लव सिन्हा, कुश सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के बारें मे जानियें कुछ रोचक और दिलचस्प बातें. जानिये सिन्हा परिवार की कुछ रोमांचित बातें जो आपने शायद कभी ना सुनी हो..

लव सिन्हा, कुश सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के बारें मे दिलचस्प बातें

कौन हैं, लव सिन्हा, कुश सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म जगत के सुपर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा जी के बेटे है, लव और कुश सिन्हा. सोनाक्षी सिन्हा को तो आप जानते ही होंगे यह शत्रुघ्न सिन्हा जी जी बेटी है. लव और कुश दोनों ही अधिकतर सोशल मीडिया मे छायें रहतेंं हैंं. सोनाक्षी सिन्हा भी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वे इस समय की बॉलीवूड सुपर स्टार है और वे काफी हिट फिल्में दे चुकी है. लव और कुश दोनों ही जुडवा है, इनमे से कुछ ही मिनट से लव कुश से बडा है.

लव, कुश, सोनाक्षी सिन्हा की विवाह संबंधी कुछ बातें

तीनों भाई बहनों मे सिर्फ कुश सिन्हा की शादी हो गयी है, लव सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक शादी नहीं की है.

फिल्मी करिअर

शत्रुघ्न सिन्हा जी के बारे में भी आप जानते ही होंगे. वह एक सुपरस्टार और राजनीतिज्ञ हैं. शत्रूगण सिन्हा जी ने अपने फिल्मी करिअर की सुरुआत काफी छोटे रोल से कि थी. धीरे धीरे उन्होनें फिल्मी दुनियाँ मे इतना नाम कमा लिया की आज उन्हें किसी परिचय कि जरुरत नही. उनकी धर्मपत्नी पूनम सिन्हाजी भी “मिस यंग इंडिया” रह चुकी है. उस समय वह एक सुपर मॉडल थीं और एक बेहतरीन अभिनेत्री भी थी.

बेटे लव सिन्हा ने भी फिल्म की है और उनकी बेटी सोनाक्षी को तो आप अच्छेंं से जानतेंं हैंं, उन्होंंने बॉलीवूड मे अपने कॅरिअर कि सुरुआत सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म दबंग से कि थी. इस फिल्म मे उनके अभिनय की काफी सराहना हुई और उन्होंने काफी सुर्खीया बटोरी थी.

पूनम सिन्हाजी के बारेंं मे विशेष बातें

  • पूनम सिन्हा जी का फ़िल्मी नाम ‘कोमल’ था.
  • वे 1968 मे मिस यंग इंडिया रह चुकी है.
  • पूनम जी ने काफी फिल्मे की है. जैसे- जिगरी दोस्त, आदमी और इन्सान, आग और दाग, सबक, सैतान, ड्रीम गर्ल, दिल दिवाना, मित्र माई फ्रेन्ड, जोधा अकबर.
  • प्रोड्यूसर के रूप में उन्होने प्रेम गीत और मेरा दिल दे के देखो, फिल्म की हैंं.
  • इनका जन्म 3 नवंबर 1949 को हैद्राबाद मे हुआ है.
  • 1980 मे वे शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ शादी के बंधन में मे बंध गई.

लव सिन्हा’ के बारेंं मेंं कुछ विशेष बातें

  • 5 जून 1983 को, लव सिन्हा का जन्म पटना में हुआ था.
  • इन्होंने फिल्म ‘सदियाँ’ मे मुख्य किरदार निभाया था, जो कि 2010 मे रिलिज हुई थी.
  • लव सिन्हा पलटण मूवी मे भी नजर आयेंं.

कुश सिन्हा’ के बारेंं मेंं कुछ विशेष बातें

  • लव और कुश दोनोंं जुडवा हैंं.
  • कुश एक्टिंग से दूर रहतेंं हैंं, फिलहाल ये फिल्म मेकिंग मे अपनी किस्मत आजमा रहेंं हैंं.
  • कुश सिन्हा, संजय लीला भंसाली की फिल्म साँँवरियाँँ, दबंग जैसी फिल्मेंं असिस्ट कर चुके हैंं.
  • 5 जून, 1983 को, कुश सिन्हा का जन्म पटना में हुआ था.
  • लंदन में रहने वाली तरूणा अग्रवाल से कुश की शादी हुई है.

जानतें है कुछ विशेष बातें ‘सोनाक्षी सिन्हा’ के बारेंं मेंं

  • सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को हुआ.
  • उन्होंने फ़िल्म दबंग (2010) से फ़िल्मों में पदार्पण किया.
  • फ़िल्मफ़ेयर मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार भी पा चुकी हैंं.
  • सोनाक्षी सिन्हा का कद 5 फिट 7 इंच हैंं.
  • लक्मे फैशन वीक 2008 और 2009, में मॉडिलंग रैंप पर भी नजर आई थी.
  • सोनाक्षी ने बहुत सी हिट फिल्में की हैं.

जानतें है कुछ विशेष बातें ‘शत्रूगण सिन्हा’ जी के बारेंं मेंं 

  • शत्रुघ्न सिन्हा जी परिवार में सबसे छोटे भाई हैंं.
  • शत्रुघ्न सिन्हा जी चार भाई हैंं. बडे भाई ‘राम’, दुसरे भाई ‘भरत’, तीसरे ‘लक्ष्मण’, और सबसे छोटे ‘शत्रूगण.
  • शत्रुघ्न सिन्हा जी का जन्म 15 जुलाई 1946 को हुआ है.
  • शत्रुघ्न सिन्हा जी की पहली फिल्म साजन थी जो 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म मेंं वे हवालदार की भूमिका मेंं नजर आये थेंं.
  • इन्होंंने राजेश खन्ना के खिलाफ एक उपचुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में प्रवेश किया था.
  • शत्रुघ्न सिन्हा जी ने बिहार के पटना साहिब से लोकसभा चुनाव जिता. यहाँँ उन्होंंने फिल्म अभिनेता शेखर सुमन को हराया था.
  • वह 13 वीं लोकसभा के वाजपेयी मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बने.
  • इन्होने स्वास्थ मंत्रालय और परिवार कल्याण विभाग भी संभाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *