Ab Aapke Mobile Ko Koi Chhu Bhi Nahi Payega, Apne Mobile Ko Chori Hone Se Bachaye, Ab Kisi Ki Himmat Nahi Hogi Ki Aapke Mobile Chhu De, Mobile Ko Chhute Hi Bajega Alarm.
आज हम इस आर्टिकल में एक Technology Tips के बारे में जानने वाले है। आज आर्टिकल का टॉपिक है – अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा, कोई चोर आपका मोबाइल चोरी करने की हिम्मत भी नहीं करेगा, मोबाइल को छूते ही बजेगा Alarm. अब किसी की हिम्मत नहीं होगी की कोई आपके मोबाइल को हाथ लगा दे, मोबाइल को चोरी होने से बचाए।
आज के दौर में हम कई बार देखते है, सुनते भी है कई सारे लोगों के मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाते है। कई बार तो मोबाइल हमारे बैग तथा पॉकेट से भी चोरी हो जाता है। महंगे- महंगे मोबाइल चोरी होना तथा उसमे सेव हमारा जरुरी डाटा भी चोरी होना हमारी परेशानी बढ़ा देता है। कई बार तो हमारे घर से भी मोबाइल चोरी हो जाता है। चोर हमारे घर से मोबाइल चुरा ले जाता है और हमें उसकी भनक तक नहीं लगती है।
मोबाइल चोरी होना हमारी परेशानी बढ़ाना होता है। क्योंकि उसमे SIM भी लगी होती है। सिम में बहुत सारे Contact Save होते है और मोबाइल में पर्सनल डाटा सेव भी होता है। ये बात तो अलग ही रही लेकिन अगर मोबाइल किसी गलत हाथ में लग गया तो हमें जेल भी जाना पड़ सकता है। अर्थात उस मोबाइल से यदि गलत काम किया गया तो हम मुसीबत में पड सकते है। क्योंकि वह मोबाइल हमारे नाम पर रेजिस्टर्ड रहता है। पोलिस को IMEI Number से हमारी सभी डिटेल्स मिल जाएगी और हमें जेल भी जाना पड़ सकता है।
अब आप जान ही गए होंगे की हमारा मोबाइल चोरी होना हमारे लिए कितनी मुसीबत बड़ा सकता है। इसलिए हम आज इस आर्टिकल में इस मुसीबत से दूर रहने का उपाय बताने जा रहे है। इस उपाय को आजमाने से किसी की हिम्मत नहीं होगी की कोई आपके मोबाइल हाथ लगा दे। तो चलिए अब आगे जानते है – मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाए।
किसी के बाप की हिम्मत नहीं होगी की आपका मोबाइल छू दे
➛ सबसे पहले Google Play Store से Don’t Touch My Phone यह एप्प डाउनलोड & इंस्टॉल करें। यह एप्प मात्र 2MB का है।
➛ अब इस एप्प को ओपन करें और उसमे निचे की ओर देखे Pin Off का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करें।
➛ जैसे ही Pin Off पे क्लिक करेंगे तो उसमे अपना कोई भी पिन दर्ज करना है उसके बाद ओके करना है। Example. 1234 आदि कोई भी।
➛ उसके बाद अगली विंडो में Activate ऑप्शन पे क्लिक करना है।