CSC Digital Seva Center Kaise Khole, Common Service Center Open Kaise Kare, New CSC Registration Process 2020, CSC Center Kaise Khole,  2020 में कैसे खोल सकते है सीएससी सेण्टर, आगे जाने..


CSC Digital Seva Center कैसे खोले 2020 में..

यदि आप ऑनलाइन CSC Digital Seva Center यानी “डिजिटल सेवा केंद्र” खोलना चाहते हैं, लेकिन आप यह नहीं जानते कि यह सब कैसे करना है, तो इस लेख में आपको इससे संबंधित आवश्यक जानकारी मिल जाएगी.

CSC Digital Seva Center को Common Service Center या CSC Center के रूप में भी जाना जाता है. पहले इसे खोलना बहुत आसान था, लेकिन अब इसे खोलना इतना आसान नहीं है.

क्योंकि अब CSC Digital Seva Center खोलने के लिए TEC Certificate Number की आवश्यकता होती है, और यह Certificate Number प्राप्त करने के लिए आपको TEC Exam उत्तीर्ण करनी होती है.

टीईसी (TEC) का फुल फॉर्म है- Telecentre Entrepreneur Course. यदि आप TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे, इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे. इसमें आपको TEC Certificate Number प्राप्त करने की Step by Step जानकारी मिल जायेगी.

 

Common Service Center शुरू करने के फायदे

यदि वर्तमान में आप Online work करके पैसे कमाना चाहते है, तो CSC Digital Seva Center से बेहतर कोई विकल्प नहीं है, आप CSC Digital Seva Center शुरू करके हर महीने 10 – 15 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है.

क्योंकि CSC Digital Seva Center में आप कई प्रकार के Government and private काम कर सकते है, आइये आगे जानते है कि वर्तमान में आप CSC Digital Seva Center में कौन-कौन से ऑनलाइन काम कर सकते है, इसके बारे में..

  1. Aadhar Card बनाना और उसे अपडेट करना आदि.
  2. Pan Card बनाना, उसे अपडेट करना आदि.
  3. Voter id card बना सकते है.
  4. Passport बना सकते है.
  5. Cast certificate बना सकते है.
  6. Income certificate बना सकते है.
  7. Domicile Certificate बना सकते है.
  8. Pension service से जुड़े काम कर सकते है.
  9. Insurance Service से जुड़े काम कर सकते है.
  10. Agricultural Service से जुड़े काम कर सकते है.
  11. Postal Service से जुड़े काम कर सकते है.
  12. Educational Service से जुड़े काम कर सकते है.
  13. जन्म / मृत्यु प्रमाणपत्र बना सकते है.
  14. एनआईओएस रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
  15. Money ट्रांसफर कर सकते है.
  16. मिनी बैंक (Mini Bank) खोल सकते है.
  17. Ticket booking कर सकते है.
  18. Electricity bill, gas bill, mobile and dth recharge.

दोस्तों, वर्तमान में यह सब काम आप CSC Digital Seva Center में कर सकते है, इसके अलावा भी कई सारे काम आप CSC Digital Seva Center में कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि भविष्य में CSC Digital Seva Center के द्वारा 300 से अधिक सेवाएं दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. अगर ऐसा हुआ तो CSC चालक की Income में काफी वृद्धि होगी.

 

CSC Digital Seva Center शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Scan Aadhaar Card
  • Scan Photograph
  • Mobile number and Email ID
  • Scan Cancelled cheque
  • Scan Pan card
  • Bank account (Saving or Current)

 

New CSC Registration Process, CSC के लिए कैसे Apply करे 

Steps 1

–> सबसे पहले आप https://register.csc.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए.

–> उसके बाद ऊपर Menu में दिए Apply बटन पर क्लिक करे और वहां से New Registration पर क्लिक करे.

CSC Digital Seva Center Kaise Khole

–> फिर उसके बाद वहां Registration सेक्शन में Select Application Type से CSC VLE सिलेक्ट करे.

CSC Digital Seva Center Kaise Khole

–> उसके बाद वहां TEC Certificate number दर्ज करे. यदि आप यह कैसे प्राप्त करे, इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे.

–> फिर उसके बाद अपना Mobile number दर्ज करे.

–> उसके बाद कैप्त्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करे.

–> फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

 

Steps 2

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, और आपके Mobile number पर एक OTP आएगा, उसे उसी पेज में दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद उसी पेज में Email id बॉक्स में अपनी Email id दर्ज करना है.

–> उसके बाद कैप्त्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद आपके ईमेल आयडी पर भी एक OTP जायेगा, उसे उसी पेज में OTP box में दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद कैप्त्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करना है.

–> उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 3

–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना Aadhaar number दर्ज करना है.

–> उसके बाद Gender सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद Date of birth सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद State, District सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद Location Type में Rural (ग्रामीण) या Urban (शहरी) सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद Authentication type में OTP सिलेक्ट करना है.

–> फिर उसके बाद कैप्त्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करना है.

–>  उसके बाद I hereby state that i have……. वाले बॉक्स को टिक मार्क करना है.

–> फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 4

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको I hereby state that i have……. वाले बॉक्स को टिक मार्क करना है.

–> फिर उसके बाद मोबाइल पर SMS और Email पर OTP प्राप्त करने के लिए Generate OTP बटन पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद एक OTP आपके मोबाइल और ईमेल पर आएगा, उसे उसी पेज में OTP बॉक्स में दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Validate OTP बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 5

–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको आपकी Email id, Mobile number और TEC Certificate number यह तीनो Verified दिखाई देंगे.

–> अब इस पेज में आपको Applicant image में आवेदक की फोटो अपलोड करनी है, जो .jpg या .png फ़ॉर्मेट में होनी चाहिए, और उसका साइज़ 20 KB होना चाहिए. फोटो अपलोड करने के लिए Browse बटन पर क्लिक करे, और अपने कंप्यूटर से फोटो सिलेक्ट करे.

–> फिर उसके बाद Kiosk name में आप अपने CSC center का जो भी नाम रखना चाहते है, वो दर्ज करना है.

–> उसके बाद Street में Street address दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद वहां आपको Sub-district सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद Village/Town/City में अपने गाव-शहर का नाम दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Ward में वार्ड नंबर और उसका नाम दर्ज करना है.

–> उसके बाद Pin code में Pin code number दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Post office में पोस्ट ऑफिस का नाम दर्ज करना है.

–> उसके बाद Police station में Police station का नाम दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद अपने Location का Latitude and longitude डालना है. यदि आपको यह नहीं पता, तो आप गूगल पर सर्च करे- अपने Location का Latitude and longitude कैसे पता करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.

–> उसके बाद वहां Point on map पर क्लिक करना है, और अपने सेण्टर का लोकेशन पॉइंट करना है. ध्यान रहे- यह आपको एकदम सही पॉइंट करना है.

 

Steps 6

–> फिर उसके बाद Pan details में Individual या Company सिलेक्ट करना है, यदि आपकी कोई Company नहीं है, तो आप Individual सिलेक्ट करे, और उसके बाद Individual pan number बॉक्स में आपको अपना Pan number दर्ज करना है.

–> उसके बाद Verify बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Verify बटन पर क्लिक करेंगे, तो वहां आपको Pan verified successfully यह मेसेज दिखाई देगा.

 

Steps 7

–> फिर उसके बाद Banking details में अपने बैंक के खाते सबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी. जैसे-

–> Account type में Saving अकाउंट है या Current अकाउंट, वह सिलेक्ट करना है.

–> उसके बाद वहां Account holder बॉक्स में Account holder का नाम दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद IFSC Code बॉक्स में बैंक की ब्रांच का IFSC Code दर्ज करना है.

–> उसके बाद Branch name बॉक्स में ब्रांच का नाम दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Branch contact number बॉक्स में Branch का Contact number दर्ज करना है.

–> उसके बाद Account number बॉक्स में अपना Bank account number दर्ज करना है.

–> फिर उसके बाद Cancel cheque के Browse आप्शन पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में से Scan किया हुआ Cancel cheque अपलोड करना है.

 

Steps 8

–> उसके बाद वहां आपको Kyc documents upload करना है, जिसमे आप Aadhaar Card, Passport, Driving License, Voter ID Card or NREGA Job Card भी अपलोड कर सकते है. बहुत से लोग आधार कार्ड अपलोड करते है, आप भी कर सकते है, आधार कार्ड अपलोड करने के लिए Browse आप्शन पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर में से Scan किया हुआ आधार कार्ड अपलोड करे.

–> फिर उसके बाद I declare that the.. वाले बॉक्स को टिक मार्क करे.

–> उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे, Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका Application successfully submit हो जाएगा, उसके बाद वहा आपको एक Application reference number मिलेगा, जिसे आप अपने पास Save करके रख सकते है. वहां आपको Print का आप्शन भी दिखाई देगा, जिससे आप उस पेज का print out भी निकाल सकते है. यह Number इसलिए Save करना है, क्योंकि इस नंबर के जरिये आप अपने Application का Status check कर सकते है.

CSC Digital Seva Center Kaise Khole

 

Application Status check कैसे करे

–> अपने एप्लीकेशन का Status check करने के लिए https://register.csc.gov.in/ इस साईट के Homepage पर जाए.

–> वहां Track application आप्शन में clicking here पर क्लिक करे.

–> उसके बाद Application reference number बॉक्स में Application reference number दर्ज करे.

–> फिर उसके बाद कैप्त्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करे.

–> उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे, जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां आपका Application status दिखाई देगा.

 

CSC ID कब तक मिलेगी?

दोस्तों CSC ID तुरंत नहीं मिलती है, इसके लिए कम से कम 30 से 60 दिनों का समय लगता है, अगर आपने Registration form में सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स सही तरह से Fill up किये होंगे, तो आपको Approval मिल जाएगा. इसका कन्फर्मेशन ईमेल आपके दर्ज किये गए ईमेल पर मिल जाएगा. जिसमे आपको एक CSC ID & Password दिया जायेगा और एक Digimail ID & Password दिया जायेगा. उसके बाद CSC के बाकी Update आपको Digi-mail ID पर ही मिलेंगे.

 

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस लेख में हमने, “CSC Digital Seva Center Kaise Khole 2020 Me” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह भी जरुर पढ़े

CSC Digital Seva Center Kaise Khole, Common Service Center Open Kaise Kare, New CSC Registration Process 2020, CSC Center Kaise Khole, 2020 में सीएससी सेण्टर कैसे खोल सकते है.

8 thoughts on “डिजिटल सेवा केंद्र कैसे शुरू करे | CSC Digital Seva Center 2020”
  1. Angat Kalsarpe says:

    sir maine is jankari follow karke csc ke liye apply kiya hai, kya mujhe csc id mil jayegi. kya mujhe csc id mil jayegi. plz replay kare.

  2. हाँ यदि सही तरह फॉलो किया हो तो CSC ID मिल जायेगी.

  3. sir mera name subham hai. mai bahot garib pariwar se hu. mujhe CSC digital seva center shuru karna hai. mujhe tec certificate mil gai hai, kya mai ab CSC center ke liye apply kar sakta hu.

  4. Mayur Machhi says:

    What is CSC?

  5. Virendra Singroul says:

    Sir मै भी tec सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया हु कब होगा पूरा

  6. अप्लाई किये हुए कितने दिन हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *