आजकल Blue Whale नामक Game बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में है। क्या किसी गेम की वजह से किसी की जान जा सकती है, क्या कोई गेम जानलेवा हो सकता है, क्या है आखिर इस Blue Whale गेम की सच्चाई, क्या यह गेम किसी की जान ले सकता है, ऐसा क्या हुवा होगा जिसके कारण कई बच्चो की मौत हो गई – इसकी सच्चाई जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।
द ब्लू व्हेल गेम और उससे जुडी खबरे – The Blue Whale Game Information
खबर एनडीटीवी में पिछले कुछ दिनों पहले बताया गया है की, चित्र में पढ़े ….
मुंबई में हुई Blue Whale गेम से एक बच्चे की मौत, जानिए कैसे
उसी तरह मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित 14 साल के एक स्कूली छात्र मनप्रीत सिंह साहनी ने डिप्रेशन में आकर पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिसकी वजह Blue Whale गेम है ऐसा कहा जा रहा है। Blue Whale Game खेलते समय यह बच्चा इतना ज्यादा डिप्रेशन में चला गया कि उस बच्चे ने अपनी जान ही दे दी।
क्या Blue Whale जैसे गेम पर प्रतिबन्ध लगाना ही इस समस्या का हल है?
इंटरनेट पर Blue Whale जैसे चैलेंज गेम कई सारे मिल जायेंगे, बच्चे ते बच्चे होते है, बच्चों का इंटरेस्ट गेमिंग में अधिक ही होता है। कुछ कुछ बच्चे तो मोबाइल पर दिन भर लगे रहते है, ऐसे में बच्चों के माता पिता को अपने बच्चों की आदतों और व्यवहार पर नजर रखने की आवश्यकता है और साथ ही हो सके तो इस प्रकार के गेम से भी अपने बच्चो को दूर ही रखें।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।