7 Dialogues related to patriotism in Hindi. 7 Deshbhakti Dialogues in Hindi. Bollywood Hindi Filmo ke 7 Deshbhakti Dialogues !
देशभक्ति से जुड़े 7 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देते है
1. फिल्म : रंग दे बसंती
अब भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं वो पानी है..
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
…..
2. फिल्म : अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं..
नहीं पिया दूध मां का तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं।
…..
3. फिल्म : अब तुमारे हवाले वतन साथियों
आओं झुंक कर सलाम करे उन्हें, जिनके हिस्से ये मुकाम आता है..
किस कदर खुश नशीब है वो लोग. जिनका खून वतन के काम आता है।
…..
4. फिल्म : सरफरोश
मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं
और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं.
…..
5. फिल्म : मां तुझे सलाम
तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें..
तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें।
…..
6. फिल्म : गदर, एक प्रेम कथा
‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था,
जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’
…..
7. फिल्म : बॉर्डर
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते,
लेकिन इतने भी नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि
कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहें।
………. जय हिंद जय भारत ……….
7 Dialogues related to patriotism in Hindi. 7 Deshbhakti Dialogues in Hindi. Bollywood Hindi Filmo ke 7 Deshbhakti Dialogues !
बहुत ही जबरदस्त कलेक्शन. बहुत ही अच्छे Dialogues है. I like it.
Osm hai yar. I like deshbhakti Dialogues.
Bahut achhe daylog hai.
बहुत ही अच्छा आर्टिकल है। शेयर करने के लिए धन्यवाद !