पासपोर्ट के लिए आवश्यक कागदपत्रे, Passport ke liye jaruri document, पासपोर्ट बनाने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज, All the documentation required for making a passport :आज हम इस लेख में पासपोर्ट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक है, इसके बारे में जानने वाले है। यह लेख छोटा सा निश्चित रूप से है, लेकिन बहुत ही उपयोगी लेख है। आजकल बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि पासपोर्ट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता है, यह लेख उनके लिए बहुत लाभदायक होगा। पासपोर्ट क्या है और पासपोर्ट क्यों जरूरी है, शॉर्टकट में जानते है।
पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट क्यों आवश्यक है | What is a passport, why passport is necessary
पासपोर्ट बहुत ही आवश्यक दस्तावेज से एक है जिसका उपयोग एक पहचान प्रमाणन के लिए भी होता है। अपने देश से अधिक पासपोर्ट की आवश्यकता हमें बाहर देश में होती है। किसी दूसरे देश में हम बिना पासपोर्ट के भ्रमण नहीं किया जा सकता है।
अपने देश से किसी दूसरे देश में हवाई जहाज की सवारी करने के लिए पासपोर्ट बहुत आवश्यक है, बिना पासपोर्ट के हवाई जहाज का सफर भी नहीं हो सकता है, इसलिए पासपोर्ट बनाना आवश्यक है।
.
पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for Passport
पासपोर्ट के लिए निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक है, सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि आवश्यक है, और सभी डॉक्युमेंट अटेस्टेड होना चाहिए।
1. मतदान कार्ड | Voting card
2. आधार कार्ड | Aadhar Card
3. बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफ़ोन बिल | Electricity bill, water bill, telephone bill
4. पैन कार्ड | Pan Card
5. राशन कार्ड | Ration card
6. जन्म प्रमाण पत्र | Birth certificate
7. बैंक पासबुक | Bank passbook
8. घर टैक्स पावती | Home tax receipt
9. स्कूल / कॉलेज मार्कशीट | School / college marksheets
10. पासपोर्ट साइज फोटो | Passport size photo
उपरोक्त दस्तावेज पासपोर्ट के लिए आवश्यक है, एवं इन दस्तावेजों के बिना पासपोर्ट बनना मुश्किल है।
.
➨ अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
2. IMEI NUMBER कैसे चेंज करे एंड्राइड मोबाइल का
3. एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे
4. 2 Whatsapp चलाये 1 एंड्राइड मोबाइल पर
5. पैन कार्ड कैसे बनाये घर बैठे
6. पढ़िए ऑनलाइन हिंदी न्यूज़
7. यैसे चेक करे अपने कंप्यूटर की जानकारी
8. WHATSAPP से भेजे Pdf file, Exel file जैसे डॉक्यूमेंट
9. Download New & old movies, video & mp3 songs
10. कैसे ROOT करे एंड्राइड मोबाइल को