बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड, नि: शुल्क उपलब्ध है, जरुरत के समय 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड, आपातकालीन स्थिति में मदद करेगा यह कार्ड.
बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड, नि: शुल्क उपलब्ध है
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है कि “कैसे आप जरुरत के समय में RuPay Card की सहायता से 10 लाख रूपए प्राप्त कर सकते है” तथा इस लेख में हम आपको इस कार्ड से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे है. इसलिए इस कार्ड से सबंधित पूरी जानकारी के लिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पड़े.
आपको बता दें कि इस कार्ड की मदत से आपको किसी भी समय आपके बुरे वक्त में 10 लाख रूपए तक प्राप्त हो सकते है. इस कार्ड की मदत से आप अपने बुरे वक्त को भी टाल सकते है. हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है. इस कार्ड को कहा और कौनसे बैंको में मान्यता प्राप्त है. इस कार्ड को आप देश में कहा इस्तेमाल कर सकते है. यह सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी.
रुपे (RuPay) कार्ड की जानकारी
इस कार्ड से सम्बंधित जानकारी में हम आपको बताना चाहते है कि, यह कार्ड दिखने में बिलकुल आपके एटीएम कार्ड की तरह ही होता है. लेकिन यह आपके एटीएम से ज्यादा और अलग अलग काम करता है. इस कार्ड से आप किसी भी स्वाइप मशीन से स्वाइप करके कैशलेस पैसे का भुगतान कर सकते है.
इस कार्ड में किसीकी फोटो नही होती यह केवल उसमे दिए गए चिप के द्वारा चलता है. इस चिप में आपके अकाउंट से सम्बंधित और आपकी सभी डिटेल्स होती है और जब आप इसे किसी एटीएम मशीन में स्वाइप करते है तब आपके सभी डिटेल्स के द्वारा आपके बैंक द्वारा क्रेडिट या डेबिट किया जाता है.
इस कार्ड का नाम उसके काम के अनुसार ही है. इसका नाम दो शब्दों को जोड़कर बनाया गया है. पहला है “Ru” इसका मतलब यह भारतीय करंसी रूपए से सम्बंधित है और दुसरा भुगतान क्रिया के नाम से जोड़ा गया है भुगतान को अंग्रेजी में Pay या Payment कहा जाता है. इस तरह Ru+Pay को मिलाकर इस कार्ड का नाम RuPay रखा गया है.
हम आपको बता दें कि यह कार्ड केवल क्रेडिट या डेबिट के लिए ही नही बल्कि अब यह आपके पहचान पत्र का भी काम करेगा. वर्ष 2014 के सरकार द्वारा शुरू की गई जन धन योजना के तहत इस कार्ड के माध्यम से भारत में लोगो को कैशलेस भुगतान करवाना है. साथ ही यह आपके आधार कार्ड की तरह आपकी पहचान का भी कार्य करेगा.
इस कार्ड की मदत से आपके परेशानी के वक्त आपके साथ हुए दुर्घटना की वजह से आपके परिवार को 10 लाख रूपए तक विमा मिलेगा. यह कार्ड (NPCI) नॅशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया है. इस कार्ड द्वारा भुगतान करने से आपको उसमे कैशबैक भी मिलता है. यह कार्ड केवल भारत में ही नही बल्कि आप इसका उपयोग विदेश में भी कर सकते है. इसके इस्तेमाल से आपको 5 से 10 प्रतिशत कैशबैक मिलता है.
रुपे (RuPay) कार्ड की कुछ ख़ास बाते
रूपे कार्ड की ख़ास बातों में हम आपको बता दें कि, यह कार्ड 5 प्रकार के होते है. जैसे- रुपे क्लासिक कार्ड, रुपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड, रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड, रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और रुपे क्रेडिट कार्ड. आप इन पाच कार्ड में से किसी भी एक कार्ड का चयन कर सकते है.
इस कार्ड का आप नियमित इस्तेमाल कर सकते है. जैसे- शॉपिंग के बाद पैसो के भुगतान के लिए इस कार्ड का उपयोग कर सकते है. इससे आप ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते है. इस कार्ड की ख़ास बात यह है कि आप बैंक बंद रहने के बाद भी इसका एटीएम की तरह इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते है.
इसके लाभ क्या है?
- हमने आपको शुरुवात में ही बताया था कि यह आपके लिए एक एटीएम की तरह काम करेगा. लेकिन यह कार्ड स्वदेशी होने के कारण इसके भुगतान के प्रक्रिया की फ़ीस कम लगेगी.
- इस कार्ड की मदत से आप किसी भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल में भुगतान कर सकते है.
- यह कार्ड देश के कई जगह पर लेनदेन प्रक्रिया के लिए लाभदायक है.
- इस कार्ड के माध्यम से भुगतान कि गई राशि में आपको 5 से 10 प्रतिशत कैशबैक मिलता है.
- इस कार्ड का लाभ आप विदेश में सिटी बैंक और HSBC बैंक में भी प्राप्त कर सकते है.
- इस कार्ड की मदत से आपको 2 लाख रूपए तक का विमा मिल सकता है.
- यदि आपके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इससे आपके परिवार को 10 लाख रूपए तक का विमा प्राप्त हो सकता है.
इस कार्ड की मदत से आपको बहुत सी सुविधा में छुट मिलती है. जैसे वीजा, ट्रेन टिकिट का भुगतान आप इस कार्ड से करते है आपको डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी कैशबैक का फायदा मिलता है.
रूपे कार्ड को प्राप्त कैसे करे?
इस कार्ड को प्राप्त करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको किसी भी बैंक में आवेदन करना होगा. लेकिन इसके लिए उस बैंक में आपका में अकाउंट होना चाहिये. या फिर आपको उसके लिए नया अकाउंट खोलना होगा. यदि आपके पास पुराना एटीएम है तो भी आप उसे बदलकर रूपे कार्ड प्राप्त कर सकते है. यह कार्ड देश के लगभग 150 से भी अधिक बैंक में शुरू है.
यह कार्ड खास छोटे गाव में रहने वाले व्यक्तियों के लिए है. इसलिए वे इस कार्ड को अपनी ग्रामीण बैंक द्वारा भी प्राप्त कर सकते है. साथ इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको बैंक द्वारा दिए गए लिए गए फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरना होगा. उसके बाद आप उसे अपने दस्तावेज के साथ सबमिट करना होगा. यह कार्ड आपको कुछ दिनों के पश्चात् मिल जायेगा.
रुपे कार्ड पात्रता और दस्तावेज
इस कार्ड कों पाने के लिए आपको कुछ ही दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. यदि आपका अकाउंट पहले से ही उस बैंक में है तो आपको केवल पहचान पत्र, बैंक पासबुक की झेरॉक्स और आपका पुराना एटीएम कार्ड देना होगा और यदि आप नया अकाउंट खोल रहे है तो यह कार्ड आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मिल जाएगा. इस कार्ड के लिए कुछ ही पात्रताए है. आपका किसी बैंक में बचत खाता चालू होना चाहिए. इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए नए और पुराने दोनों तरह के खाताधारक पात्र है.
रूपे कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
इस कार्ड के लिए आप किसी भी बैंक से आवेदन कर सकते है. कार्ड के आवेदन के लिए आप देश के 150 से भी ज्यादा बैंको में आवेदन कर सकते है. यदि आप इसके लिए आवेदन करते है तो यह कार्ड आपको कुछ दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगा.
दोस्तों इस लेख में हमने आपको रूपे कार्ड क्या तथा इससे आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है इसके बारे में हमने जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा. इसके अलावा इस लेख से सम्बंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Related keyword: बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड, नि: शुल्क उपलब्ध है, जरुरत के समय 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड, आपातकालीन स्थिति में मदद करेगा यह कार्ड.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड
- नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- यदि सस्ते में लोन चाहिए तों बनवाये यह कार्ड
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Leave a Reply