Tags: dp ka full form kya hai in hindi, hindi me dp ka full form kya hota hai, what is the full form of dp in hindi, dp kya hai, what is dp in hindi, about dp, डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है, डीपी क्या है
DP Ka Full Form: नमस्कार दोस्तों, Abletricks.com पर आप सभी का स्वागत है. इस लेख में हम DP क्या है? DP का full form क्या होता है? इसके बारे में जानेंगे. अगर आप नहीं जानते है कि DP क्या है? DP का फुल फॉर्म क्या है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. तो आइये बिना समय गवाएं DP क्या है? DP का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में जानते है.
DP क्या है – What is DP in Hindi
हम सभी अक्सर किसी न किसी दोस्त से यह सुनते रहते हैं कि आज मैंने अपनी DP बदल ली है. DP का उपयोग तब किया जाता है जब हम WhatsApp, Facebook, Instagram जैसी Social networking site पर अपना Account बनाते हैं, तो वहां DP का उपयोग किया जाता है.
आज भी बहुत से लोग नहीं जानते कि DP क्या है, उनकी जानकारी के लिए बता दू कि DP का मतलब Profile picture होता है. यानी उन Social networking site पर जो आपका Account होता है, उसमे जो आप अपनी फोटो लगाते है उसे DP कहा जाता है.
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की DP क्या है और DP का मतलब क्या होता है. तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है कि DP का फुल फॉर्म क्या है.
DP का फूल फॉर्म क्या है – What is the full form of DP
यदि आपको DP का Full form नहीं पता है तो आपको बता दूँ कि DP का Full form “Display Picture” होता है. वैसे अगर इसे आसान शब्द में कहां जाएँ तो Profile Picture ही DP हैं.
यह शब्द करीब 30-35 साल पुराना है. यह शब्द तब से प्रचलित है जब से लोगों ने इंटरनेट पर चैट करना शुरू किया, जब से लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपने खाते बनाना शुरू किया, तब से लोग Profile Picture को DP कहने लगे हैं.
अन्य Social networking sites की तुलना में WhatsApp के लॉन्च होने के बाद से DP शब्द अधिक ही प्रचलित हुआ है और आज बहुत से लोग Profile Picture और Display Picture में कोई अंतर नहीं समझते है.
लोगो की यह बात कुछ हद तक सही भी है, क्योंकि WhatsApp और Facebook पर जो Profile Picture होती है, वो अपने असली नाम पर होती है. Display Picture विशेष रूप से Messenger या Chat के लिए होती है, जिसमें आप अपनी कुछ भी Picture डाल सकते हैं.
वैसे DP एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है, साथ ही इसका अर्थ (Meaning) भी हर क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है. आइये इसके हम आपको कुछ उदाहरण दिखाते हैं.
विभिन्न क्षेत्रों में DP को क्या-क्या कहा जाता है
- Display Picture
- Desktop Picture
- Data Processing
- Dual Processor
- Digital Photography
- Director of Photography
- Dynamic Programming
- Degree of polymerization
दोस्तों, DP का इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया में ही किया जाता है और यह एक Short Form Word है, क्योंकि DP Full Form यानी DP का पूरा नाम “Display Picture” होता है.
डेस्कटॉप पिक्चर और डिस्प्ले पिक्चर के बीच अंतर
कई लोग DP का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम Desktop Picture समझते है, तो कुछ लोग DP का फुल फॉर्म Display Picture समझते है. तो आइये हम भी यह जान लेते हैं कि Desktop picture और Display picture में क्या अंतर है.
डेस्कटॉप चित्र – Desktop Picture
बहुत समय पहले की बात है, जब आम लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं थे, तब कुछ ही लोगों के पास स्मार्टफोन हुआ करते थे. तब डेस्कटॉप कंप्यूटर का जमाना था. उस समय ज्यादातर इंटरनेट का इस्तेमाल कंप्यूटर में ही होता था. तब DP का मतलब ‘डेस्कटॉप पिक्चर’ या ‘डेस्कटॉप प्रोफाइल’ हुआ करता था. मतलब आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर की स्क्रीन पर जो तस्वीर लगाते थे, उसे DP कहा जाता था.
डिस्प्ले पिक्चर – Display picture
आज ऐसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध हो चुके है जहां हम अपनी तस्वीरें लगाते हैं. जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हम सबसे ज्यादा DP का इस्तेमाल करते है और अब यह ज्यादातर स्मार्टफोन में उपयोग होते है.
क्योंकि अब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है और लगभग सभी के पास धीरे धीरे स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो रहे हैं. यहीं कारण है कि स्मार्टफोन को डेस्कटॉप से बदलने के कारण, DP के Full Form को भी ‘डेस्कटॉप पिक्चर’ से ‘डिस्प्ले पिक्चर’ में बदल दिया गया है.
DP क्यों लगाते है – Why apply DP
सोशल मीडिया पर आपको हर व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर यानि DP दिखाई देती है. जिसके कई फायदे हैं और इसकी मदद से हम दूसरे लोगों से जुड़ने के साथ-साथ एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाते हैं. आमतौर पर हर प्रोफाइल में यूजर का अलग-अलग नाम होता है, जो हमें इस बात की जानकारी देता है कि वह हमारा परिचित है या उसका नाम क्या है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर हर यूजर का अपना एक अलग यूआरएल होता है, जो कि यूनिक होता है और उसके जरिए भी आप सोशल मीडिया पर किसी भी शख्स को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
फेसबुक डीपी कैसे बदले – How to change facebook DP
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.
2. अब फेसबुक एप के लेफ्ट साइड में थ्री डॉट बटन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको View Your Profile का विकल्प दिखाई देता है, उस पर क्लिक करें.
4. जैसे ही आप View Your Profile पर क्लिक करते हैं, उसके बाद आपको Profile Picture पर क्लिक करना होता है.
5. इसके बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी से अपना फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप अपनी डीपी बनाना चाहते हैं.
6. अब आपको सेट बटन पर क्लिक करना है और आपकी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी यानी बदल जाएगी.
फेसबुक डीपी कैसे डाउनलोड करें – How to download facebook DP
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.
2. अब फेसबुक एप के लेफ्ट साइड में थ्री डॉट बटन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको View Your Profile का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें.
4. अब आपको Profile पर क्लिक करने के बाद View Your Profile ऑप्शन पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सेव टू फोन पर क्लिक करें, आपकी फेसबुक डीपी डाउनलोड हो जाएगी.
DP Ka Full Form
व्हाट्सएप डीपी कैसे बदलें – How to change whatsapp DP
1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp App को ओपन करना है.
2. अब टॉप में थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करना है.
3. सेटिंग बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी व्हाट्सएप डीपी दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें.
4. अब एक बार फिर से क्लिक करें और अपने मोबाइल गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसे आप अपनी डीपी बनाना चाहते हैं.
5. अब आपको सेट बटन पर क्लिक करना है और आपका व्हाट्सएप प्रोफाइल सेट हो जाएगा.
व्हाट्सएप डीपी कैसे डाउनलोड करें – How to download whatsapp DP
1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp App ओपन करना है.
2. अब टॉप में थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करना है.
3. सेटिंग बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी व्हाट्सएप डीपी दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है.
4. अब एक बार फिर से क्लिक करें और फिर आपको ऊपर शेयर बटन का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
5. अब आपको इसे शेयर करने के कई विकल्प दिखाई देते हैं, आपको सबसे पहले सेव टू गैलरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आपकी व्हाट्सएप डीपी डाउनलोड हो जाएगी.
इस तरह आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप का डीपी डाउनलोड कर सकते हैं.
अंतिम शब्द – Last word
दोस्तों इस लेख में हमने DP का Full Form क्या होता है, साथ ही इससे जुड़ी जानकारी भी दी है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे. साथ ही इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सवाल है, तो वे हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं. धन्यवाद.
यह भी पढ़े