Gmail Id गूगल की ईमेल सर्विस है। जिसके द्वारे हम किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और लोगिन कर सकते है। Gmail id एक गूगल की virtul id है जिससे ईमेल कर सकते, डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान कर सकते है। पहले के जमाने में लोग किसी को पत्र ( चिट्ठा ) भेजते थे। और आज के जमाने SMS और ईमेल ही यूज होते है। SMS और ईमेल में बहोत फर्क है। SMS से सिर्फ TEXT मेसज ही भेज सकते है। लेकिन ईमेल से फोटोज, डॉक्यूमेंट, वेबसाइट लिंक, टेक्स्ट मेसज ETC. दोस्तों, Gmail Id का पासवर्ड रिसेट करना बहोत आसान है। आज हम में से बहोत लोगो को पता नहीं है की, Gmail Id का पासवर्ड कैसे चेंज करते है। Gmail Id का पासवर्ड रिसेट / चेंज करते आना बहोत जरुरी है।क्योकि मेरे खयाल से ऑनलाइन पे इस्तेमाल होनेवाली Gmail Id का पासवर्ड हर १ महीने में रिसेट करते रहना बहोत ही जरुरी है। और जब हम नया पासवर्ड रिसेट करते है तो पासवर्ड स्ट्रांग बनाये। पासवर्ड में नाम, मोबाइल नंबर, ऐसे शब्दो का इस्तेमाल न करे। पासवर्ड में हमेशा @ # $ % & इन चिन्हों का इस्तेमाल करे।
ध्यान रहे किसी को भी अपना Gmail Id पासवर्ड ना बताये। Gmail Id एक virtul पॉकेट है, हमारी कुछ गोपनीय,सीक्रेट जानकारी हम वहां पर सेव करके रखते है। इसीलिए Gmail Id हमेशा सुरक्षित रखे। Gmail Id हैक होने से बचाये। पासवर्ड हर १ महीने में रिसेट करते रहना चाहिये।
अब जाने – Gmail id का पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?
Step :-
> सबसे पहले www.gmail.com में visit करे।
> फिर Gmail Id में लॉगिन करे।
> फिर Gmail Id सेटिंग पर क्लिक करे।
> फिर सेटिंग में Account पे क्लिक करे।
> फिर Account में Account And Import पर क्लिक करे।
> उसके बाद वहां पर Change Password पर क्लिक करे।
> अब वहां पर एक नया पेज खुलेगा, अब वहां पर फिर से अपना जीमेल पासवर्ड डाले। और Sign in पर क्लिक करे।
> उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमे नया पासवर्ड डालना है दोनों पासवर्ड सेक्शन में (जो पासवर्ड रखना है )
> अब Change Password पर क्लिक करे।
अब आपका जीमेल पासवर्ड रिसेट हो गया है, आपका पासवर्ड बदल चूका है। इसी तरह आप कभी भी अपना जीमेल पासवर्ड बदल सकते है।
दोस्तों अगर आपको इस लेख के तरीके से जीमेल पासवर्ड बदलने में कुछ परेशानी हो रही हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।