Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare, Cyber Crime Ki Complaint Kaise Kare, How to Register Complaint for Cyber Crime, घर बैठे साइबर अपराध की ऑनलाइन रिपोर्ट या शिकायत कैसे करे? आगे पढ़े पूरी जानकारी..


Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare

इंटरनेट के जरिये किये जाने वाले Crime को Cyber Crime कहा जाता है. यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह से Internet के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को तकलीफ पहुंचाता है, तो उसे Cyber Crime कह सकते है.

Cyber Crime मे Information theft, Identity theft, Online fraud, Women/Child pornography, Online threats, Phishing, Virus attack इस तरह कई Crime शामिल है, जो इंटरनेट के माध्यम से किये जाते है.

 

Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare? साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे?

वर्तमान में बहुत से लोग Online Fraud के शिकार हो रहे है, जिसमे अधिकतर मामले पैसे से जुड़े होते है. जैसे- कई लोग Loan के चक्कर में Online fraud के शिकार हो रहे है, तो कई Job के चक्कर में Online fraud के शिकार हो रहे है, तो कई लोग Old product shopping के चक्कर में Online fraud के शिकार हो रहे है.

दोस्तों, वर्तमान में Internet के जरिये जिस गति से उन्नति होते दिखाई दे रही है, उसी गति से Cyber Crime में भी वृद्धि होते दिखाई दे रही है. क्योंकि वर्तमान में 70 प्रतिशत लोग इंटरनेट पर निर्भर है, और दिनों दिन मनुष्य की Internet पर निर्भरता भी बढ़ रही है.

कई लोगों ने Internet के माध्यम से अपना Career बनाया है, तो कई लोगों ने Internet के माध्यम से अपना Career खो भी दिया है. इसलिए, वर्तमान में बड़ी ही सावधानी के साथ Internet का उपयोग करना चाहिए.

विशेष रूप से, Online banking user को बड़ी ही सावधानी के साथ Online लेनदेन करना चाहिए, क्योंकि Online लेनदेन के चक्कर में हजारों लोग अपने कई हजारों-लाखो रुपये गवां चुके है.

इसके अलावा उन Internet user को भी काफी सोच समजकर Internet का Use करना चाहिए, जो Social sites पर अपनी एवं अपने परिवार की Photo और Video share करते है, क्योंकि आपने कई बार देखा होगा कि कई लोगों के Photo और Video के साथ छेड़छाड़ की जाती है, और उन्हें गलत तरीके से Share भी किया जाता है.

दोस्तों, इस Digital जमाने में Haters की कोई कमी नहीं है, लेकिन ये काम केवल Haters ही नहीं करते, बल्कि वो लोग भी करते है, जो Blackmail करके पैसे वसूलना चाहते है. आजकल ऐसे मामले भी सामने आ रहे है, इसलिए सावधान रहे सतर्क रहे.

 

घर बैठे साइबर अपराध की ऑनलाइन रिपोर्ट या शिकायत कैसे करे?

दोस्तों यदि आप किसी भी प्रकार के Cyber crime के शिकार होते है, या Cyber crime होता हुआ देखते है, तो आप भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर Cyber Crime की Online complaint या Report कर सकते है.

तो आइये, अब हम आगे बढ़ते है और आपको बताते है कि- How to Report Cyber Crime Online information in Hindi, Cyber Crime की Online Complaint या Report कैसे करे, इसके बारे में..

 

Step 1 – Cyber Crime Ki Online Report

–> सबसे पहले आप https://cybercrime.gov.in/ इस पोर्टल पर जाए. यह National Cyber Crime Reporting Portal है. इस पोर्टल पर आप Cyber Crime की Online Complaint या Report कर सकते है.

–> इस पोर्टल पर जाने के बाद, वहां आपको “File a complaint” बटन का आप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है.

Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare

–> जैसे ही आप File a complaint बटन पर क्लिक करेंगे, तो वहां आपको कुछ जानकारी पढने के लिए दी जायेगी, जिसे पढने के बाद वहां आपको “I Accept” बटन पर क्लिक करना है.

–> जैसे ही आप I Accept बटन पर क्लिक करेंगे, तो वहां आपसे यह पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है, इसके लिए वहां आपको 2 आप्शन मिलेंगे, पहला आप्शन है- Report Cyber Crime Related to Women/Child और दूसरा आप्शन है- Report Other Cyber Crime आदि.

 

Step 2 – Cyber Crime Ki Online Report

–> Report Cyber Crime Related to Women/Child – इसमें आप किसी Women या Child के खिलाफ हो रहे Cyber Crime की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. इसमें शिकायत दर्ज करने के लिए आपको 2 आप्शन मिलेंगे-

  1. पहला आप्शन- Report Anonymously – अपनी पहचान छिपाकर रिपोर्ट करना.
  2. दूसरा आप्शन- Report And Track – अपनी पहचान छिपाए बिना रिपोर्ट करना.

–> Report Other Cyber Crime – इसमें आप किसी अन्य प्रकार के Cyber Crime की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. तो आइये अब हम इसी के बारे में आगे जानते है कि- कैसे आप स्टेप बाय स्टेप Cyber Crime की Online Complaint या Report कर सकते है, इसके बारे में..

 

Step 3 – Cyber Crime Ki Online Report

–> अगर आप किसी महिला या बच्चे के अलावा हो रहे किसी अन्य प्रकार के Cyber Crime की Online Complaint या Report करना चाहते है, तो “Report Other Cyber Crime” आप्शन पर क्लिक करे.Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले आपको Select state से अपना राज्य सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद User name / Complaint name बॉक्स में अपना नाम दर्ज करना है.

–> उसके बाद Mobile number बॉक्स में अपना Mobile number दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Get OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप Get OTP बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे उसी पेज में OTP बॉक्स में दर्ज करना है.

–> उसके बाद उसी पेज में दिए गए Captcha का Answer दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है.

Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare

 

Steps 4 – Cyber Crime Ki Online Report

–> Submit बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले आपको Category of complaint में किस प्रकार की आप Complaint करना चाहते है, वो सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद Sub-Category of complaint में अपने Complaint की Sub-Category सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद Category of complaint के अनुसार यहां अलग अलग आप्शन खुल सकते है, जिन्हें आपको ध्यान से और सोच-समझकर भरना है, साथ ही इसमें आपको कुछ प्रूफ भी अपलोड करने पड़ सकते है, इसलिए वो भी अपलोड करना है.

–> उसके बाद Crime की Date & Time सिलेक्ट करना है.

–> यदि आप Late complaint करते है, तो आपको Reason for delay in reporting बॉक्स में Late complaint करने का कारण बताना है.

–> फिर उसके बाद Where did the incident occur? में,  Incident कहा पर हुआ है, वो Platform सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद Please provide any additional information about the incident में, डिटेल में अपनी Complaint लिखना और स्पस्ट रूप से लिखना है, ताकि आपकी लिखी गई Complaint Cyber Team को समझने में आसानी हो.

–> फिर उसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे

 

Steps 5 – Cyber Crime Ki Complaint

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको “Suspect Details” दर्ज करना है, यदि आपको पता है, तो जरुर दर्ज करे. जैसे- Suspect Name, Suspect Email ID, Mobile Number, Bank Account Number, Pan Card, Driving License, Voter Card, Gov Issued Card, Other etc.

–> फिर उसके बाद यदि आपके पास Suspect की कोई “Photograph” है, तो उसे आप Upload कर सकते है.

–> उसके बाद यदि आपको Suspect का Address पता है, तो आप Address दर्ज कर सकते है.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए गए Save & Next बटन पर क्लिक करना है.

 

साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे

 

Steps 6 – Cyber Crime Ki Complaint

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको “Complainant Details” देनी होगी. जिसमे Name, Mobile No, Gender, DOB, etc. दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद “Father/Mother/Spouse Name” मे से कोई भी एक सिलेक्ट करना है, और उसका नाम लिखना है.

–> उसके बाद “Relationship with the victim” मे, आपका Victim के साथ क्या रिश्ता है, वो सिलेक्ट करना है, अगर आप खुद Victim है, तो Self सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद “Email ID” में अपनी Email ID दर्ज करना है.

–> उसके बाद “Please Upload Any National ID of Victim” में Victim की कोई भी एक Id proof upload करना है. जैसे- Aadhaar Card, Pan Card, Driving License, Voter Card, Passport आदि.

–> फिर उसके बाद “Complainant Address” में अपना Address दर्ज करना है. जैसे- Nationality, House No, Street Name, Colony, Vill/Town/City, Tehsil, District, State, Country, Police station, Pin code आदि.

–> उसके बाद नीचे दिए गए Save & Preview बटन पर क्लिक करना है.

साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे

 

Steps 7 – Cyber Crime Ki Complaint

–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको आपके द्वारा की गई पूरी Complaint Preview के रूप में दिखाई देगी, उसे आपको एक बार अच्छे तरह देख लेना है, कि उसमे कुछ Mistakes तो नहीं है, यदि Mistakes दिखाई दे, तो उसे तुरंत सुधार लेना है. यदि उसमे सब कुछ सही हो तो “I Agree” वाले बॉक्स को टिक मार्क करना है, और फिर उसके बाद Confirm & Submit बटन पर क्लिक करना है.

–> जैसे ही आप Confirm & Submit बटन पर क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा, जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपकी Complaint Successfully Submit हो गई है, वहां आपको एक Reference number मिलेगा, उसे अपने पास Note करके रखना है. इस Reference number के जरिये आप अपने Complaint का Status Check चेक कर सकते है.

Cyber Crime Ki Complaint Kaise Kare

–> अगर आप अपनी Complaint को Download करके अपने पास Save करके रखना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए Download PDF आप्शन से उस Complaint को Download भी कर सकते है.

Cyber Crime Ki Complaint Kaise Kare

दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Cyber Crime की Online Complaint या Report कर सकते है. Cyber Crime की Online Complaint या Report करते समय बस आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा की गई Complaint में झूटी नहीं होनी चाहिए, वर्ना आप ही मुसीबत में फस सकते है.

 

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस लेख में हमने, Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare – साइबर अपराध की घर बैठे रिपोर्ट कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह भी जरुर पढ़े

Cyber Crime Ki Online Report Kaise Kare, Cyber Crime Ki Complaint Kaise Kare, How to Register Complaint for Cyber Crime, घर बैठे साइबर अपराध की ऑनलाइन रिपोर्ट या शिकायत कैसे करे?

8 thoughts on “Cyber Crime की Online Report कैसे करे..साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करे”
  1. Manas Gujar says:

    sir mera ek sawal hai, ye kuch log call karke lottery fas gai, aapko itna paisa milega aise bata kar hamse 10 – 20 000 rupees le lete hai, kya aise logo ki cyber crime portal par report kar sakte hai.

  2. हाँ इनकी cyber crime portal पर report कर सकते है.

  3. Kartik Jadhav says:

    Mere account se kuch dino pahle 10000 kat liye gaye, mujhe bank walo par sak hai, kyonki maine aaj tak online banking ya ATM use nahi kiya. mere aria ke bank wale chor hai. kya mai bank walo ki complaint kar sakta hu.

  4. Vinay Gupta says:

    आप एक बार बैंक जाकर बैंक मेनेजर से बात करे, उन्हें पूछे कि बैंक अकाउंट से 10000 रुपये गायब कैसे हो गए, अगर वो कुछ उल्टे-पुल्टे बहाने बनाये तो उन्हें कहें कि अगर पैसे वापस नहीं मिले तो मुझे आपकी पुलिस और साइबर सेल में शिकायत करने में देर नहीं लगेगी. वो आपके पैसे आपके अकाउंट लौटा देंगे.

  5. Vivek Tiwari says:

    mai cyber crime ki online report karna chahta hu.

  6. इसके लिए आप आर्टिकल में दिए तरीके को फॉलो करे.

  7. Halp me mere sath froad hua h mere 15 hazar rupy me liye mere accunt se galti se dusre me accunt me pese chale gaye mene wapass mage to bola 5 hazar apne phone me rakho to pese wapass ajayege ESE kar ke mere 15 hazar uske accunt me agaye an WO wapass no de rha h gali de rha h plz Halp me
    Sir

  8. Don’t worry aap apne bank me jaye aur manager se bat kare, aapka paisa aapko wapas mil jaayega. adhik jankari ke liye yaha click kare.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *