Best Deshbhakti Shayari : देशभक्ति शायरी – देशभक्ति एक ऐसी भावना है जो हर भारतीय के दिल में गहराई से बसी हुई है. यह भाव हमारे वीर शहीदों के साहस और बलिदान की प्रेरणा से जुड़ा है और हमारे देश की समृद्धि और समर्थन का प्रतीक है. इसी देशभक्ति को सलाम करने के लिए इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसी दिल को छू लेने वाली शायरियां इकट्ठा की हैं, जो आपके दिल के संगीत को और भी मधुर बना देंगी.
यहां आपको देशभक्ति की वह अद्भुत भावना मिलेगी, जो आपके रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने की प्रेरणा से भरी है. प्रत्येक पंक्ति आपको अपने देश के प्रति एक नये दृष्टिकोण से प्रेम का एहसास कराएगी और सकारात्मक सोच के साथ देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगी.
इस पोस्ट के माध्यम से हम मिलकर देश के विकास और समृद्धि के लिए अपनी भूमिका को समझेंगे और देशभक्ति के माध्यम से अपने समाज को सकारात्मक रूप से बदलने के उद्देश्य को प्राप्त करेंगे.
आइए, देशभक्ति की इस रंगीन दुनिया में अपने पंख फैलाएं और एक सार्थक यात्रा पर निकलें और हमारे वीर शहीदों के समर्थन में अपना समर्थन दें.
देशभक्ति शायरी (Best Deshbhakti Shayari)
दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं
बस मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो..
वक़्त आ गया है अब, दुनिया को साफ़-साफ़ कहना होगा
देश प्रेम की प्रबल धार में, अब हर मन को बहना होगा
जिसे तिरंगा लगे पराया, वो मेरा देश छोड़ जाये
यदि हिंदुस्तान में रहना है, तो उन्हें हिंदुस्तानी बनकर ही रहना होगा..
तिरंगा आन है हमारी
तिरंगा शान है हमारी
तिरंगे को कभी भी झुकने नहीं देंगे
क्योंकि तिरंगा पहचान है हमारी..
ये बात हवाओं को भी बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..
मैं जला हुआ राख़ नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट जाए वतन पर, वो मैं वो शहीद हूँ..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे हर एक लहू का कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा..
इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम..
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
उन शहीदों को करते हैं नमन
जो मिट गए इस भारत देश पर
युगो युगो याद करता रहेगा उन्हें ये वतन..
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर ऊँचा हमेशा रखना इसका
जब तक दिल में जान है..
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे..
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान..
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ कर नहीं की जाती..
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी यह पहचान है..
बहुत किस्से तुम्हें कौन सा सुनाऊँ
भारत मां पर जान लुटाने वालों का क्या नाम बताऊं
कर देते हैं जान कुर्बान अपनी एक पल में
शहीदों का क्या-क्या काम गिनाउँ..
जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत देश हमारा है..
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर, नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए..
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..
तिरंगा लहरायेंगें
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें
वादा करो इस देश को
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें..
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है, मेरा मन, मेरा मन
है वतन, है वतन, है वतन, जानेमन, जानेमन, जानेमन..
ना मरो बेवफा सनम के लिए
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न के लिए
मरना हैं तो मरो वतन हिन्द के लिए
हसीना भी दुप्पट्टा फाड़ देगी तुमारे कफ़न के लिए..
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं..
लड़ें वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी मार गिराए
तभी तो देश आज़ाद हुआ..
भारत का वीर जवान हूँ मैं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मो से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है..
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास..
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना..
जश्न आजादी का
मुबारक हो देशवालो को
फन्दे से मोहब्बत थी
हम वतन के मतवालो को..
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा..
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है..
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..
अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसलिए मेरा भारत महान है..
ये बात हवाओ को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है
ऐसे जाँबाज सैनिक भारत की शान है..
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं..
हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी पूजते है..
तिरंगा है आन मेरी, तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी..
आओ देशभक्ति के गीत गाएं
वतन के इस इतिहास को यादगार बनाए
वीर जवानों को करें सलाम
देशभक्ति के इस जज्बे को दिल में जगाएं..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं..
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माता
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ..
अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है..
ये जमीन सबकी है ये आसमान सभी का है
प्यारा देश फले-फूले ये अरमान सभी का है
इस मिट्टी को सबने खून पसीने से सींचा है
किसी एक का नहीं ये हिंदुस्तान सभी का है..
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
दिल में जुनून
आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की जान निकल जाए
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ..
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और
हम चुप चाप देखते रहे..
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..
तीन रंगों का नहीं ये वस्त्र
ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय
यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ
ये हमारा हिंदुस्तान है..
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल
मेरी जान भी क़ुर्बान है
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
चड़ गये जो हंसकर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं..
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई..
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए
आजादी के परवानो का सम्मान करो..
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..
रात के अंधियारे में
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का
कारगिल की चोटियों पर
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का
धरती क्या आसमान में
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान..
Best Deshbhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी
विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिन्दोस्तानी है..
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं..
यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए वीर
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी..
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है..
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा जातिभेद का
हिन्दुस्तानी हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ..
यह भी पढ़े
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर दें यह आसान भाषण
- दिल में देशभक्ति जगाने वाले 7 फ़िल्मी डायलॉग
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
निष्कर्ष
दोस्तों इस पृष्ठ में हमने 100+ देशभक्ति शायरी (Best Deshbhakti Shayari in Hindi) प्रदर्शित की है, हमें पूरी उम्मीद है कि इस पृष्ठ में प्रदर्शित की गई देशभक्ति शायरी आपको अच्छी लगेगी. धन्यवाद.