Friendship Day Shayari in Hindiदोस्ती दोस्तों की शान होती है, दोस्ती ही हमारी पहचान होती है, दोस्ती के बिना हम कुछ नहीं, क्योंकि दोस्तों में हमारी जान होती है. दोस्तों यदि Friendship Day Shayari खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है, यहाँ आपको आपकी मनपसंद शायरी मिल सकती है.

Friendship Day Shayari in Hindi - फ्रेंडशिप डे शायरी हिंदी में
Friendship Day Shayari in Hindi – फ्रेंडशिप डे शायरी हिंदी में

फ्रेंडशिप डे शायरी हिंदी में (Friendship Day Shayari in Hindi)

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है,
जो दिल के क़रीब होता है।
बदलते वक़्त की रौनकों में,
वो सदा साथ होता है।

हर ख़ुशी और हर ग़म को,
मिलकर बाँटने वाला है ये।
सब्र और वफ़ादारी की मिसाल,
वो प्यारा सा दोस्त है ये।

मुश्किलों के सामने भी हमेशा,
साथ खड़ा रहने वाला है ये।
जब भी जरूरत हो दोस्तों की,
हर पल याद आने वाला है ये।

दिल की हर बात समझ जाने वाले,
वफ़ादार दोस्त होते हैं ये।
जिंदगी के सफ़र में हमेशा,
साथ चलने वाले होते हैं ये।

दोस्ती का ये पवित्र रिश्ता,
खुदा ने खास बनाया है।
आज हर दोस्त को याद करते हैं,
इस ख़ास दिन को मनाया है।

दोस्ती का हर एक पल ख़ास होता है,
यादों के साथ जीवन बनाना है।
दोस्ती का ये पवित्र रिश्ता है ऐ मेरे दोस्त,
तेरे साथ हर पल बिताना है।

दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है,
हर कदम एक नया मोल होता है।
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इत्तेफाक कितना प्यारा मोल होता है।

ज़िंदगी की हर ख़ुशी, हर गम साथ होते हैं,
दोस्तों के बिना ज़िंदगी बेपनाह होती है।
चाहे कुछ भी हो जाए, दोस्ती कभी ना टूटे,
क्योंकि दोस्ती ही तो हमारी जान का सबसे बड़ा तोहफ़ा होती है।

दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है,
इसे खुदा ने खास बनाया है।
यादों में भी जब हम न हों,
उस वक्त भी दोस्ती निभाया है।

दोस्तों के साथ हर पल जीना मेरे लिए खास है,
दोस्ती का ये पग जिन्दगी में हसीन इंतेहास है।

आपसे मिलकर हमें खुशियां होती हैं,
जब भी आपको देखें दिल खिल जाता है।
दोस्ती का ये रिश्ता खास है हमारे लिए,
आपके साथ गुजारा हर पल यादगार होता है।

दोस्ती की मिठास बढ़ाने को दिल चाहता हैं,
खुशियों की ख़ेती उगाने को दिल चाहता हैं।
आपके हर दुख़ और दर्द को अपना बना लूँ,
खुद उजड़ जाऊँ फिर भी दोस्ती अंत तक निभाने को दिल चाहता हैं।

कभी गुस्से का रंग हो, तो कभी खुशियों का संग हो,
एक दूजे के साथ बिताए हर पल को, यादों का अगर संगम हो।

जीवन की हर उड़ान में, बने हम एक दूजे का सहारा,
दोस्ती का सफ़र यूं ही चलता रहे, हमारा प्यारा सा सफर जिंदगी का हमारा।

दोस्ती का रिश्ता अनमोल है,
मन की गहराइयों में छुपी ख़ूबसूरती है।
दिल की धड़कनों का अहसास है,
हर घड़ी दोस्ती की मीठी मिठास है।

सच्ची दोस्ती को क्या नाम दूँ,
जिन्हें देखते ही दिल मुस्कुरा जाए।
मिलने की खुशी ना सिर्फ उन्हें हो,
बल्कि ये जज़्बात सबको चुरा जाए।

मुश्किलें आए या खुशियाँ आएं,
आपका साथ हमेशा साथ रहे।
दोस्ती का यही असली मायना है,
विश्वास बनकर आपके पास रहे।

आपकी दोस्ती हमारे लिए खास है,
खुदा से भी बड़ा इनाम है।
जिंदगी भर हम साथ रहेंगे,
यही दोस्ती की सच्ची पहचान है।

दोस्ती की मिसाल देती है सबको सिख,
प्यार और विश्वास से भरी होती है।
ये दोस्ती नहीं तो कुछ भी नहीं,
जीवन को आबाद करने वाली होती है।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *