यदि आप जानना चाहते हैं कि CUIMS क्या है? या CUIMS का पूरा नाम क्या है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में, हम CUIMS का Full Form क्या है, CUIMS registration कैसे करे और CUIMS login कैसे करें, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे. यदि आप सीयूआईएमएस के बारे में सविस्‍तर जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

CUIMS Full Form

क्या आपने “CUIMS” यह शब्द पहले कभी सूना या पढ़ा है? यदि नहीं तो आपको बता दूँ कि यह एक Education category का शब्द है. यदि आप Chandigarh से है, तो हो सकता है कि आपने यह शब्द कई बार सूना या पढ़ा भी होगा. या हो सकता है कि आप CUIMS क्या है या CUIMS का हिंदी में मतलब क्या है, यह भी जानते होंगे.

साथ ही आपको CUIMS का Full Form क्या है यह भी पता होगा. इसके अलावा CUIMS registration और CUIMS login कैसे करते है यह भी पता होगा. यदि नहीं है तो “व्हाट इज द सीयूआईएमएस इन हिंदी, व्हाट इज द फुल फॉर्म सीयूआईएमएस इनफॉरमेशन इन हिंदी” यह लेख आपके लिए ही है.

 Designation  Full Form
 CUIMS  Chandigarh University Management System
 Category  Education
 Region  India

What is the full form of CUIMS information in Hindi

CUIMS क्या है? CUIMS का Full Form क्या है? 

आप CUIMS को Chandigarh University Portal भी कह सकते है, क्योंकि CUIMS चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और इस विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा के लिए एक सूचना प्रबंधन प्रणाली या एक सूचना पोर्टल है और CUIMS का फुल फॉर्म Chandigarh University Management System है.

इसलिए CUIMS को “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम” के नाम से जाना जाता हैं और इसे हिंदी में “चंडीगढ़ विश्वविद्यालय सूचना प्रबंधन प्रणाली” कहा जाता है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि CUIMS यह एक Engineering college है, जो 100% placement का दावा भी करती है. CUIMS की ऑफिशियल साइट (cuchd.in) पर Google, Amazon, Microsoft, Mahindra जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में Placement के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा CUIMS में पढाई करने वाले कई छात्र इन कंपनियों में जॉब कर रहे है, ऐसा भी दिखाया जा रहा है.

CUIMS placement

CUIMS की वेबसाइट पर दिखाया गया है कि Chandigarh University Management System यानी सी.यू.आई.एम.एस के जरिए विभिन्न प्रकार के Engineering, Management और Diploma Courses उपलब्ध कराए जाते हैं.

इसके साथ ही CUIMS अपने छात्रों को एक Digital platform प्रदान करता है जिसके माध्यम से छात्र विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन कर सकते हैं और देख सकते है.

जैसे Online Libraries, Modules, Notices और विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां जैसे अपनी Attendance, Semester Status, Fee Status and other details भी देख सकते है, और यह सब CUIMS की तरफ से दिए गए एक विशिष्ट Login ID, Password के माध्यम से संभव है.

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दूँ कि CUIMS का संचालनचंडीगढ़ विश्वविद्यालय” द्वारा किया जाता है. यह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम है.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि CUIMS क्या है, CUIMS का Full Form क्या है, Chandigarh University Portal कैसे काम करता है, आदि. तो आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है CUIMS registration कैसे करे और CUIMS login कैसे करे इसके बारे में.

How to do CUIMS registration in Hindi

CUIMS registration कैसे करे? 

यदि आप CUIMS registration करना चाहते है तो आपको बता दूँ कि CUIMS registration के कई फायदे है. जैसे Scholarship, Hostel facility, Best security, 100% placement guarantee, Online activity portal आदि.

इसके अलावा यदि आपको 12वीं कक्षा में कम परसेंटेज है और आपको किसी भी Engineering college में Admission नहीं मिल रहा है तो आप CUIMS registration करके CUIMS में Admission कर सकते है. यानी 12वीं में आपको 50 फीसदी होने पर भी आपको CUIMS में Admission मिल जाएगा. तो आइये अब आगे बढ़ते है CUIMS registration कैसे करे, इसके बारे में Step by step जानते है.

1. सबसे पहले cuchd.in इस वेबसाइट पर जाए.

2. उसके बाद मेनू में आपको Admissions आप्शन दिखाई देगा, उस पर जाए और वहां से After 12th, After Graduation, Leet Programs, Specialized Programs, After Post Graduation इनमे जो भी आप कोर्स करना चाहते है वो सिलेक्ट करे.

How to do CUIMS registration in Hindi

3. उसके बाद अगले पेज में आप कौन सा कोर्स करना चाहते है वो सिलेक्ट करे.

4. फिर उसके बाद अगले पेज में Eligibility, Fee Details, Scholarships and Other Details दिखाई देगी, वो सब देख ले.

5. फिर उसी पेज में Apply now पर क्लिक करे.

6. उसके बाद उस पेज में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे और Register बटन पर क्लिक करे. इस तरह आप CUIMS registration हो जाएगा.

CUIMS FULL FORM

दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (CUIMS) में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जिसके बाद आपको एक Registration number मिलेगा, जिसे आप अपने अपने पास सेव करके रख सकते है.

How to login CUIMS in Hindi

CUIMS login कैसे करे? 

यदि आप CUIMS login करना चाहते है, तो आपको CUIMS login id की जरुरत पड़ेगी. जब आप CUIMS University में एडमिशन लेते है तब आपको यह आयडी दी जाती है. यह एक Unique ID होती है जो Students और Teachers को CUIMS University द्वारा प्राप्त होती है, जिससे वो CUIMS के पैनल में Login करके अपना जरुरी Data access कर सकते है.

यदि आप CUIMS login करना चाहते है तो https://uims.cuchd.in/uims इस लिंक पर जाए. जिसमे आपको आपकी User ID दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

CUIMS login

इसलिए आपको अपनी CUIMS user id दर्ज करना है. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है. फिर उसके बाद अगले पेज में Password दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है. अब आप CUIMS Portal के अपने प्रोफाइल में Login हो जायेंगे.

दोस्तों, इस तरह आप बहुत ही आसानी से CUIMS Portal के अपने प्रोफाइल में Login कर सकते है और अपना जरुरी Data access कर सकते है. या अन्य गतिविधियों को ऑनलाइन कर सकते हैं और देख सकते है.

CUIMS All Programs

  • Engineering
  • Management (BBA/MBA)
  • Computer Applications
  • Animation & Multimedia
  • B.A. Film and Television Studies
  • Hotel & Hospitality Management
  • NCHMCT Hospitality Program
  • Airlines & Airport Management
  • Food Technology Engineering
  • Biotechnology Engineering
  • Physiotherapy
  • Applied Health Sciences
  • Basic Sciences
  • Travel and Tourism
  • MBA Tourism & Hospitality
  • Culinary Sciences
  • Pharma Sciences
  • Biotechnology
  • Nutrition & Dietetics
  • Optometry
  • Medical Lab Technology
  • Forensic Sciences
  • Industrial Microbiology
  • Industrial Design
  • Interior Design
  • Data Science
  • Architecture
  • Commerce (B.Com/ M.Com)
  • Economics
  • Legal Studies
  • Agricultural Science
  • Media Studies
  • Fashion & Design
  • Psychology
  • BA (Hons.) Liberal Arts
  • Robotics Engineering
  • IBM Specialized Programs
  • Specialized CSE Programs
  • Nursing
  • Chemistry
  • Physics
  • Mathematics
  • Education
  • Yoga Education
  • Arts & Humanities
  • MBA with MBA with AON
  • MBA with MBA with IBM
  • CSE with MBA with IBM
  • ME CSE with ME CSE with Virtusa
  • MBA with MBA with SBI
  • CSE with MBA with TCS
  • BBA with BBA with SAS
  • Doctor of Philosophy
  • Ph.D Admissions

CUIMS information in Hindi

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) चंडीगढ़ के पास मोहाली, पंजाब, भारत में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है और इसकी स्थापना वर्ष 2012 में हुई है और यह UGC, AIU & IAU मान्यताप्राप्त है.

CUIMS का फुल फॉर्म Chandigarh University Management System है और इसे Chandigarh University Portal या सूचना प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है.

CUIMS के जरिये विभिन्न प्रकार के Engineering, Management और Diploma Courses उपलब्ध कराए जाते हैं. साथ ही यह University 100% placement का दावा भी करती है और यह Scholarship, Hostel facility भी देती है.

इसके अलावा यह Regular और Distance education की सुविधा भी देती है और इसमें Campus की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस University को कई Awards भी मिले है.और  यह सब जानकारी CUIMS की ऑफिशियल साइट्स (cuchd.in) पर दी गई है.

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने CUIMS क्या हैCUIMS का Full Form क्या है, इसके अलावा CUIMS registration कैसे करे और CUIMS login कैसे करें, इसके बारे में भी जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा अगर किसी का इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Disclaimer

यह लेख (CUIMS Full Form) केवल आपकी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित किया गया है. इस लेख का उद्देश्य यह नही है कि आप इसी विश्वविद्यालय से ही अध्ययन करें, बल्कि आपको जो विश्वविद्यालय बेस्ट लगता है आप उस विश्वविद्यालय से अध्ययन कर सकते है.

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *