बिना सॉफ्टवेर के पीडीऍफ़ कैसे बनाये?How to make pdf without software?
अगर आप जानना चाहते हैं कि बिना सॉफ्टवेयर के वर्ड, टेक्स्ट या किसी फाइल को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट किया जाता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको पीडीएफ फाइल क्या है, इसका उपयोग कैसे करें और पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी भी फाइल को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट किया जाता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
अगर मैं आपसे कहूं कि बिना किसी सॉफ्टवेयर के, चाहे वह वर्ड फाइल हो या टेक्स्ट फाइल, आप इसे अपने लैपटॉप या पीसी में सॉफ्टवेयर के बिना पीडीएफ में बदल सकते हैं। तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए किसी भी फाइल को पीडीएफ में कैसे बदलें, यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
पीडीऍफ़ फाइल क्या है? What is pdf file?
पीडीएफ एक फॉर्मेट फाइल है, पीडीएफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल है, जो आपकी फाइल को पोर्टेबल फाइल जैसे टेक्स्ट, फाइल, फोटो, वर्ड, डॉक्यूमेंट आदि को पढ़ने योग्य फाइल में बदल देता है। उसके बाद आप उस फाइल को इंटरनेट की मदद से कहीं भी भेज सकते हैं। और इसे पढ़ सकते हैं। लेकिन पीडीएफ फाइल को पढ़ने के लिए आपके पास (पीडीएफ रीडर) सॉफ्टवेयर होना बहुत जरूरी है. फिर आप फाइल को खोल सकते हैं.
Pdf फाइल का उपयोग: pdf flle access
आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल कंप्यूटर, इंटरनेट आदि में पीडीएफ फाइल खोल सकते हैं.
पीडीएफ फाइल को आप आसानी से खोल सकते हैं, इसके लिए सॉफ्टवेयर आता है Adobe pdfreader जो बिल्कुल फ्री है.
पीडीएफ फाइल का साइज बहुत छोटा होता है, यह आपकी फाइल को कंप्रेस कर देता है.
बिना सॉफ्टवेयर के पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये? How to create pdf file without software?
सबसे पहले आपको ms-word पर जाना है.
जिस फाइल को आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं, उसे ओपन विद एमएस वर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
आपको फाइल ऑप्शन पर क्लिक करना है, वहां आपको दो-तीन ऑप्शन मिलेंगे, आपको बस सेव ऐज पर क्लिक करना है। वहां आपको फाइल मिल जाएगी.
नाम के नीचे सेव ऐज टाइप पर क्लिक करके पीडीएफ वाले विकल्प पर क्लिक करें, आपके पास जो फाइल है वह पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगी.