‘16 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 16 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 16 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 16 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘16 March History in Hindi‘ यानी 16 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 16 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
16 मार्च का इतिहास (16 March History in Hindi)
आज से पहले 16 मार्च के दिन यानी 16 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
16 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 16 मार्च 1557 – बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया.
➡ 16 मार्च 1690 – फ्रांस के राजा लुईस चौदहवें ने आयरलैंड में सेना भेजी.
➡ 16 मार्च 1846 – अमृतसर समझौते के मुताबिक कश्मीर का आधिपत्य जम्मू के हिंदू राजा गुलाब सिंह के अधीन कर दिया गया.
➡ 16 मार्च 1846 – प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध के फलस्वरूप अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर.
➡ 16 मार्च 1867 – महान शल्य चिकित्सक जोसेफ लिस्टर की खोज एंटीसेप्टिक सर्जरी का प्रकाशन.
➡ 16 मार्च 1922 – इंग्लैंड ने मिस्र को मान्यता दी.
➡ 16 मार्च 1926 – रॉकेट्री का इतिहास: रॉबर्ट गोडडार्ड ऑबर्न, मैसाचुसेट्स में पहला तरल ईंधन वाला रॉकेट लॉन्च किया था.
➡ 16 मार्च 1939 – चेकोस्लोवाकिया पर जर्मनी ने कब्जा किया.
➡ 16 मार्च 1942 – V-2 रॉकेट लांच किया गया, लेकिन उसी दौरान वह ब्लास्ट हो गया.
➡ 16 मार्च 1959 – इराक और सोवियत संघ ने आर्थिक एवं तकनीक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
➡ 16 मार्च 1962 – एक फ्लाइंग टाइगर लाइन सुपर नक्षत्र पश्चिमी प्रशांत महासागर में गायब हो गया था.
➡ 16 मार्च 1966 – अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान “जेमिनी 8” लांच किया.
➡ 16 मार्च 1968 – वियतनाम युद्ध के समय अमेरिकी सेनाओं ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा.
➡ 16 मार्च 1976 – आठ सालों तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था.
➡ 16 मार्च 1978 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
➡ 16 मार्च 1978 – पूर्व इतालवी प्रधानमंत्री एल्डो मोरो का अपहरण कर लिया गया था.
➡ 16 मार्च 1982 – रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की.
➡ 16 मार्च 1988 – जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता चला. जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया.
➡ 16 मार्च 1989 – मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली.
➡ 16 मार्च 1995 – नासा अंतरिक्ष यात्री ‘नॉर्मन रूसी’ अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने.
➡ 16 मार्च 1998 – चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन अगले कार्यकाल के लिए पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित.
➡ 16 मार्च 2000 – पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने जावेद इकबाल को मौत की सजा सुनाई, जिसने 6 से 16 साल की उम्र के बच्चों के साथ दरिंदगी के बाद उनकी हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए उनके शवों को काट-काटकर तेजाब में डाला. अदालत ने जावेद को उसी तरह मारने का आदेश दिया था जैसे वह बच्चों को मारता था, लेकिन उसने सजा की तामील से पहले ही आत्महत्या कर ली.
➡ 16 मार्च 2003 – ग्रीन स्मिथ दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट कप्तान बने.
➡ 16 मार्च 2003 – राफ़ेल में अमेरिकी कार्यकर्ता राहेल कोररी की हत्या कर दी गई थी.
➡ 16 मार्च 2004 – रूस में नौ मंजिला इमारत में विस्फोट, 21 मरे.
➡ 16 मार्च 2005 – संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने सुपाचयी पानिचपकड़ी को अंकटाड का नया अध्यक्ष नामांकित किया.
➡ 16 मार्च 2006 – चुनाव के तीन महिने बाद ईराक की नयी संसद ने शपथ ग्रहण की.
➡ 16 मार्च 2007 – दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया.
➡ 16 मार्च 2008 – परवेज मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में सज़ा-ए-मौत पा चुके भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के डेथ वारंट पर दस्तखत किये.
➡ 16 मार्च 2008 – वेन जियावाओ को दुबारा चीन का प्रधानमंत्री चुना गया.
➡ 16 मार्च 2008 – मुद्रास्फीति विगत नौ महीने के उच्चतम स्तर 5.11 फ़ीसदी पर पहुँची.
➡ 16 मार्च 2009 – विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव सरत सब्बरवाल पाक में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त हुए.
➡ 16 मार्च 2009 – शिवालिक वर्ग के तीन स्टाल्थ फ्रिगेटो में अमेरिकी इंजनों को लगाने पर अमेरिकी प्रशासन ने रोक लगाई.
➡ 16 मार्च 2012 – भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
➡ 16 मार्च 2013 – पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुए बस दुर्घटना में लगभग 25 सैनिकों की जान गई.
➡ 16 मार्च 2014 – यूक्रेन छोड़कर रूस में शामिल होने के पक्ष में क्रीमिया के लोगों ने मतदान किया.
➡ 16 मार्च 2016 – नाइजीरिया के मैदुगुरी की एक मस्जिद पर हुए दो फिदायीन हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई.
➡ 16 मार्च 2016 – पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक बस में हुए धमाके में 15 लोग मारे गए और कई घायल हुए. बस पेशावर और उसके आसपास के इलाकों से कर्मचारियों को उनके दफ्तरों तक शहर में ले जा रही थी.
16 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 मार्च 1693 – इंदौर के होल्कर वंश का प्रवर्तक मल्हारराव होल्कर का जन्म.
➡ 16 मार्च 1901 – गांधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी पोट्टि श्रीरामुलु का जन्म.
➡ 16 मार्च 1906 – भारत के जाने-माने शिक्षाविद और हिन्दी साहित्यकार अम्बिका प्रसाद दिव्य का जन्म.
➡ 16 मार्च 1910 – इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म, इन्होंने भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए क्रिकेट खेला.
➡ 16 मार्च 1916 – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध खलनायक तथा फ़िल्म निर्माता दयाकिशन सप्रू का जन्म.
➡ 16 मार्च 1922 – अमेरिकी टेलीविजन पटकथा लेखक और नाटककार हार्डिंग लेमेयका जन्म.
➡ 16 मार्च 1938 – अली मानिकफ़ान का जन्म, भारतीय समुद्री शोधकर्ता, इकोलॉजिस्ट और शिपबिल्डर.
➡ 16 मार्च 1956 – तनुश्री शंकर का जन्म, भारतीय शास्त्रीय नर्तकी हैं.
➡ 16 मार्च 1958 – बिपिन रावत का जन्म, यह भारत के प्रथम ‘चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़’ थे.
16 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 मार्च 1947 – प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार अयोध्यासिंह उपाध्याय का निधन.
➡ 16 मार्च 1999 – फैंटम जैसे हास्य चरित्र के जनक लियोन ली फ़ाक का निधन.
➡ 16 मार्च 1955 – प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकारविजयानन्द त्रिपाठी का निधन.
यह भी पढ़े
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 16 मार्च का इतिहास, 16 मार्च विश्व का इतिहास, 16 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 16 मार्च, 16 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 March ka Itihas, 16 March history in hindi, 16 March historical events.