अलग से मानदेय भी दिया जाता है.
  • देश के प्रत्येक राज्य में, राज्य सरकारों ने होमगार्ड के लिए एक अलग वेतन निर्धारित किया है.

 

होमगार्ड का प्रशिक्षण (Home guard training)

पुलिस को जिस तरह से प्रशिक्षित किया जाता है, उसके आधार पर ही होमगार्ड्स को भी प्रशिक्षित किया जाता है. उन्हें भी शारीरिक क्षमता दिखानी होती है, तभी उन्हें चुना जाता है. यह प्रशिक्षण उन्हें राज्यों में स्थापित केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दिया जाता है. इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को होम गार्ड के रूप में नियुक्त किया जाता है.

 

कुछ अन्य बाते (Some other things)
  • 6 दिसंबर का दिन, देश भर में “होमगार्ड संगठन स्थापना दिवस” के रूप में मनाया जाता है.
  • भारत में सभी राज्यों में नियुक्त होमगार्डों की कुल संख्या लगभग 6 लाख है.
  • लेकिन केरल एक ऐसा राज्य है, वहां की सरकार ने अभी तक होमगार्ड नियुक्त नहीं किए हैं.
  • वर्तमान में, लगभग 5 लाख होमगार्ड 25 राज्यों और शेष केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.
  • होमगार्ड्स को सरकार द्वारा प्रतिदिन करीब 300 से 600 रुपये का मानदेय दिया जाता है.
  • होमगार्ड को विशेष सरकारी कार्यों के लिए अलग से मानदेय भत्ता भी दिया जाता है.
  • किसी भी चयन प्रक्रिया की तुलना में होम गार्ड की चयन प्रक्रिया बहुत ही सरल है.

 

सार्वजनिक कार्य (Public works)

हमारे देश में बहुत सारे सार्वजनिक कार्य होते रहते हैं, हम बहुत सारे त्योहारों पर विश्वास करते हैं. ऐसी स्थिति में, परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल कम हो जाता है. इसलिए इन स्थितियों में होमगार्ड नियुक्त किए जाते हैं. वे रोजाना पुलिस थाने में रिपोर्टिंग करते हैं. उन्हें एक निर्दिष्ट अवधि के लिए यह काम दिया जाता है.

 

आम चुनाव (General election)

हमारे देश में लगभग हर साल चुनाव होते हैं, कहने का मतलब, किसी न किसी क्षेत्र के लिए चुनाव होते ही रहते हैं. ऐसी स्थिति में सार्वजनिक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाती है.

 

सरकारी और निजी संगठन (Government and private organizations)

सरकारी और निजी संस्थानों में, सुरक्षा का काम अक्सर होमगार्ड्स को ही दिया जाता है. वे वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होते हैं.

 

स्कूल कॉलेज (School College)

बता दें कि स्कूल और कॉलेज में भी सुरक्षा के लिए होमगार्ड मौजूद होते हैं. अधिकांश बड़े शिक्षण संस्थानो में उन्हें तैनात किया जाता हैं.

 

एटीएम केन्द्र (ATM center)

सरकारी या निजी वित्तीय संस्थानों के एटीएम केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी होमगार्ड ही नियुक्त किए जाते हैं.

 

इसके अलावा बहुत सी जगहों पर-

इन सभी स्थानों के अलावा, हम कई सार्वजनिक स्थानों पर होमगार्डों को सुरक्षा कार्य करते देखते हैं. आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है, यह सच है कि जहां प्रगति और विकास होगा, वहां अधिक खतरा है. अधिकांश सुरक्षा वित्तीय संस्थानों में प्रदान की जाती है. हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था आम जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. अगर आप होम गार्ड बनना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इस नौकरी के दौरान, आपको 15000 से 18000 महीने का वेतन दिया जाएगा.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने Home Guard Kaise Bane? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: होमगार्ड कैसे बने? (Home Guard Kaise Bane) क्या आप होम गार्ड बनना चाहते हैं? होम गार्ड भर्ती, योग्यता (Qualification for Home Guard) इन हिंदी.

8 thoughts on “होमगार्ड कैसे बने | Home Guard Kaise Bane? भर्ती, योग्यता और वेतन”
  1. Home Guard Abhi says:

    Home guard bharti ki jankari dene ke liye dhanywad.

  2. Ayesha Bi says:

    Sar my name is Ayesha me 8th pas hu or 10th ki Agam Marc Mai dugi 15101989 hi Kiya Mai home gad kliye aplay krskte Hu

  3. 10वीं पास के बाद, इस जॉब के लिए apply कर सकते है..

  4. Jagdish kumar salvi says:

    5.3 inch hait he 12 paas ho sakta he sc

  5. अगर आप अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से है तो आप पात्र है.

  6. Laxman Jangid says:

    My name Laxman Jangid or me home guard bana chata hu Magar haya par paise laga the he or mere pass to nhi he 3 lakh ap hi Bata me kya karu ye mera ph no he 905047XXXX / 935026XXXX

  7. नहीं किसी को पैसे ना दे और ना इसके लिए पैसे लगते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *