Voter ID List में अपना नाम कैसे चेक करें, Online Voter ID card Details Kaise Check Kare, Online Election Card details kaise check kare.

इंटरनेट पर हम अपने Election Card की जानकारी घर बैठे देख सकते है, अगर Election Card मे कुछ ग़लतिया दिखाई दे रही है तो उन्हें घर बैठे कुछ ही मिंनटो मे सुधार भी सकते है। अपने देश में Election Card को एक अहम् दस्तावेज के रूप में देखा जाता है, जिसे पहचान पत्र/Identity Card माना जाता है।

Voter Id Card/Election Card बनाना बहुत आसान होता है, उसी तरह उसमे हुई ग़लतियों को सुधारना तथा Internet पर मतदाता सूची में मतदान कार्ड/Election Card की जानकारी चेक करना बहुत ही आसान है।

Election Card की जानकारी चेक करने के लिए हमें “राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल” की वेबसाइट पर विजिट देना होगा।

.

कैसे चेक करे इन्टरनेट पर मतदाता सूची में अपने मतदान कार्ड की जानकारी ?

Follow Step : मतदान कार्ड की जानकारी चेक करने के लिए http://electoralsearch.in इस वेबसाइट पर जाये।
उस वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर हमें २ विकल्प दिखाई देंगे।
.

..

हम इस वेबसाइट पर २ तरीके से अपने मतदान कार्ड की जानकारी चेक कर सकते है –

  • विवरण द्वारा खोज/Search By Details 
  • पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search By EPIC No. 

 

➲ विवरण द्वारा खोज करने पर हमें निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी, निचे देखे –

  • पूरा नाम
  • जन्म तिथि
  • पिता / पति का नाम
  • लिंग
  • राज्य
  • जिला-निर्वाचन क्षेत्र

 

➲ पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज करने पर हमें अपना मतदान कार्ड क्र. दर्ज करके खोज/Search करना होगा।

यह आप्शन सबसे आसान है – 

  • इसमें आपको सिर्फ अपना पहचान पत्र नंबर दर्ज करना है
  • उसके बाद अपना राज्य सिलेक्ट करना है
  • उसके बाद कैप्त्चा कोड दर्ज करना है
  • अब लास्ट में Search आप्शन पे क्लिक करना है

जब हम अपना पहचान पत्र क्र. अथवा विवरण द्वारा खोज करेंगे तो उसी पेज में निचे की ओर हमारे मतदान कार्ड की जानकारी दिखाई देगी उसमे View Details विल्कप पर क्लिक करे। अब हम View Details विल्कप पर क्लिक करके यहा पर अपने मतदान कार्ड की सभी जानकारी देख सकते है।

इन्हें भी जरूर पढ़े 

उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेअर जरूर करे तथा इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर इस लेख से सबंधित किसी का कोई सुझाव है तो वह अपना बहुमूल्य सुझाव जरूर दे।

➲ हमारी अगली पोस्ट : अगर Computer Screen उलटी हो जाये तो 

➲ अधिक जानकारी के लिए www.abletricks.com पर विजिट करे करे।

.
One thought on “घर बैठे मतदाता सूची मे अपने Election Card की जानकारी कैसे चेक करे”
  1. keshav yadav says:

    Thanks for sharing such a Nice post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *