प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन, जाने क्या है योजना

प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन, ग्रेजुएट है तो आप भी हर महीने कमा सकते हैं 16 हजार, हर महीने 16 हजार रुपये कमाना चाहते है पूरा पढ़े ये लेख.

प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन

प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक का गठन सन 1806 में कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ के नाम से किया गया था. यह ब्रिटिश भारत का मुख्य बैंक हुआ करता था. समय के उपरांत सन 1944 में, इसे भारतीय स्टेट बैंक का नाम दिया गया. आज यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है.

क्या है योजना – What is the Scheme
भारतीय स्टेट बैंक “यूथ फ़ॉर इंडिया फ़ेलोशिप प्रोग्राम” के तहत, स्नातक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है. आपको अनुभवी NGO के साथ मिलकर गांवों में काम करने का अवसर दिया जा रहा है. गांव में लोगो को स्वछता, साक्षरता, गाँव के जीवन में बदलाव, गाँव के बच्चों में आत्मविश्वास जगाना आदि, काम आपको इस फेलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से करना होगा.

Fellowship Program Duration

फेलोशिप प्रोग्राम की अवधि – Fellowship Program Duration
एसबीआई फैलोशिप प्रोग्राम की प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम कुल 13 महीनो का है. आपको विशेष NGO के साथ गांव में जाकर गांव के लोगों को उनके जीवन के परिवर्तनों और विकास की जानकारी देनी होगी.

एसबीआई द्वारा मानधन – Monetization by SBI
इस फेलोशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले ग्रेजुएट युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर महीने 16000 रुपयों का मानधन तथा 13 महीनो की अप्रेंटिसशिप खत्म होने बाद 40000 का स्टेफन अलग से दिया जायेगा.

फेलोशिप प्रोग्राम में कैसे जुड़े – How to Join the Fellowship Program 

  • आपको भारतीय संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
  • आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आपके पास पहचान दस्तावेज पुरे होने चाहिए.
  • विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
  • आप फ्रेशर है तो भी चलेगा.
  • आपको फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा.
  • चुनावी प्रक्रिया SBI आपको ईमेल द्वारा सूचित करेगी.
  • आपका नाम आता है तो SBI आपको ऑफर लेटर भेजेगी.

एसबीआई फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य – Objectives of SBI Fellowship Program
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में क्रांति लाने और उनके जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से, SBI ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. ग्रामीण लोग अपना जीवन कैसे जीते हैं? यहां वे समझेंगे कि उनके दैनिक जीवन में और क्या सुधार किया जा सकता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को साक्षरता का ध्यान देना और उन्हें जीवन में सफल बनाने की भावना के साथ उनकी महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

Related keyword: प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन, ग्रेजुएट है तो आप भी हर महीने कमा सकते हैं 16 हजार, हर महीने 16 हजार रुपये कमाना चाहते है पूरा पढ़े ये लेख.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

1 thought on “प्रतिमाह 16000 रुपये कमाए इसके लिए जरूरी है ग्रेजुएशन, जाने क्या है योजना”

  1. Nice information bro..

Leave a Comment