10 मार्च का इतिहास : 10 मार्च का दिनविशेष – आज से पहले 10 मार्च के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 10 मार्च को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
‘10 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 10 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 10 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 10 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 10 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘10 March History in Hindi‘ यानी 10 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 10 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
10 मार्च का इतिहास (10 March History in Hindi)
आज से पहले 10 मार्च के दिन यानी 10 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
10 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 10 मार्च 1624 – इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
➡ 10 मार्च 1735 – रूस के नादिर शाह और पॉल प्रथम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और बाणजा से रूसी सैनिकों को वापस ले लिया गया.
➡ 10 मार्च 1801 – ग्रेट ब्रिटेन में पहली बार जनगणना की गई थी.
➡ 10 मार्च 1831 – फ्रेंच विदेशी सेना की स्थापना की गई थी.
➡ 10 मार्च 1847 – हवाई में पहले सिक्के की ढलाई की गई थी.
➡ 10 मार्च 1862 – ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने जांजीबार की आजादी को मान्यता दी थी.
➡ 10 मार्च 1876 – अमेरीकी अविष्कारक एलेग्ज़न्डर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन का अविष्कार किया और इसी दिन ग्राहम बेल और उनके सहयोगी वाटसन के बीच पहली सफल टेलीफोन बातचीत हुई.
➡ 10 मार्च 1893 – आइवरी कोस्ट फ्रेंच साम्राज्य का हिस्सा बना था.
➡ 10 मार्च 1906 – फ्रांस के एक कोयले की खान के विस्फोट में 1,060 लोग मारे गए.
➡ 10 मार्च 1922 – महात्मा गांधी राजद्रोह के मामले में गिरफ्तारी के बाद छह वर्ष के लिये जेल भेजे गये.
➡ 10 मार्च 1922 – चीन ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
➡ 10 मार्च 1929 – मिस्र की सरकार ने महिलाओं को तलाक के सीमित अधिकार दिए थे.
➡ 10 मार्च 1933 – एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के फौरन बाद दचाउ में पहला यातना शिविर खोला गया, जहां एक अनुमान के अनुसार 32,000 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कुछ बीमारी से मरे, तो कुछ कुपोषण से, तो कुछ ने शारीरिक यातनाओं के कारण दम तोड़ दिया था.
➡ 10 मार्च 1937 – जर्सी हवाई अड्डा चैनल द्वीप में खोला गया.
➡ 10 मार्च 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमरीकी युद्धक विमानों ने जापान की राजधानी टोकियो पर भीषण बमबारी की, जिसके कारण टोकियो के लगभग एक लाख नागरिक घायल हुए थे.
➡ 10 मार्च 1945 – जापान ने वियतनाम को स्वतंत्र देश घोषित किया.
➡ 10 मार्च 1946 – ब्राजील में हुए रेल हादसे में 1855 लोगों की मौत हो गई थी.
➡ 10 मार्च 1959 – तिब्बत की राजधानी ल्हासा में चीन की नीतियों के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था, हालांकि चीन एक दशक पहले अक्टूबर 1950 से ही तिब्बत को अपने कब्जे में लेना शुरू कर चुका था.
➡ 10 मार्च 1969 – मार्टिन लूथर किंग के हत्यारे जेम्स अर्ल रे को 99 साल की कैद की सजा सुनाई गयी थी.
➡ 10 मार्च 1973 – एटलांटिक महासागर के इलाके में स्थित बरमूदा में ब्रितानी गवर्नर और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
➡ 10 मार्च 1977 – नासा के कूपर एयरबोर्न वेधशाला का उपयोग करने वाले खगोलविदों ने एक अत्यधिक संशोधित जेट विमान में एक वेधशाला का उपयोग किया और यूरेनस के आसपास एक बेहोश ग्रहों की अंगूठी प्रणाली की खोज की.
➡ 10 मार्च 1985 – भारत ने बेंसन एंड हेजेस क्रिकेट विश्वकप जीता था.
➡ 10 मार्च 1998 – इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुहार्तो लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए.
➡ 10 मार्च 2002 – फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति यासर अराफात के आने-जाने पर लगा प्रतिबंध हटा, पाकिस्तान ने दक्षेस गृह मंत्रियों के सम्मेलन का प्रस्ताव रखा.
➡ 10 मार्च 2003 – उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था.
➡ 10 मार्च 2005 – हांगकांग के पहले मुख्य कार्यकारी, तुंग चे-ह्वा ने अपने त्यागपत्र के बाद व्यापक असंतोष के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की.
➡ 10 मार्च 2006 – पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग विस्फोट में 26 लोग मारे गये.
➡ 10 मार्च 2006 – नासा के मार्स रिकॉनिनेस ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह की परिक्रमा की.
➡ 10 मार्च 2007 – यूक्रेन के वैसिलीइवानचुक को हराकर विश्वनाथन आनन्द शतरंज में प्रथम स्थान पर पहुँचे.
➡ 10 मार्च 2008 – माणिक सरकार की अगुवाई में त्रिपुरा में पुन: लेफ़्ट फ़्रंट ने सत्ता संभाली. वरिष्ठ काँग्रेस नेता डी. डी. लपांग ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
➡ 10 मार्च 2010 – भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ.
10 मार्च 2012 – अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने उत्तरी मारियाना द्वीप समूह, वर्जिन द्वीप समूह, गुआम और व्योमिंग में कॉकस जीता.
➡ 10 मार्च 2017 – दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाय को संवैधानिक कोर्ट ने पद से हटा दिया था.
10 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 10 मार्च 1872 – भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के एक नेता मौलाना उबैदुल्लाह सिंधी का जन्म.
➡ 10 मार्च 1929 – भारत के कवि मंगेश केशव पडगांवकर का जन्म.
➡ 10 मार्च 1932 – अंतरिक्ष वैज्ञानिक और ‘इसरो’ के भूतपूर्व अध्यक्ष उडुपी रामचन्द्र राव का जन्म.
➡ 10 मार्च 1934 – भारत के जाने-माने समाज सुधारक लल्लन प्रसाद व्यास का जन्म.
➡ 10 मार्च 1945 – प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया का जन्म.
➡ 10 मार्च 1947 – कनाडा की महिला राजनीतिज्ञ किम कैम्पबेल का जन्म.
➡ 10 मार्च 1861 – कैनेडा की महिला कवित्री श्रीमती पोलिन जॉन्सन का जन्म हुआ, वे रेंड इंडियन जाति के उस गुट में जन्मी जिसे विवशत: अमरीका से कैनेडा पलायन करना पड़ा था.
➡ 10 मार्च 1970 – ‘जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेन्स’ के राजनीतिज्ञ और ‘अब्दुल्ला परिवार’ के वंशज उमर अब्दुल्ला का जन्म.
➡ 10 मार्च 1981 – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आयरन नेल आर्टिस्ट, पेटेंट धारक तथा आविष्कारक वाजिद ख़ान का जन्म.
10 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 10 मार्च 1897 – नारी शिक्षा की प्रणेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध कवयित्री सावित्री बाई फुले का निधन.
➡ 10 मार्च 2012 – फ्रांसीसी हास्य कलाकार और ‘ब्लूबेरी’ के निर्माता जीन जिराउद का 73 वर्ष की आयु में निधन.
यह भी पढ़े
People also search: 10 मार्च का इतिहास, 10 मार्च विश्व का इतिहास, 10 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 10 मार्च, 10 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 10 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 10 March ka Itihas, 10 March history in hindi, 10 March historical events.