Dil Bechara Full Movie Watch-Download. Dil Bechara Movie Online Dekhe. Sushant Singh Rajput Last Movie दिल बेचारा मूवी ऑनलाइन कैसे देखे, कैसे डाउनलोड करे.
Dil Bechara Full Movie Watch-Download – दिल बेचारा मूवी कैसे देखे
युवाओं के सबसे चहते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 June 2020 को भगवान को प्यारे हो गए है. सुशांत सिंह राजपूत काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि जब Actor Sushant Singh Rajput इस दुनिया को छोड़कर चले गए उस समय उनकी उम्र केवल 34 साल थी. इनका जन्म 21 January 1986 को हुआ था, और देहांत 14 June 2020 को हुआ है.
आज हम आपको अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म “Dil Bechara” दिखाने वाले है. Dil Bechara Movie कल ही, यानी 24 July 2020 को इंटरनेट पर रिलीज की गई है.
सुशांत सिंह राजपूत के सभी फैन यह दिल बेचारा मूवी अपने घर पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते है, वो HD में, जीं हां, यह मूवी फ्री में इंटरनेट के जरिये अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देखी जा सकती है.
यह मूवी ऑनलाइन कैसे देख सकते है, इसके बारे में हम आगे बताएंगे. उससे पहले हम आपको एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की Biography and Filmography के बारे में बताएँगे. यकीनन आपको उनकी Biography और Filmography दिलचस्प लगेगी.
Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
उभरते हुए सितारे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 January 1986 को पटना, बिहार, भारत के हिंदु फॅमिली में हुआ है. उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं, जिनका नाम कृष्णा कुमार सिंह है और माता का नाम उषा सिंह है, जिनका वर्ष 2002 में देहांत हो गया.
सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनें हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. बाकि तीनों बहनों की शादी हो चुकी है, जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
पढाई कहा हुई?
सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआती पढ़ाई पटना के St. Karen’s High School और दिल्ली के Kulachi Hansraj Model School से हुई. फिर उसे बाद उन्होंने Delhi Technological University (DTU) से Mechanical Engineering की पढ़ाई पूरी की.
शुरुआती जीवन
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना, बिहार में हुआ था, लेकिन वे वर्ष 2000 में दिल्ली शिप्ट हो गये थे. बताया जाता है कि सुशांत सिंह बचपन से ही पढाई में अव्वल थे.
लेकिन उन्हें डांसिंग में भी काफी दिलचस्पी थी. इसलिए उन्होंने डांस सीखने का निर्णय लिया, लेकिन इसके लिए उनके परिवार की सहमती नहीं थी. फिर भी उन्होंने श्यामक दावर डांस ग्रुप ज्वाइन किया था.
सुशांत सिंह की डांस के प्रति लगन और मेहनत देखकर पूरा ग्रुप उनसे काफी प्रभावित था. बताया जाता है कि बचपन से ही सुशांत सिंह राजपूत का जीवन काफी दु:खभरा और संघर्ष भरा रहा है, उन्होंने अपने जीवन के कई उतार चढाओं का सामना किया है.
वर्ष 2002 में उनकी मा का देहांत हो गया. फिर उनकी एक बहन का भी देहांत हो गया, हालाँकि उनकी बहन का देहांत कब हुआ इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इन सभी दु:खों के साथ उन्होंने अपने करियर को एक नई दिशा दी, डांसिंग में उन्हें काफी तारीफे मिल रही थी.
उनकी मेहनत और लगन देख कर और उनका परफॉरमेंस देखकर उन्हें थियेटर में काम करने का मिला. यहीं वो प्लेटफार्म था, जहा पर उन्होंने खुद को एक अच्छा कलाकार साबित कर दिखाया.
Sushant Singh Rajput Filmography in Hindi
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरूआत (वर्ष 2008–2009 में) हिंदी टीवी सीरियल “किस देश में है मेरा दिल” से की, फिर उसके बाद उन्होंने (वर्ष 2009–2011 में) “पवित्र रिश्ता“सीरियल में अभिनय किया. इसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी, इस सीरियल में वे “मानव” का किरदार निभा रहे थे, इसलिए कई लोग आज भी उन्हें “मानव” नाम से जानते है.
कुछ टीवी अभिनेताओं के मुताबिक, अभिनेता सुशांत सिंह काफी टैलेंटेड, ईमानदार और काफी मेहनती इंसान है, साथ ही वह काफी रोमांटिक और इमोशनल व्यक्ति है.
सुशांत सिंह राजपूत ने कई शो भी किये
पवित्र रिश्ता में अभिनय करने के बाद उन्हें कई लोकप्रिय शो में प्रतियोगी के रूप में काम करने का मौका मिला. जैसे- (वर्ष 2010 में) जरा नच के दिखा, फिर से उसके बाद (वर्ष 2010–2011 में) झलक दिखला जा 4, आदि. उसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से फिल्मो के ऑफर आने लगे.
फिर उसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. और फिर एक के बाद एक लगातार हिट फिल्मे की. और खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली, जो आज किसी पहचान का मोहताज नही है, आज भी वह लोगों के दिलो में जिन्दा है और जिन्दा रहेगा.
फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले कई लोगों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का सफ़र बिल्कुल भी आसान नहीं था, उन्हें इसके लिए कई दिक्कतों और उतार-चढाओं का सामना करना पढ़ा, और वे अपने जीवन के अंत तक उतार-चढाओं का सामना करते रहे.
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दूं कि सुशांत सिंह राजपूत का ताल्लुक बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर-दूर तक नहीं था, न उसका कोई फिल्मी बैकग्राउंड था, फिर भी उन्होंने अपने टैलेंट और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.
आइये अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते और जानते है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कौन कौन सी फिल्मे की है, और कौन से साल में की है, इसके बारे में..
Sushant Singh Rajput All Movies & Release Date
- Kai Po Che – 22 February 2013
- Shuddh Desi Romance – 6 September 2013
- PK – 19 December 2014
- Detective Byomkesh Bakshy – 3 April 2015
- M.S. Dhoni: The Untold Story – 30 September 2016
- Raabta – 9 June 2017
- Welcome to New York Himself – 23 February 2018
- Kedarnath – 7 December 2018
- Sonchiriya – 20 February 2019
- Chhichhore – 6 September 2019
- Drive – 28 June 2019
- Dil Bechara – 24 July 2020
दोस्तों मुझे लगता है कि आपने सुशांत सिंह राजपूत की सभी फिल्मे देख ली होगी, यदि नहीं देखी तो आप हमें कमेंट में बताये, हम आपको बताएँगे कि आप कैसे और कहा सुशांत सिंह राजपूत की सभी फिल्मे देख सकते है. तो आइये अब हम जानते है कि Dil Bechara Movie आप अपने घर पर फ्री में की देख सकते है, इसके बारे में..
Dil Bechara Full Movie Watch-Download
- सबसे पहले अपने पीसी या मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करें.
- उसके बाद उसमे hotstar.com टाइप करे.
- मोबाइल यूजर गूगल प्ले स्टोर से hotstar appअपने मोबाइल में इंस्टाल कर ले.
- अब हॉटस्टार को ओपन करें.
- उसके मेनू में दिए “Movies” आप्शन से “Hindi” आप्शन पे क्लिक करे.
- अब आपके सामने कई हिंदी मूवीज आ जायेंगे, अब आपको उसमे “Dil Bechara” मूवी को खोजना है.
- अगर ना मिले तो वहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उसमे “Dil Bechara” लिखकर खोजना है.
- अब वह मूवी आपके सामने आ जायेगी, उसके बाद आप उस मूवी पे क्लिक करे.
- इस तरह आप दिल बेचारा मूवी को प्ले करके ऑनलाइन देख सकते है.
- यह फिल्म फुल एचडी में है, यकीनन, यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.
Related Movies
- Mission Mangal movie in HD
- Super 30 Movie in HD
- India’s Most Wanted Movie in HD
- Junglee movie in hindi
- Raid Full movie in hindi
Dil Bechara Full Movie Watch-Download. Dil Bechara Movie Online Dekhe. Sushant Singh Rajput Last Movie दिल बेचारा मूवी ऑनलाइन कैसे देखे, कैसे डाउनलोड करे.
Sushant sir amar rahe. sir aapne bahut achchi jankari post ki hai, shushant sir ke bare me.
Thanks sir aapne the ki jagah hai likha mujhe bahut achca laga. Abhi wo hamare dilo me jinda hai.