बैंक में नौकरी पाने के टिप्स (Bank me naukari pane ke tips) बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमाए, बैंकिंग नौकरी के टिप्स.

Bank me naukari pane ke tips

बैंक में नौकरी पाने के टिप्स (Bank me naukari pane ke tips) इन हिंदी

बैंकिंग जॉब आज ज्यादातर युवाओं की पसंद है. कई छात्र बैंकिंग में करियर बनाने का सपना देखते होंगे. लेकिन आपको बता दें कि बैंकिंग में करियर बनाना इतना आसान नहीं है, इसकी वजह प्रतिस्पर्धा है. बैंकिंग युवाओं की पहली पसंद होने के वजह से इसमें बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है. अगर आप बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं या आप बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको बैंकिंग नौकरी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए, इसके साथ ही आपको बैंक में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.

 

बैंक में कई तरह के पद होते है (There is every kind of position in the bank)

बैंकिंग सेक्टर में चपराशी से लेकर क्लास 1 ऑफिसर के पद तक कई पद होते है. प्रत्येक पद के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है. आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार बैंक में नौकरी पा सकते हैं. क्लर्क, सुरक्षा कर्मचारी, चपराशी या सहायक इन नौकरियों को पाने के लिए आपको अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं है. यदि आप 12 वीं कक्षा पास हैं तो भी आप इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आप अकाउंटेंट, मैनेजर या ब्रांच हेड बनना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा, बैंक में कुछ विशेष पद भी हैं जिसके लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करना होता है.

 

बैंक का विभाजन (Division of bank)

वित्तीय लेनदेन के लिए बैंक को काफी सुरक्षित और मजबूत माना जाता है. यह एक अनुशासित संस्था है. जिसके माध्यम से लोग आर्थिक व्यवहार करने में सक्षम होते हैं. बैंक को तीन शाखाओं में विभाजित किया गया है. जो इस प्रकार है- 

  • सरकारी बैंक (Government bank)
  • अर्ध सरकारी बैंक (Semi government bank)
  • प्राइवेट बैंक (Private bank)

ये सभी बैंक हर साल लगभग हजारों रिक्तियां नियुक्त करते हैं. कार्यरत कर्मचारी भी हर साल सेवानिवृत्त होते हैं और हर साल कुछ बैंक नई शाखाएँ भी खोलते हैं. इसी कारण से बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों की संभावना बढ़ जाती है.

 

बैंक में नौकरी पाने के टिप्स (Tips to get a job in a bank) इन हिंदी

  • हमारी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि हम खुद को बैंक की नौकरी के लिए कैसे तैयार करे?
  • कई छात्र में इसी समस्या को सुलझाने में फेल हो जाते है और नौकरी पाने में नाकाम हो जाते है.
  • आपको बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस-पैटर्न की पूरी जानकारी होना जरूरी है.
  • आप इसके लिए पद से संबंधित पिछले परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है.
  • परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों की मदद से आप सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • बता दें कि बैंकिंग की तैयारी के लिए आपको “बैंक एग्जाम बुक्स” की मदद लेनी चाहिए.
  • यदि आप इसकी अधिक जानकारी चाहते है तो गूगल में “Bank exam book” लिखकर सर्च करे.
  • गूगल में सर्च करने पर, आपको बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए कई परीक्षा पुस्तकें मिलेंगी.
  • आप पदों के अनुसार “एग्जाम बुक” खरीद सकते है, जैसे क्लर्क एग्जाम बुक, पीओ एग्जाम बुक.
  • जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई ऑनलाइन स्टोर पर आपको ये एग्जाम बुक्स मिल जायेंगे.
  • आपको सभी परीक्षा पुस्तकें बैंक पद और पाठ्यक्रम के हिसाब से खरीदनी चाहिए.
  • यदि आपका मैथ्स आपका अच्छा नहीं है, तो आपको मैथ्स की ट्यूशन लगानी चाहिए.
  • बैंकिंग में मैथ्स का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है, परीक्षा में मैथ्स से कई सवाल पूछे जाते है.
  • अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है तो आप अपनी इंग्लिश मजबूत करने का प्रयास करे.
  • बैंकिंग नौकरियों एवं बैंकिंग परीक्षाओं में इंग्लिश का काफी महत्वपूर्ण रोल है.
  • बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरुरी है.
  • इसके लिए आप टैली, एकाउंटिंग जैसे कोर्स का अध्ययन कर सकते है.
  • बैंक की परीक्षा पास करने के लिए आपको बैंकिंग परीक्षाओं की परफेक्ट तैयारी करने की जरुरत है.
  • अगर आप परीक्षाओं की परफेक्ट तैयारी करते है तो यकीनन आपको बैंक में नौकरी मिल जायेगी.

 

बैंक कोचिंग क्लासेस (Bank Coaching Classes) लगा सकते है-

कई छात्र बैंकिंग की तैयारी के लिए बैंक कोचिंग क्लासेस ज्वाइन करते हैं, अगर आपके पास बजट है तो आप भी ज्वाइन कर सकते हैं. कोचिंग क्लास में आपको बैंक की नौकरी पाने के लिए क्या-क्या जरूरी है, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. पदों से संबंधित परीक्षाओं का अध्ययन कराया जाता है. आपको बैंक की नौकरी पाने के योग्य बनाया जाता है.

 

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बैंक नौकरी

बैंक में 10 वी पास के लिए नौकरी-

यदि आप 10 वीं पास है तो आप बैंक सुरक्षा कर्मचारी या सहायक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने की आवश्यकता होगी. तभी आपको यह नौकरी मिल सकती है.

 

बैंक में 12 वी पास के लिए नौकरी-

अगर आप 12 वीं कक्षा पास है, तो आप बैंक में क्लर्क, सहायक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंकिंग सेक्टर में सबसे अधिक क्लर्क के लिए ही भर्तियां होती है. आप वैकेंसी निकलने पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

 

ग्रेजुएट – पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बैंक में नौकरी-

यदि आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो आप बैंक में क्लर्क-कैशियर, हेड क्लर्क, पीओ, मैनेजर, इसके अलावा कई पदो के लिए पात्र हैं. इन पदों की वैकेंसी निकलने पर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

 

बैंक परीक्षा (Bank Exam)

बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको बैंकिंग परीक्षाओं से गुजरना होता है और बैंकिंग परीक्षा पास करने के लिए, आपको तीन चरणों से गुजरना होगा. जैसे- 

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

सबसे आपको पहले प्रारंभिक परीक्षा में पास होना होगा, आप इसे पास करते हैं, तों आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. जो छात्र मुख्य परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास हो जाते है उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और यहीं से योग्य उम्मीदवारों का चयन होता है.

 

कुछ जरुरी बातें (Some important things)

रोजाना अखबार जरूर पढ़ें, करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें, सामान्य ज्ञान की किताबें लगातार पढ़ते रहें. हमेशा सक्रिय रहें, इससे आपको आत्मविश्वास बनाने में मदद मिलेगी. इससे आपको अंतिम चयन यानी साक्षात्कार के दौरान मदद मिलेगी.

दोस्तों, समय हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. इसका सही उपयोग करना सबसे महत्वपूर्ण है. समय के साथ, हम अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं, तों दुनिया की मुश्किल चीजें भी आसान सी नजर आती है. समय को रोका या खरीदा नहीं जा सकता. यह हमें जीवन में निरंतर चलने की प्रेरणा देता है. आपको अपनी आयु सीमा को समायोजित करना होगा, अपनी योग्यता समझनी होगी और उसी के अनुसार अपना काम करना होगा.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने Bank me naukari pane ke tips इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: बैंक में नौकरी पाने के टिप्स (Bank me naukari pane ke tips) बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमाए, बैंकिंग नौकरी के टिप्स.

2 thoughts on “बैंक में नौकरी पाने के टिप्स | Bank me naukari pane ke tips इन हिंदी”
  1. Nirnjan Maurya says:

    Maine agriculture me degree ki hai, mere liye bank me achcha sa job bataye.

  2. आप बैंक में agriculture field officer की नौकरी प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *