1 मोबाइल में 5 व्हाईट्सएप कैसे चलाएं? 1 Mobile Me 2, 3, 4 Ya 5 Whatsapp Kaise Chalaye?  How to use multiple whatsapp in same phone? How to use 5 Whatsapp in 1 phone?

आज इस लेख में हम सीखते हैं कि, 1 मोबाइल में 2,3,4,5 व्हाट्सएप्प कैसे उपयोग करें, हम इस लेख में व्हाट्सएप की एक बेहतरीन ट्रिक्स से अवगत होंगे, जो बहुत लोगों को पसंद आएगा। व्हाट्सएप के ऐसे चौका देने वाले टिप्स के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

Ek mobile me 5 whatsapp

व्हाट्सएप्प का चौका देने वाला टिप्स (WhatsApp’s Wonderful Tips)

आज के दिनों में व्हाट्सएप्प से कोई अनजान नहीं है, लेकिन फिर भी व्हाट्सएप के कुछ ऐसे दिलचस्प टिप्स हैं, जिनके बारे में हमें अभी तक पता नहीं है। आप इस लेख को पढ़ रहे हैं इसका अर्थ आप भी जानना चाहते हैं, व्हाट्सएप की चौका देने वाले टिप्स के बारे में। लोग व्हाट्सएप्प के बहुत दीवाने हैं, सुबह से रात तक जाने कितने बार अपना व्हाट्सएप देखते है।
.
व्हाट्सएप की बढ़िया और मुफ्त सुविधाओं के कारण लोगों को व्हाट्सएप्प पसंद आया है, और इसीलिए व्हाट्सएप ने सबके दिल में अपनी जगह बना ली है। यह पहला एप्प है जिसने इंटरनेट पर सबसे तेजी से अपना वजूद स्थापित किया है।

 

5 व्हाट्सएप्प चलाये 1 फ़ोन में – 5 WhatsApp In 1 Mobile

दोस्तों हम यहाँ पर बताने जा रहे हैं 1 फोन में 5 व्हाट्सएप्प अकाउंट का उपयोग कैसे किया जाए, एक मोबाइल में 5 व्हाट्सएप चलाने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करे करें।

 

Note : ध्यान रहें सभी App / Apk / Zip की New version फाइल ही डाउनलोड करें, वर्ना हो सकता है कोई ऐप्प काम ना करे।

1. पहला व्हाट्सएप जिसे ऑफिसियल व्हाट्सएप कहते हैं, वो पहले से आपके मोबाइल में इंस्टॉल किया होगा , या फिर Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।

2. Whatsapp-New :- यह एक बढ़िया ऐप है जिससे ओफिसियल व्हाट्सएप से अधिक फीचर मौजूद हैं। इसे इनस्टॉल करें और इसपे अकाउंट बनाएं।

3. GB-whatsapp :- यह एक बढ़िया ऐप है जिससे ओफिसियल व्हाट्सएप से अधिक फीचर मौजूद हैं, इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन इसे इसकी Apk फाइल से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। इसे Apk फाइल से इनस्टॉल करें और इसपे अकाउंट बनाएं।

4. Disha app :- यह एक बढ़िया एप्प है, जिसमें व्हाट्सएप चाट कर सकते है। Disha app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको mcc-mnc कोड की आवश्यकता पड़ती है। mcc-mnc कोड यहां से देखे। भारत हर सिम ऑपरेटर के लिए कई अलग अलग कोड हैं। आप अपना सहि कोड आप एमसीसी-एमएनसी वेबसाइट को खोज सकते हैं।

5. OG-whatsapp Alternative :- यह एक शानदार व्हाट्सएप एप्प है, जिसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस ऐप को Zip फ़ाइल से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

इस तरह आप एक मोबाइल में 5 वॉट्सएप का उपयोग कर सकते हैं। हमने इस लेख में इन ऐप्स को इनस्टॉल कैसे करते है, इन पर अकाउंट कैसे बनाते है यह नहीं बताया, लेकिन आप अपना थोड़ा सा दिमाग का उपयोग करके इन एप्प्स को इनस्टॉल और इन पर अकाउंट बना सकते हैं।

 

उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आए तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करे, और इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी प्रश्न है तो वह हमें टिप्पणी कर सकता है, या फिर इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव है तो वह अपना बहुमूल्य सुझाव जरूर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *