13 मार्च का इतिहास : 13 मार्च का दिनविशेष – आज से पहले 13 मार्च के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 13 मार्च को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
‘13 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 13 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 13 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 13 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘13 March History in Hindi‘ यानी 13 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 13 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
13 मार्च का इतिहास (13 March History in Hindi)
आज से पहले 13 मार्च के दिन यानी 13 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
13 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 13 मार्च 1759 – हेली के धूमकेतु की 27वीं परिक्रमा के पेरिलीशन पैसेज को लेख्यांकित किया गया.
➡ 13 मार्च 1772 – गॉटथोल्ड लेसिंग की “एमिलिया गैलोटी” का प्रीमियर ब्रॉन्स्विक में हुआ.
➡ 13 मार्च 1781 – खगोलशास्त्री विलियम हर्शेल ने अरूण अथवा यूरेनस ग्रह का पता लगाया.
➡ 13 मार्च 1808 – ईसाई सातवीं की मौत के बाद, फ्रेडरिक छठी डेनमार्क का राजा बना, अगले ही दिन डेनमार्क ने स्वीडन पर युद्ध की घोषणा की.
➡ 13 मार्च 1845 – जर्मन संगीतकार फेलिक्स मेंडेलसोहन के वायलिन कॉन्सर्टो, जो अब तक के सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक बार किए गए वायलिन संगीत कार्यक्रम में से एक था, पहली बार लीपज़िग में खेला गया था.
➡ 13 मार्च 1848 – प्रिंस क्लेमेन्स वॉन मेट्रर्टिच ने ऑस्ट्रिया साम्राज्य के राज्य चांसलर और विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा दिया.
➡ 13 मार्च 1878 – भारतीय भाषाओं के लिए देशी प्रेस अधिनियम (वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट) पारित किया.
➡ 13 मार्च 1878 – ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को अपने पहले गोल्फ मैच में हराया.
➡ 13 मार्च 1884 – स्व-घोषित महदी मुहम्मदअहमद के प्रति निष्ठावान महदीवादी युद्ध-बलों ने संयुक्त आंग्ल-मिस्र बल का बचाव करते हुए सूडान में 319-दिवसीय घेराबंदी शुरू की.
➡ 13 मार्च 1892 – बॉम्बे-तांसा वाटर वर्क्स को खोला गया.
➡ 13 मार्च 1897 – सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी.
➡ 13 मार्च 1920 – कप्प पुट्स ने वीमार गणराज्य सरकारफ्रॉम बर्लिन को कुछ समय के लिए हटा दिया.
➡ 13 मार्च 1921 – मंगोलिया ने चीन से स्वतंत्रता हासिल की थी.
➡ 13 मार्च 1940 – पंजाब के पूर्व गवर्नर माइकल ओ डायर को लंदन में उधम सिंह उर्फ मोहम्मद सिंह आजाद ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
➡ 13 मार्च 1944 – इटली और सोवियत संघ ने एक दूसरे के साथ राजनयिक संबंध दुबारा बहाल किए.
➡ 13 मार्च 1961 – ब्रिटेन की दो महिला और तीन पुरुष अधिकारियों पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था, कहा गया था कि वो देश के सुराग रूस भेज रहे थे.
➡ 13 मार्च 1961 – भूस्खलन से सोवियत संघ में 145 लोगों की मौत हुई.
➡ 13 मार्च 1963 – खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अर्जुन पुरस्कार की घोषणा की गई.
➡ 13 मार्च 1964 – तुर्की ने साइप्रस के खिलाफ हमले की धमकी दी थी.
➡ 13 मार्च 1986 निर्दोष मार्ग के अधिकार का दावा करते हुए, अमेरिकी युद्धपोतों यूएसएस यॉर्कटाउन और यूएसएस कैरन ने सोवियत युद्ध की तत्परता को भड़काते हुए काला सागर में सोवियत प्रादेशिक जल में प्रवेश किया.
➡ 13 मार्च 1988 – दुनिया की सबसे लंबी और गहरी सुरंग सीकन टनल, जापान के हाकोडेट और अओमोरी शहरों के बीच खोली गई.
➡ 13 मार्च 1992 – तुर्की में आये भूकंप से करीब 500 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए.
➡ 13 मार्च 1996 – स्कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें लगभग 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई.
➡ 13 मार्च 1996 – विश्व कप सेमीफाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया, क्योंकि दंगों ने रोक दिया था.
➡ 13 मार्च 1996 थॉमस हैमिल्टन ने 16 किंडरगार्टन, उनके शिक्षक और खुद को मार डाला.
➡ 13 मार्च 1996 – यूनाइटेड किंगडम के इतिहास में बच्चों पर हुए सबसे जानलेवा हमले में, स्कॉटलैंड के डनब्लेन में एक प्राथमिक स्कूल में एक हत्यारे ने सोलह बच्चों और एक शिक्षक की हत्या कर दी.
➡ 13 मार्च 1997 – ईन्डियन मिशनरीज ऑफ चैरिटी में मदर टेरेसा द्वारा नेता के रूप में सिस्टर निर्मला का चुना गया.
➡ 13 मार्च 1997 – भारत की मिशनरी ऑफ चैरिटी ने मदर टेरिसा के उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला का चयन किया अपने नए नेता के रूप में किया. खराब सेहत की वजह से मदर टेरिसा संगठन का नेतृत्व नहीं करना चाहती थीं. उनका निधन 5 सितंबर 1997 को हो गया था.
➡ 13 मार्च 1999 – शेख़ हमाज बिन ईसा अल ख़लीफ़ा बहरीन के नये शासक बने.
➡ 13 मार्च 2002 – राबर्ट मुगावे पुन: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
➡ 13 मार्च 2003 – इराक पर ब्रिटिश ने रखे प्रस्ताव को फ़्रांस ने नामंजूर किया.
➡ 13 मार्च 2008 – सैक्स स्कैण्डल में फंसे न्यूयार्क के गवर्नर एलिमट स्पित्जर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की.
➡ 13 मार्च 2008 – नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर सकुशल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा.
➡ 13 मार्च 2009 – सार्क साहित्योत्सव आगरा में शुरू हुआ.
➡ 13 मार्च 2011 – बिजली संयंत्र से परमाणु संदूषण के डर के कारण, 200,000 से अधिक लोगों को जापान से निकाला गया था.
➡ 13 मार्च 2011 – जापान के 9.0 भूकंप में 46,000 से अधिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं.
➡ 13 मार्च 2012 – बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप एक तेल टैंकर और एक नौका के बीच हुई टक्कर में लगभग 100 लोगों की जान गई.
➡ 13 मार्च 2012 – हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि लाल मांस से मृत्यु बढ़ जाती है और इसके अतिरिक्त नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव हैं.
➡ 13 मार्च 2012 – 25 साल का अलास्कन, डलास सीवे, इडिट्रॉड ट्रेल स्लेज डॉग रेस का सबसे कम उम्र का विजेता बन जाता है.
➡ 13 मार्च 2013 – यूरोपीय संसद अपने इतिहास में पहली बार किसी यूरोपीय संघ के बजट को खारिज करती है.
➡ 13 मार्च 2013 – कैथोलिक चर्च के 266 वें पोप के रूप में पोप फ्रांसिस का चयन किया गया.
➡ 13 मार्च 2014 – यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की कि ब्याज दरें स्थिर रहेंगी या मुद्रास्फीति में कमी आएगी.
➡ 13 मार्च 2016 – तुर्की के अंकारा में आत्मघाती बम विस्फोट में 37 लोगों की मौत.
➡ 13 मार्च 2018 – छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमलें में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवानों की मौत.
13 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 मार्च 1861 – चुनीलाल बसु का जन्म, यह भारत के एक रसायनज्ञ, विज्ञानसाधक, चिकित्सक और देशप्रेमी थे.
➡ 13 मार्च 1899 – आंध्र प्रदेश के राजनैतिक नेता बुर्गुला रामकृष्ण राव का जन्म.
➡ 13 मार्च 1971 – हिंदी के प्रसिद्ध कवि आत्मा रंजन का जन्म.
➡ 13 मार्च 1980 – युवा राजनेता और संजय गांधी के पुत्र वरुण गांधी का जन्म.
13 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 मार्च 1800 – एक मराठा राजनेता नाना फड़नवीस का निधन.
➡ 13 मार्च 1881 – रूसी शासक अलेक्जेंडर द्वितीय की हत्या.
➡ 13 मार्च 1940 – पंजाब के पूर्व गवर्नर माइकल ओ डायर को लंदन में उधम सिंह उर्फ मोहम्मद सिंह आजाद ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
➡ 13 मार्च 1996 – हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शफ़ी ईनामदार का निधन.
➡ 13 मार्च 2004 – भारत के प्रसिद्ध सितार वादक विलायत ख़ाँ का निधन.
यह भी पढ़े
People also search: 13 मार्च का इतिहास, 13 मार्च विश्व का इतिहास, 13 मार्च देश-दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 13 मार्च, 13 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 13 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 March ka Itihas, 13 March history in hindi, 13 March historical events.