आज हम मे से ५०% लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते है। और उन पर नेट का चलाते है। ज्यादा तर लोग नेट चलाने के google crome का उपयोग करते है, हम जो वर्क इंटरनेट पर करते है उसकी History गूगल क्रोम पर सेव हो जाती है।
अगर अपना परसनल कंप्यूटर या लैपटॉप है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर अपना परसनल कंप्यूटर या लैपटॉप न हो तो इस History को Delete करना जरुरी है। क़्योंकि कोई नहीं चाहता की, हमने इंटरनेट पर क्या किया, कोनसी साइट ओपन किया था। क्या क्या सर्च किया था, इसलिए इस History को Delete करना जरुरी है।
आइये जानते है, कैसे Delete करे गूगल क्रोम की हिस्टोरी ?
दोस्तों सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन कीजिये।
इस आयकॉन पर क्लिक कीजिये। फिर उसमे से History पर जाए। फिर और History से History पर जाए। और History पर क्लिक करे। क्लिक करने बाद सभी Browsing History ओपन हो जायेगी। फिर Clear browsing data इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
देखे,
the past hours
the past day
the past week
the past 4 week
the bigining of time
आप इन में से कोई भी History सिलेक्ट करके Clear browsing data ऑप्शन पे क्लिक करके आसानी delete कर सकते है।
VERY NICE
Thanks Rishbh sir.